भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई न कोई सुविधाएं आम- आदमी को प्रदान करते रहते है. पिछले साल 2021 में देश के पांच राज्यों के 7287 गांवों में 4G नेटवर्क उपलब्ध करवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 6466 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी थी. अब खबर है कि नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को देश में 5G सेवा की शुरुआत करेंगे.
5G सेवा का उद्घाटन करेंगे पीएम
भारत में लंबे समय से 5G मोबाइल सेवा का इंतजार किया जा रहा था. पर अब इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर को होगी. इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. IMC का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. वहीं, 5G सर्विस को लेकर अमेरिका में एविएशन को लेकर चल रही शंकाओं को भी दूर कर दिया गया है. इस मामले पर अध्ययन के बाद दूरसंचार मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इसे लेकर देश में कोई समस्या नहीं होगी.
IMC की होगी शुरुआत
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) की शुरुआत होनी है, जिसमें 5G और इससे जुड़े क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले IMC के छठे संस्करण में टेलीकॉम दिग्गज- Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Bharti Enterprise के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी शामिल होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. संचार मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी. हालांकि बाद में NBM ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
अब होगा इंतजार जल्द खत्म
5G सेवा क्रांति साबित होगी. इसका इंतजार लोगों को वर्षों से था. होलोग्राम के जरिए दूर-दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं में बड़ा बदलाव देखा जा सकेगा, फिर चाहे वह दूर-दराज के क्षेत्रों में व्याख्यान हो या स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, या कोई आपात स्थिति, इसके माध्यम से संपर्क और सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सकता है.
सम्बंधित : – एलन मस्क की Starlink किस क्षेत्र में करती है काम ? जानिए Starlink कंपनी के बारे में
अधिक से अधिक कवरेज में होगी पहुंच
पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अश्विनी वैष्णव ने कहा, “5G यात्रा बहुत ही दिलचस्प होने वाली है. साथ ही उन्होंने बताया कई देशों को 40% से 50% कवरेज तक पहुंचने में कई साल लग गए, लेकिन हमारे पास समय के अंदर कार्य पूरा करने की योजना है. सरकार ने बहुत ही कम समय सीमा के तहत 80% कवरेज का लक्ष्य दिया है. कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हमारा देश अक्टूबर तक 5G सेवाओं के रोलआउट के लिए कमर कस रहा है. पहले चरण में योजना है कि देश के 13 बड़े शहरों में 5G सेवा शुरू की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लॉन्च होने के बाद सेवाओं को और बढ़ाए जाने की योजना है. हमें निश्चित रूप से बहुत कम समय में कम से कम 80% कवर करना चाहिए.
दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने साझा की जानकारी
दूरसंचार मंत्री वैष्णव ने भी पिछले महीने वैष्णव ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर 5G सेवाएं मिले. देश में चरणबद्ध तरीके से 5G सेवा शुरू होगी. अगस्त में केंद्रीय मंत्री ने स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी कर दूरसंचार कंपनियों को 5G सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा था. कहा था कि अक्टूबर में 5जी सेवा शुरू की जा सकती है. दूरसंचार मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी. टीएसपी से अनुरोध है कि 5G लॉन्च की तैयारी करें’.
सम्बंधित : – कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने?