किसी भी आपातकालीन स्थिति में बेहद जरूरी समय में लोग बैंक से लोन लेते हैं. आजकल के समय में ये सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. लेकिन अगर आपकी क्रेडिट स्कोर नीचे गिर गया आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो गई तो आपको भविष्य में किसी भी बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो जाता है. इस आर्टिकल से आप जानेंगे अपने गिरते हुए क्रेडिट स्कोर को आप ठीक कैसे कर सकते हैं.
जैसा की ये सभी जानते हैं की अगर खराब क्रेडिट स्कोर होगा तो बैंक आपको लोन नहीं देगी. जब भी कभी आप होम लोन , कार लोन या फिर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे बैंक आपके खराब क्रेडिट स्कोर का हवाला देते हुए आप का लोन रद्द कर देगी. इसके लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर हमेशा सही रहे नहीं तो इमरजेंसी में आपको कोई भी बैंक लोन नहीं देगा. जरूरी है की आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें. बैंक आपको आपका क्रेडिट स्कोर कभी नहीं बताता.
क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण
अगर आपने बैंक से लोन ले रखा है और टाइम पर पेमेंट नहीं दे पा रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिरेगा. और कितने समय में और टाइम पीरियड में कितनी जिमेद्दारी से आप अपना लोन और EMI की पेमेंट कर रहे हैं. कभी कभी लोन लेने के बाद कुछ लोग किसी वजह से महीने की किस्त नहीं चुका पाते उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है और आगे चलकर बैंक लोन नहीं देती है. किस्तों में डिफॉल्ट करने और देरी करने से क्रेडिट स्कोर नीचे की तरफ चला जाता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिमिट को आधे से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आप के क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. आप अपनी सैलरी का कितना प्रतिशत सिर्फ किस्त भरने में जा रहा है इसका असर भी क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.
सम्बंधित : – सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
समय पर करें भुगतान
दरअसल क्रेडिट स्कोर कब कब बैंक से कर्ज लिया है दर्शाता है. वर्तमान में आपके ऊपर कितने का लोन है. आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड है. और समय पर EMI की भुगतान कितनी जिम्मेदारी से करते है . समय पर कर्ज का भुगतान करना आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाता है.
क्रेडिट स्कोर गिरने पर क्या करे
अगर आपका क्रेडिट स्कोर गिर गया है तो सबसे पहले अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें. यह आपके फाइनेंस हिस्ट्री और एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद करता है. क्रेडिट कार्ड की लिस्ट जांच करना जरूरी है. कई बार क्रेडिट स्कोर गिरने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आप ने अपने क्रेडिट स्कोर गिरने की वजहों को पकड़ लिया तो आप अपना क्रेडिट स्कोर को मेंटेन कर सकेंगे.
कैसे क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाएं
क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प होता है. जिसमें आप अपना सोना गिरवी रख कर वैल्यू के हिसाब से बैंक से लोन ले सकते हैं. गोल्ड लोन पर लिए कर्ज के किस्तों का समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ता है. भुगतान में डिफॉल्ट करने से क्रेडिट स्कोर में तेजी से गिरावट आती है. सिविल रिपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर आप रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. अपना क्रेडिट स्कोर ठीक करने के लिए. इसके लिए सिविल आप से कोई चार्ज नहीं लेता. लेकिन अगर आप ने किसी बैंक से लोन लिया है और किसी वजह से चुका नहीं पाए तो जब कभी भी आप के पास पैसा आए तो बैंक में जाकर आप पूरा भुगतान कर दें इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाएगा. अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट पर ध्यान रखना जरूरी है.