नरेन्द्र मोदी भारत देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मोदी नाम की गूंज है. जी हां अमेरिका की एक एजेंसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया है. अमेरिकी एजेंसी मॉर्निग कंसल्ट के हिसाब से पीएम मोदी को 55 अप्रूवल रेटिंग मिली है जो उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनाती है. इससे तो आप समझ ही गए होंगे कि सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मोदी के नाम का डंका बज रहा है.
दो दशक से राजनीति में कार्यरत
पिछले दो दशक से पीएम मोदी राजनीति में अपना परचम लहरा रहें हैं. पहले गुजरात के मुख्यमंत्री बनकर गुजरात को उन बुलंदियों पर पहुंचाया जहां तक राज्य को पहुंचाना शायद किसी और के बस की बात नहीं थी. उसके बाद साल 2014 में देश के प्रधानमंत्री के पद काबिज हुए. और उसके बाद लगातार अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर अपनी पार्टि को उन जगहों पर भी जीत हासिल कराई जहां पर सालों से बीजेपी जीत हासिल करने के सपने देखा करती थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी के कई सपने हकीकत में बदलते चले गए. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि पीएम मोदी में ऐसी क्या खूबियां है, ऐसी क्या खासियत हैं जो उन्हें सबसे अलग और एक लोकप्रिय नेता बनाती है.
एक चाय वाले से कैसे बन गए दुनिया के लोकप्रिय नेता
किसी ने कभी कल्पना भी नहीं कि होगी कि ट्रेन के डिब्बे में एक चाय बेचने वाला लड़का एक दिन भारत देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा. और करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करेगा. देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के ताकतवर और प्रभावशाली लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. एक दिन अपने साथ साथ देश का भी गौरव बढ़ाएगा.
बिना रुके आगे बढ़ते गए
इस राह में नरेंद्र दामोदरदास मोदी के कदम इस कदर बढ़ते गए कि अब थमने का नाम नहीं लेते. एक बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री तक गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक का सफर इस बहादुरी और दृढ़ निश्चय के साथ तय किया की आज चारों तरफ बस मोदी मंत्र ही सुनाई देता है. उनके इस सफर में हजारों बाधाएं आई, लेकिन उनके कदम कभी नहीं लड़खड़ाए, विरोधियों की परवाह ना करते हुए देश को लेकर आगे बढ़ते रहे.
आखिर मोदी के पास ऐसा क्या मंत्र है कि जब वे बोलते हैं तो पूरा देश उन्हें मंत्रमुग्ध होकर सुनता है. चलिए आप को बताते हैं नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनाने वाली कुछ खूबियों के बारे में ..
संवाद करने का हुनर
सबसे पहली खासियत पीएम मोदी की संवाद कौशल है. मोदी देश को एक साथ और कोने कोने से जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर बात करते हैं. लोगों से जुड़ी हुई बाते करते हैं उनके संवाद ऐसे होते हैं कि सुनने वाली जनता को अपनापन लगता है. उन्हें लगता है उनके बीच का कोई भाषण दे रहा है. इतना ही नहीं देश के बच्चों से वे अलग तरीके से बात करते हैं और बच्चे बड़े ध्यान से उनकी बातें सुनते हैं. मोदी के बात करने के तरीकों पर देश के ही लोग नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले लोग भी कायल हैं. और यही वजह है की दुनिया के तमाम नेता मोदी से दोस्ती करना चाहते हैं.
बिना छुट्टी लिए 20 साल से देश के प्रति कार्यरत
आपको बता दें पीएम मोदी 20 सालों से बिना छुट्टी लिए दिन में 18 घंटे काम करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अपने कार्य के प्रति लगन उन्हें लोकप्रिय बनाती है.
कठोर निर्णय
पीएम नरेंद्र मोदी देश के हित में कठोर से कठोर फैसले बड़ी तत्परता से लेते हैं . और कड़े फैसले लेने की क्षमता मोदी को वर्ल्ड लीडर बनाती है. मोदी ने ऐसे कई कड़े फैसले लिए जिसे शायद लोग असंभव समझते थें. जोखिम भरे फैसले बड़ी निडरता से लेते हैं. जैसे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने जैसा बड़ा फैसला. तीन तलाक जैसी कुरीति के खिलाफ कानून लाना. आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले.
साहस से भरपूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते नहीं जो सोचते हैं वो करके दिखाते हैं. बड़ी ही बहादुरी से सारे फैसले लेते हैं, तभी तो कोरोना जैसी महामारी में साहस के साथ देश के साथ खड़े रहे. बिना आर्थिक हानि सोचे देशवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन जैसा बड़ा फैसला करना आसान काम नहीं था. ऐसे कई साहसी फैसले लिए हैं जिसने इतिहास रच दिया. देश के दुश्मनों को घर में घुस कर मारने की बात तो सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते है.
ऊर्जा से भरपूर
मोदी हर वक्त ऊर्जा से भरपूर होते हैं, वे रोजाना सुबह उठकर योगा करते हैं. और इससे मिलने वाली ऊर्जा उनके चेहरे पर साफ झलकती है. 72 साल की उम्र में वे दिन रात काम करते हैं और उनके चेहरे पर कभी थकावट नजर नहीं आती.
सही समय पर सही योजना बनाने की क्षमता
मोदी सही समय पर सही योजना बनाते है और खुद उसपर निगरानी रखते हैं. और योजना से जुड़ी छोटी सी छोटी जानकारी का ख्याल रहते हैं. यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए बनाई गई ऑपरेशन गंगा एक सफल योजना साबित हुई. और सारे भारतीय छात्र सही सलामत देश लाए गए.
किसी के सामने झुकते नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी बिना रुके और झुके आगे बढ़ते हैं. जब बात देश की भलाई की हो तो उनके सामने बड़े से बड़ा ताकतवर देश चाहे वो अमेरिका हो या चीन हो वे किसी के सामने झुकते नहीं. वक्त पढ़ने पर मुहतोड़ जवाब देना पीएम मोदी बखूबी जानते हैं.
राजनीति गणित में माहिर
प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक गणित में महारत हासिल है. उन्हें अच्छे से पता है चुनाव में विजय हासिल कैसे करना है. देश की जानता को कैसे प्रभावित करना है. और इन्हीं मोदी मंत्र से आज बीजेपी पार्टी अधिकतर जगहों पर सत्ता पर काबिज है.
पीएम मोदी की यही वे खूबियां है जो आज उन्हें एक सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के तौर पर उभार कर लाई है. और इन्हीं खूबियों के चलते आज पूरी दुनिया में सिर्फ मोदी नाम का परचम लहराता है.