दीवाली और दशहरा आते ही जितनी इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने वाली कंपनियां हैं भारतीय बाजार में नए नए फीचर्स के साथ चीजें पेश करने लगती हैं. जी हां सैमसंग ने अपनी Ecobubble रेंज में टॉप लोड फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन को लॉन्च किया है.
होगी बिजली की बचत
सैमसंग की इस नई रेंज की मशीन कि खास बात यह है कि यह मशीन 73 प्रतिशत बिजली की बचत करेगी. कंपनी का कहना है कि इस मशीन को बनाने का मकसद लाईट, पानी की बचत करना और 20 परसेंट ज्यादा कपड़ो की देखभाल को ध्यान में रखकर बनाया गया है.सैमसंग की नई इकोबबल रेंज वाली फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. चलिए आप को बताएं हैं इस मशीन के फीचर्स के बारे में.
सम्बंधित – महज कुछ मिनटों में ही हो जाएगा फोन फुल चार्ज यह कंपनी कर रही है काम
क्या हैं फीचर्स
इकोबबल सैमसंग की बबलस्टॉर्म और डुअलस्टॉर्म टेक्नोलॉजी का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है, इससे काफी बेहतर धुलाई मिलेगी. बबलस्टॉर्म डिटरजेंट को हवा और पानी के साथ मिलाकर ज्यादा झाग बनाती है और डुअलस्टॉर्म पल्सेटर अच्छी धुलाई के लिए ड्रम के अंदर पानी तेज फोर्स में देता है.
60 डिग्री सेल्सियस पर करेगी धुलाई
कंपनी क्लेम कर रही है कि इस मशीन में इन बिल्ट हीटर दिया गया है जिससे हाइजीन स्टीम वाली मशीन की नई रेंज 60 डिग्री सेल्सियस पर कपड़ों की धुलाई करेगी ताकि कपड़ों में रहने वाले 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया निकल क्या. इसके अलावा सैमसंग की नई रेंज वाली मशीन जिद्दी दाग और तेल के दाग धब्बे को अच्छी तरफ से साफ कर देती है. इस मशीन में एक और बेहतरीन चीज दी गई है वो है टाइम की बचत जी हां बाकि मशीन के मुकाबले ये कम समय में कपड़ों को धोने की क्षमता रखती है. कम समय में कपड़े अच्छे से धूल जाए इसके लिए मशीन में सुपरस्पीड टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे कपड़ों सिर्फ 29 मिनट में धोया जा सकता है. इस तकनीक से धुलाई के समय में 40 फीसदी तक की बचत होगी.
सम्बंधित – Poco M5 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरों और 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ भारत में लॉन्च
क्या होगी कीमत
सैमसंग की नई इकोबबल मशीन की नई रेंज 19 हजार रूपये से शुरू होती है, और अगर इसके टॉप रेंज की प्राइस की बात की जाए तो उसकी कीमत 35 हजार रूपये तक है. लेकिन अगर इसकी कीमत में छूट और सेल की बात की जाए तो कुछ मॉडल पर सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर या दुकान ,रिटेल स्टोर इसके अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है.
अगर आप अपने घर के लिए या या किसी को गिफ्ट देने के लिए वाशिंग मशीन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आप के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.