वर्तमान समय में अधिकतर इंटरनेट फाइबर ऑप्टिक के जरिए दिया जाता है. फाइबर ऑप्टिक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें लाइट के जरिए डेटा घूमता है. लेकिन Elon musk का Starlink इससे अलग है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे काम करेगी Elon Musk की starling इंटरनेट.
सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट
बता दें सेटेलाइट से इंटरनेट देने का तरीका कोई नया नहीं है, लेकिन जिस तरह से एलोन मस्क ने योजना बनाई है उससे यही लग रहा है आने वाले समय में इंटरनेट प्रोवाइड करने का तरीका शायद बदल जाएगा. Starlink में फाइबर ऑप्टिक नहीं होगा बल्कि यहां सीधे सेटेलाइट से इंटरनेट प्रोवाइड होगा.एलन मस्क की जो स्टरलाइट कंपनी है वह हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करती है. 40 देशों ने एलोन मस्क को सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रोवाइड करने की मान्यता पहले ही दे दी थी और अब भारत ने भी मान्यता दे दी है. Elon Musk की प्लानिंग है दुनिया के है कोने में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराना क्योंकि अभी भी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह है जहां इंटरनेट प्रोवाइड नहीं हो पाया है.
सम्बंधित : – VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है?
फाइबर ऑप्टिक से ज्यादा तेज गति होगी Starlink इंटरनेट की
जानकारी के लिए बता दें 2019 से ही starlink के starlight को भेजना शुरू कर दिया गया था. एलोन मस्क कुल 12 हजार Loe स्टलाइट को ऑर्बिट में भेजने का प्लान है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल 1700 होगा.एलन मस्क ने कहा कम दूरी में फाइबर ऑप्टिक लाईट के मुकाबले स्टरलाइट की स्पीड 40 परसेंट ज्यादा तेज होगी. फाइबर ऑप्टिक की अपनी लिमिटेशन होती है सभी जगह फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचना संभव नहीं है ऐसे में जहां फाइबर की सर्विस नहीं है वहां starlink की सर्विस काम करेगी. Starlink की सर्विस फाइबर से ज्यादा महंगी होगी क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा किया गया है तो जाहिर है कंपनी ग्राहकों से मोटी रकम वसूलेगी.
आसमान में रहस्यमई रोशनी देख लोग हुए हैरान
गौरतलब है कि जब इतने सेटेलाइट ऑर्बिट में जायेंगे तो ये सवाल भी उठेगा कि ये सेटेलाइट अगर आपस में टकरा गए तो. एलन मस्क का दावा है की साल 2024 तक वो starlink के 42 हजार सेटेलाइट धरती के निचले ऑर्बिट में भेजने की तैयारी में है. अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ और लखीमपुर खीरी में आसमान में ट्रेन की तरह चलती हुई रोशनी दिखाई दी थी जिसके बाद हलचल मच गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि ये ट्रेन जैसी दिखने वाली रहस्यमई लाइट दरअसल एलन मस्क की स्टरलाइट इंटरनेट सेटेलाइट की थी. जो भारत से होकर गुजरी थी.
कौन हैं एलन मस्क
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये स्पेस एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ हैं. एलन मस्क अमेरिकन हैं.अब एलन मस्क सेटेलाइट के जरिए दुनिया के कोने कोने में अपने Starlink सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचने की प्लानिंग में लगे हुए हैं.
सम्बंधित : – इंट्रानेट क्या है?