होमबिजनेसक्या बिक जाएगी बिसलेरी...

क्या बिक जाएगी बिसलेरी कंपनी, जानिए बिसलेरी की बिसलेरी वॉटर ब्रैंड बनने तक की कहानी

जब भी हम बोतल बंद पानी की बात करते हैं तो बिसलेरी की बोतल ही हमारे आंखों के सामने आती है. भारत में सबसे अधिक बोतल बंद पानी में बिसलेरी ब्रैंड ही बिकता है. लेकिन क्या आप को पता है सबसे लोकप्रिय पैकेज्ड वाटर कंपनी बेसलरी बिकने वाली है.

क्या बिक जायेगी बिसलेरी कंपनी

बता दें टाटा ग्रुप ने इंडिया की सबसे बड़ी बोतल बंद पानी की कंपनी बिसलेरी इंटरनेशन में हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दिया है. खबरों की मानें तो कंपनी के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है की टाटा ग्रुप ने हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए बिसलेरी को ऑफर दिया है. अगर ऐसा होता है तो अन्य क्षेत्रों के साथ साथ टाटा ग्रुप को पैकेज्ड वाटर के कारोबार में पैर जमाने का मौका मिलेगा. और अगर इन खबरों पर गौर करें तो आने वाले समय में बिसलेरी कंपनी की हिस्सेदारी शायद टाटा ग्रुप के पास हो.

पारले कंपनी के मालिक रमेश चौहान ने साल 1993 में थम्स अप, लिम्का और गोल्ड स्पॉट जैसे नामी कोल्ड ड्रिंक ब्रांडों को कोका-कोला को लगभग 60 मिलियन डॉलर में बेचा था. थम्स अप देश का सबसे अधिक बिकने वाला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड बना हुआ है. खबरों की मानें, तो बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की उत्तराधिकारी योजना कंपनी में हिस्सेदारी कम करने की वजह है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. चौहान पहले ही कर चुके हैं कि अगर वह बिसलेरी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला करते हैं, तो वो किसी भारतीय को ही इस ब्रांड को आगे ले जाने के लिए चुनेंगे.

बिसलेरी का इतिहास

आज हम बताएंगे बिसलेरी की कहानी कि कैसे पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए कैसे भारतीय बाजार पर पर बिसेलरी ने अपना कब्जा जमाए रखा है. दरअसल बिसलेरी की शुरुआत होती है भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से. बता दें भले ही मुंबई में बिसलेरी का पहला वाटर प्लांट देसी हो, लेकिन बिसलेरी नाम और कंपनी विदेशी थी. आप को जानकर हैरानी होगी ये कंपनी पानी नहीं बल्कि मलेरिया की दवा बनाती थी और बिसलेरी कंपनी के फाउंडर थें एक इटालियन बिजनेस मैन Felice Bisleri, बिसलेरी के एक फैमिली डॉक्टर हुआ करते थें डॉक्टर रॉसी वे पेशे से डॉक्टर भले थें लेकिन, उनकी सोच एक बिजनेस मैन की तरह थी. साल 1921 में जब Felice Bisleri की मृत्यु हो गई तो बिसलेरी कंपनी को नए मालिक के रूप में मिले डॉक्टर रॉसी.

