भारत देश त्योहारों का देश माना जाता है. और कुछ त्योहार ऐसे हैं जिसे विशेष माना जाता है और उसमें देवी देवताओं का विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में मां दुर्गा का त्योहार नवरात्रि आने को है. चारों तरफ दुर्गा मां के आगमन की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरु है. नवरात्र में भगवती माता को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह के उपाय करते हैं. ऐसे आज हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि में कौन कौन से उपाय कर के मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं जिससे आपके घर में धन की वर्षा होगी.
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व
नवरात्र में दुर्गा माता की मूर्ति घरों में स्थापित की जाती है और पूरे नौ दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ लोग माता रानी की आराधना और से पूजा पाठ करते हैं. भगवती माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करते हैं. कई लोग पूरे नौ दिनों का व्रत करते हैं. कहा जाता है कि नवरात्र में लक्ष्मी मां की पूजा अर्चना करने से लक्ष्मी मां अपनी कृपा बनाए रखती है.
कई बार ऐसा होता है व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगती उसे ऐसा लगाए है कि मां लक्ष्मी रूठी हुई हैं मेहनत के बाद भी घर में धन की कमी रहती है.अगर चाहते हैं लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे तो नवरात्र के नौ दिन ऐसे उपाय करें ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाए.
सम्बंधित : – भूल कर भी इस दिन ना छूए तुलसी को नहीं तो घर में आएगी कंगाली
इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
1. नवरात्र के दिनों में दुर्गा मां के आगमन का दिन होता है ऐसे में सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए और नहाने के पानी में गंगा जल डालकर स्नान करना चाहिए .
2. सवेरे के समय सूर्य को जल दें जल में लाल फूल और लाल कुमकुम डालकर जल दें.
3 .सुबह के समय घर के मुख्य द्वार की अच्छे से सफाई करनी चाहिए कहा जाता है जिस घर में सवेरे के समय घर के द्वार की अच्छे से सफाई होती है वहीं लक्ष्मी मां वास करती हैं.
4. घर में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें जिन घर में सफाई रहती है वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और मां दुर्गा प्रसन्न रहती हैं
5. नवरात्रि के नौ दिनों तक घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं मां दुर्गा रंगोली से आकर्षित होती है.
6. नवरात्र के दिन से लेकर नवमी के बीच किसी भी दिन अपने घर के मुख्यद्वार पर माता लक्ष्मी के पद चिन्ह लगाएं. यह इस प्रकार से लगाना चाहिए कि बाहर से घर के अंदर की तरफ आगमन हो. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
7. अपने घर में लक्ष्मी माता को स्थाई रूप से रखने के लिए नवरात्रि के दौरान प्रति दिन पान के पत्ते में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें.
सम्बंधित : – व्रत में सोना चाहिए या नहीं ?
8. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नवरात्रि में पूजा के दौरान शंख अवश्य रखें. शंख की उत्पत्ति समुद्र से हुई है, इसलिए शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है. शंख का पूजा में उपयोग करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
9. सुबह शाम नित्य माँ के भजन हर्ष और उल्लास के साथ करने चाहिए और साथ ही साथ नित्य माँ का ध्यान मन में करते रहना चाहिए
इस तरह के उपायों से आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. अपनी श्रद्धा और भक्ति से नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक माता रानी की सेवा कर खुशियों से अपनी झोली भर सकते हैं.