आज हम आपको व्रत में सोना चाहिए, या नहीं के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हिंदू धर्म के अनुसार व्रत को त्यौहार का छोटा रूप माना जाता है, जिसके अंतर्गत औरतें और कभी-कभी पुरुष भी 1 दिन खाना ना खा कर व्रत रखते हैं, वह 1 दिन भगवान की भक्ति में खाना ना खा कर यह व्रत रखते हैं, और अगर हम बात करें, कि व्रत में सोना चाहिए या नहीं सोना चाहिए, तो हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर आप व्रत है, तो आपको नहीं सोना चाहिए, बल्कि उसकी जगह आपको परोपकार के काम करने चाहिए, जैसे गरीबों को दान करना, चिड़िया को दाना डालना आदि, साथ ही आपको इस दिन भगवान का कीर्तन करना, भगवान के नाम का जप करना चाहिए, इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है. और जिस मनोकामना को मन में लेकर आप व्रत कर रहे हैं, वह मनोकामना पूर्ण होती है, इसलिए अगर आप व्रत है, तो ना सोए.
व्रत में क्यों नहीं सोना चाहिए?
अगर आप व्रत में सोते हैं, तो आपका व्रत टूट सकता है, साथ ही अगर आप व्रत है, तो आपको कई प्रकार की क्रिया नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपका व्रत टूट जाता है, जैसे – अगर आप व्रत है तो झूठ ना बोले, किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन ना करें, मांस से दूर रहें, यौन संबंध ना बनाएं, अशुद्ध वस्त्र ना पहने, शुद्ध जल का सेवन करें, किसी को कड़वे वचन ना बोले, किसी से लड़ाई दंगा ना करें इत्यादि.
सम्बंधित : – भूल कर भी इस दिन ना छूए तुलसी को नहीं तो घर में आएगी कंगाली
व्रत में क्या-क्या करना चाहिए?
अगर आप व्रत है, तो आपको नीचे बताए गए कार्यों को करना चाहिए, इससे आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.
- सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, और सूर्य भगवान को जल अर्पित करें.
- भगवान का भजन कीर्तन करें, और उनके नाम का जाप करें.
- आपको शुद्ध जल का सेवन करना चाहिए.
- गरीबों को भोजन कराना चाहिए, और उन्हें वस्त्र दान करने चाहिए.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको व्रत में सोना चाहिए, या नहीं की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.