सम्बंधित : – सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

पानी बेचने का आइडिया कैसे आया

जब डॉक्टर रॉसी ने बिसलेरी कंपनी की कमान संभाली तो उनके दिमाग में पानी बेचने का आइडिया आया, उन्हें इस बात का आभास हो गया था कि एक दिन पानी बिकेगा. लेकिन ये काम काफी मुश्किल था. फिर उन्हें साथ मिला भारतीय मूल के वकील खुशरू संतूक का. उस समय भारत आजाद हुआ था ऐसे में पानी बेचने के आइडिया को लोग किसी पागलपन से कम नहीं समझते थें, देश आजाद हुआ था गरीबी थी लोग मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते थें ऐसे में एक रुपए का पानी का बोतल कौन खरीदता. लेकिन रॉसी अपनी आइडिया पर कायम रहें उन्हें इस बिजनेस का भविष्य बहुत उज्वल नजर आ रहा था. 1965 में वकील खुशरू संतुक की मदद से रॉसी ने मुंबई के ठाणे इलाके में एक बिसलेरी वॉटर प्लांट डाला. खुसरू के द्वारा वॉटर प्लांट बनाने पर लोगों ने उन्हें भी बेवकूफ और पागल समझा, लेकिन बिसलेरी के मालिक ने दूर की सोच रखी थी. दरअसल उस समय मुंबई में पीने का पानी काफी खराब क्वॉलिटी का मिलता था. ऐसे में गरीब और आम इंसान तो ये पानी जैसे तैसे पी लेता था. लेकिन अमीर लोग इस पानी को नहीं पचा पाते थें ऐसे में बिसलेरी का पानी उनके लिए किसी अमृत से कम नहीं था. अब बिसलेरी भारतीय बाजार में बिसलेरी सोडा और पानी लेकर उतर चुकी थी. शुरुआत में ये पानी सिर्फ अमीरों के पहुंच तक ही सीमित था. आम लोग सिर्फ सोडा को पसंद कर रहे थें.

सम्बंधित : – एक लाख रुपए के निवेश पर मिला 33 लाख रिटर्न जानिए कहां से मिला निवेशकों को इतना मुनाफा

कैसे आम लोगों में पहुंचा बिसलेरी

मुंबई में बिसलेरी का प्लांट डालने वाले खुसरु को अब इस पानी के बिजनेस में सफलता नजर नहीं आ रही थी वो इसे बंद करना चाहते थें, लेकिन पारले जी के मालिक रमेश चौहान को इस बिजनेस का एक अच्छा भविष्य नजर आया और उस वक्त उन्होंने 4 लाख में बिसलेरी कंपनी को खरीदा लिया और काफी रिसर्च के बाद पारले कंपनी ने देश के कोने कोने में बिसलेरी को पहुंचा दिया. आज पानी बेचकर कंपनी कितना कमाती है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. एक रुपए में बिकने वाली बोतल अब 20 रूपये में बिकती है. जिस आइडिया को लोगों ने पागलपन कहा था आज वही आइडिया भारत के आधे से ज्यादा मार्केट पर कब्जा जमाए हुए है. और आज पारले का बोतल बंद पानी बिसलेरी भारत का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन गया. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने बिसलेरी में अपनी हिस्सेदारी किसे देने के लिए चुना है.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जब भी हम बोतल बंद पानी की बात करते हैं तो बिसलेरी की बोतल ही हमारे आंखों के सामने आती है. भारत में सबसे अधिक बोतल बंद पानी में बिसलेरी ब्रैंड ही बिकता है. लेकिन क्या आप को पता है सबसे लोकप्रिय पैकेज्ड वाटर कंपनी बेसलरी बिकने वाली है.

क्या बिक जायेगी बिसलेरी कंपनी

बता दें टाटा ग्रुप ने इंडिया की सबसे बड़ी बोतल बंद पानी की कंपनी बिसलेरी इंटरनेशन में हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दिया है. खबरों की मानें तो कंपनी के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है की टाटा ग्रुप ने हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए बिसलेरी को ऑफर दिया है. अगर ऐसा होता है तो अन्य क्षेत्रों के साथ साथ टाटा ग्रुप को पैकेज्ड वाटर के कारोबार में पैर जमाने का मौका मिलेगा. और अगर इन खबरों पर गौर करें तो आने वाले समय में बिसलेरी कंपनी की हिस्सेदारी शायद टाटा ग्रुप के पास हो.

पारले कंपनी के मालिक रमेश चौहान ने साल 1993 में थम्स अप, लिम्का और गोल्ड स्पॉट जैसे नामी कोल्ड ड्रिंक ब्रांडों को कोका-कोला को लगभग 60 मिलियन डॉलर में बेचा था. थम्स अप देश का सबसे अधिक बिकने वाला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड बना हुआ है. खबरों की मानें, तो बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की उत्तराधिकारी योजना कंपनी में हिस्सेदारी कम करने की वजह है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. चौहान पहले ही कर चुके हैं कि अगर वह बिसलेरी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला करते हैं, तो वो किसी भारतीय को ही इस ब्रांड को आगे ले जाने के लिए चुनेंगे.

