Bank PO का फुल फॉर्म प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) होता है, यह पद बैंक के Junior Manager या Assistant Manager की प्रकार ही होता है, बैंक पीओ का पद बैंकिंग क्षेत्र के ऑफिसर कैडर के पदों के अंतर्गत आता है, बैंक पीओ का पद एक ऐसा पद होता है, जहां अभ्यार्थी को देश के प्रमुख बैंकों में अधिकारियों के रूप में भर्ती किया जाता है. बैंक के सभी पदों में यह पद अत्यधिक प्रतिष्ठित पद होता है, जिसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है.
Bank PO फुल फॉर्म
बैंक PO का फुल फॉर्म “PROBATIONARY OFFICER” होता है, जिसे हिंदी में “प्रमाणीकरण अधिकारी” कहा जाता है.
Bank PO कैसे बने?
Bank PO के पद को प्राप्त करने के लिए या सरल भाषा में कहें, तो बैंक पीओ बनने के लिए आपको अपना ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंकों के साथ पूरा करना होता है, इसके लिए यह आवश्यक नहीं होता है, कि आपने ग्रेजुएशन (स्नातक) किसी स्ट्रीम से किया है, स्नातक की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ही आप बैंक पीओ के पद के लिए आवेदन कर सकते है. बैंक पीओ के लिए परीक्षा का आयोजन सामान्य तौर पर तीन चरणों में किया जाता है, जिसमें पहले दो चरण में लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) होती है, और तीसरे चरण में साक्षात्कार की परीक्षा होती है. जो कैंडिडेट पहले दो राउंड को पास कर लेता है, उन्हें ही साक्षात्कार या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जब कैंडिडेट इन तीनों राउंड को क्वालीफाई कर लेते है, फिर उनकी परफॉरमेंस के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. जिन कैंडिडेट का नाम इस मेरिट लिस्ट में होता है, उनका ही चयन बैंक पीओ के पद के लिए किया जाता है.
सम्बंधित : – रॉ एजेंट कैसे बनते हैं? रॉ एजेंट बनने के लिए किन किन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है
Bank PO बनने के लिए योग्यता
बैंक में PO की पोस्ट के खातिर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए, जो नीचे निम्नलिखित रुप में दी गई है:-
- बैंक PO परीक्षा के खातिर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% स्नातक से उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है.
- बैंक पीओ बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होती है, हालांकि SC/ST वर्ग के अभ्यार्थियों को 5 वर्ष और OBC वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष की छूट दी जाती है.
- बैंक पीओ की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी निर्धारित है, तथा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट भी Bank PO की परीक्षा दे सकते है.
Bank PO की तैयारी कैसे करें?
अब हम आपको बैंक पीओ की तैयारी करने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिन्हें करने से आपको बैंक पीओ की परीक्षा देने में सरलता होगी, वह तरीके नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
- अगर आप बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि Bank PO Exam का पैटर्न कैसा होता है.
- बैंक पीओ की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपना एक निर्धारित टाइम टेबल बनाना होगा, और उसी के अनुसार पढ़ाई करनी होगी.
- प्रत्येक महीने खुद से एक बार अपना टेस्ट ले, और उसमें देखे कि आपसे क्या बन रहा है, और क्या नहीं बन रहा.
- जो विषय कमजोर है, उस पर ज्यादा ध्यान दें.
- प्रतिदिन अखबार और मैगजीन पढ़ें और सुने इससे आपको कर्रेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी मिलेगी.
- बैंक पीओ के पुराने पेपर को हल करें, इससे आपको पेपर हल करने का अनुभव होगा.
- अगर आप चाहे तो किसी अच्छे कोचिंग सेंटर या ऑनलाइन कोचिंग को भी ज्वाइन कर सकते हैं.
Bank PO की सैलरी कितनी होती है?
बैंक पीओ के पद की न्यूनतम वेतन 23700 रुपये से लेकर अधिकतम 40000 रुपए तक होती है, इसके अतिरिक्त उन्हें, चिकित्सा व्यय, घर का किराया, यात्रा आदि के लिए भत्ते भी प्राप्त कराए जाते हैं.
सम्बंधित : – PCS Kya Hota Hai और पीसीएस अधिकारी कैसे बने?
Bank PO के कार्य
Bank PO का कार्य अत्यंत ही प्रभावशाली होते हैं, Bank PO की भूमिका बैंक में सबसे सर्वश्रेष्ठ पदों में होती है, बैंक पीओ के कार्य के बारे में नीचे निम्नलिखित में बताया गया है:-
- बैंक पीओ का मुख्य कार्य ग्राहकों को ऋण प्रदान करना होता है, ऋण प्रदान करने के लिए जितने भी आवश्यक कागज और दस्तावेज होते हैं, उसकी जांच करके बैंक पीओ द्वारा हि ऋण दिया जाता है.
- Bank PO का मुख्य कार्य अन्य क्षेत्रों की जानकारी को भी रखना होता है, जैसे- Loan, Marketing, Accounting, Finance आदि.
- ग्राहकों को उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखना Bank PO का ही कार्य होता है, जैसे- ATM Card, Check Book, Passbook तथा ग्राहकों की समस्याओं, नकद लेन-देन के मामले आदि.