जब भी सैन्य शक्ति की बात आती है, तो पाकिस्तान 5 या 6 नंबर पर आता है, क्योंकि यह ज्यादातर सैन्य आयुध अमेरिका और चीन से लेता है, लंदन में स्थिति इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजीक स्टडीज के अनुसार पाकिस्तानी सेना में लगभग 6 लाख 20 हजार सैनिक हैं, पाकिस्तानी सेना में शामिल होने की उम्र सीमा 16 से 23 साल है, सैनिक के रूप में तैनाती की न्यूनतम उम्र 18 साल है, भारत पाकिस्तान सीमा और अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान सेना के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं, और इन सेना में बात करें पाकिस्तान की वायुसेना की तो पाकिस्तानी वायु सेना के पास कुल 951 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें से 300 लड़ाकू विमान है, 395 अटैक विमान है, 261 मालवाहक विमान हैं, 190 ट्रेनर विमान हैं. पाकिस्तानी वायु सेना में 316 हेलीकॉप्टर भी है, जिनमें से 52 अटैक हेलीकॉप्टर हैं.
एफ-16
पाकिस्तान का यह लड़ाकू विमान अमेरिका का एक एडवांस तकनीक वाला लड़ाकू विमान है, जिसे पाकिस्तान ने अमेरिका से सन 1980 में लिया था. इस लड़ाकू विमान की गति लगभग 2500 किलोमीटरप्रति घंटा है, और यह लड़ाकू विमान अपने साथ लगभग 2000KG भार को लेकर उड़ान भर सकता है.
सम्बंधित : – भारत के पास कौन-कौन से लड़ाकू विमान है?
मिराज 2000
मिराज 2000 चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इस लड़ाकू विमान की लंबाई 47 फ़ीट और वज़न 7,500 किलो है. और अगर इस विमान की गति की बात करें तो इस लड़ाकू विमान की गति 2,000 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस लड़ाकू विमान में डबल इंजन लगे हुए हैं, जो इसे इतनी तीव्र गति प्रदान करते हैं.
चेंगदू-20
यह लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने चीन से लिया है, यह लड़ाकू विमान 2400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बादलों को चीरता हुआ, 66 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है, और अपने साथ 17000 kg का वजन लेकर उड़ान भर सकता है.
सम्बंधित : – जानिए किन देशों के पास कितने हैं विमान वाहक युद्धपोत
जेएफ-17
यह लड़ाकू विमान पाकिस्तान ने चीन से लिया था, पाकिस्तान इस लड़ाकू विमान का उपयोग ज्यादातर हवाई जासूसी, जमीन पर हमले और विमान के अवरोधन के लिए करता है. और अगर बात करें इस लड़ाकू विमान की गत की तो यह लड़ाकू विमान 1975 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बादलों को चीरता हुआ 52000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है, साथ ही यह लड़ाकू विमान अपने साथ 65kg का वजन लेकर उड़ान भर सकता है.