बिसलेरी का इतिहास

आज हम बताएंगे बिसलेरी की कहानी कि कैसे पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए कैसे भारतीय बाजार पर पर बिसेलरी ने अपना कब्जा जमाए रखा है. दरअसल बिसलेरी की शुरुआत होती है भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से. बता दें भले ही मुंबई में बिसलेरी का पहला वाटर प्लांट देसी हो, लेकिन बिसलेरी नाम और कंपनी विदेशी थी. आप को जानकर हैरानी होगी ये कंपनी पानी नहीं बल्कि मलेरिया की दवा बनाती थी और बिसलेरी कंपनी के फाउंडर थें एक इटालियन बिजनेस मैन Felice Bisleri, बिसलेरी के एक फैमिली डॉक्टर हुआ करते थें डॉक्टर रॉसी वे पेशे से डॉक्टर भले थें लेकिन, उनकी सोच एक बिजनेस मैन की तरह थी. साल 1921 में जब Felice Bisleri की मृत्यु हो गई तो बिसलेरी कंपनी को नए मालिक के रूप में मिले डॉक्टर रॉसी.

सम्बंधित : – सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

पानी बेचने का आइडिया कैसे आया

जब डॉक्टर रॉसी ने बिसलेरी कंपनी की कमान संभाली तो उनके दिमाग में पानी बेचने का आइडिया आया, उन्हें इस बात का आभास हो गया था कि एक दिन पानी बिकेगा. लेकिन ये काम काफी मुश्किल था. फिर उन्हें साथ मिला भारतीय मूल के वकील खुशरू संतूक का. उस समय भारत आजाद हुआ था ऐसे में पानी बेचने के आइडिया को लोग किसी पागलपन से कम नहीं समझते थें, देश आजाद हुआ था गरीबी थी लोग मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते थें ऐसे में एक रुपए का पानी का बोतल कौन खरीदता. लेकिन रॉसी अपनी आइडिया पर कायम रहें उन्हें इस बिजनेस का भविष्य बहुत उज्वल नजर आ रहा था. 1965 में वकील खुशरू संतुक की मदद से रॉसी ने मुंबई के ठाणे इलाके में एक बिसलेरी वॉटर प्लांट डाला. खुसरू के द्वारा वॉटर प्लांट बनाने पर लोगों ने उन्हें भी बेवकूफ और पागल समझा, लेकिन बिसलेरी के मालिक ने दूर की सोच रखी थी. दरअसल उस समय मुंबई में पीने का पानी काफी खराब क्वॉलिटी का मिलता था. ऐसे में गरीब और आम इंसान तो ये पानी जैसे तैसे पी लेता था. लेकिन अमीर लोग इस पानी को नहीं पचा पाते थें ऐसे में बिसलेरी का पानी उनके लिए किसी अमृत से कम नहीं था. अब बिसलेरी भारतीय बाजार में बिसलेरी सोडा और पानी लेकर उतर चुकी थी. शुरुआत में ये पानी सिर्फ अमीरों के पहुंच तक ही सीमित था. आम लोग सिर्फ सोडा को पसंद कर रहे थें.

सम्बंधित : – एक लाख रुपए के निवेश पर मिला 33 लाख रिटर्न जानिए कहां से मिला निवेशकों को इतना मुनाफा

कैसे आम लोगों में पहुंचा बिसलेरी

मुंबई में बिसलेरी का प्लांट डालने वाले खुसरु को अब इस पानी के बिजनेस में सफलता नजर नहीं आ रही थी वो इसे बंद करना चाहते थें, लेकिन पारले जी के मालिक रमेश चौहान को इस बिजनेस का एक अच्छा भविष्य नजर आया और उस वक्त उन्होंने 4 लाख में बिसलेरी कंपनी को खरीदा लिया और काफी रिसर्च के बाद पारले कंपनी ने देश के कोने कोने में बिसलेरी को पहुंचा दिया. आज पानी बेचकर कंपनी कितना कमाती है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. एक रुपए में बिकने वाली बोतल अब 20 रूपये में बिकती है. जिस आइडिया को लोगों ने पागलपन कहा था आज वही आइडिया भारत के आधे से ज्यादा मार्केट पर कब्जा जमाए हुए है. और आज पारले का बोतल बंद पानी बिसलेरी भारत का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन गया. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने बिसलेरी में अपनी हिस्सेदारी किसे देने के लिए चुना है.