आज हम आपको कंप्यूटर के उन कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप अपना करियर बना सकते हैं, साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं, उन कंप्यूटर कोर्स के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के नाम
- DCP Computer Course
- PGDCA Computer Course
- Graphic Design Course
- Tally Computer Course
- DCA Computer Course
- Digital Marketing Computer Course
- Microsoft Office Computer Course
- Multimedia our Animation Computer Course
DCP Computer Course
कंप्यूटर कोर्स में विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कोर्स DCP का कोर्स है, DCP का फुल फॉर्म Diploma in Computer Programming होता है, यह एक प्रकार का Computer Programming Course होता है, जिसे करने के लिए 6 महीने का समय लगता है , अगर आप अपना करियर कंप्यूटर क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर कोर्स है, DCP के इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से लेकर Advance नॉलेज तक की सभी चीजों को सिखाया जाता है, यह कोर्स आप 10वीं और 12वीं को पास करने के बाद कर सकते हैं, और अगर बात करें, इस कोर्स की फीस की तो इस कोर्स की फीस 6 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक होती है. और इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के भी ज्यादातर अवसर मिलते हैं.
PGDCA Computer Course
PGDCA के कोर्स को भी ज्यादातर विद्यार्थी चुनते हैं, क्योंकि इस कोर्स में C, C++, Oracle और Java Language सिखाई जाती है, PGDCA का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Computer Application होता है. यह एक प्रकार का पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे करने में 1 साल का समय लगता है, अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है, तो आप ग्रेजुएशन के बाद PGDCA का कोर्स कर सकते है. अगर आपकी रूचि Software Development में है, तो आपके लिए यह कंप्यूटर का बेस्ट कोर्स है, इस कोर्स के अंतर्गत C, C++, Oracle और Java Language के अतिरिक्त Web Designing, Operating Systems, and Database Management Systems आदि विषय को भी पढ़ाया जाता है. PGDCA कोर्स को करने के बाद आप IT सेक्टर में बड़े ही आसानी के साथ जॉब पा सकते हैं.
Graphic Design Course
कंप्यूटर का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए Graphic Design का कोर्स सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसके अंतर्गत कई प्रकार की ग्राफ़िक सिखाई जाती है, जैसे टेक्स्ट, इमेज, और कई प्रकार की टेम्पलेट आदि. इस कोर्स को आप 10वीं और 12वीं दोनों को ही पास करने के बाद कर सकते हैं, ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स सामान्य तौर पर 3 से 6 महीने तक का होता है, परंतु अगर आप इस कोर्स के बारे में और अच्छे सीखना चाहते हैं, तो इस कोर्स को 1 साल तक भी कर सकते हैं, और अगर बात करें, इस कोर्स की फीस की तो इस कोर्स की फीस 15 हजार से 20 हजार रुपए तक होती है.
सम्बंधित – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है?
Tally Computer Course
Tally एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स होता है, इसका ज्यादातर उपयोग बैंकिंग क्षेत्र में किया जाता है, अगर आपकी रूचि Accounting और Finance में है, तो आपके लिए Tally Course सबसे अच्छा विकल्प है, Tally एक प्रकार का Software कोर्स होता है, इस कोर्स के अंतर्गत आपको Tally के बारे वह सभी चीजें दिखाई जाती है, जिसके द्वारा आप लेखा-जोखा कर सकें. इस कोर्स को करने के लिए 1 साल का समय लगता है, इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के ज्यादातर अवसर मिलते हैं. और अगर हम बात करें, इस कोर्स की फीस की तो इस कोर्स की फीस इस बात पर डिपेंड करती है, कि आप किस इंस्टीट्यूट से टैली का कोर्स कर रहे हैं. क्योंकि अलग-अलग इंस्टिट्यूट में टैली के कोर्स करने की अलग-अलग फीस होती है.
DCA Computer Course
डीसीए डिप्लोमा का कोर्स होता है, DCA का फुल फॉर्म “Diploma in Computer Application” है, इस कोर्स को करने की अवधि 1 साल होती है, और इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर के पार्ट्स, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस और MS Word, MS Excel आदि के बारे में बताया जाता है, और अगर बात करें, इस कोर्स की फीस की तो डीसीए कोर्स की फीस 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक होती है.
Digital Marketing Course
अगर IT Sector में जॉब करना चाहते हैं, तो आज के समय में Digital Marketing का कोर्स करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत एससीओ से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है, जैसे कंटेंट बनाना, ब्लॉगिंग करना, पोस्टिंग करना, बेक्लीन बनाना आदि, साथ ही यह भी सिखाया जाता है, कि वेबसाइट को कैसे रैंक कराएं, इस कोर्स को करने की अवधि 3 से 6 महीने तक होती है, इसके अंतर्गत आपको ऑनलाइन मार्केटिंग के सभी प्रकार के काम सिखाए जाते हैं, इस कोर्स को करने के बाद आप को बड़े ही आसानी के साथ आईटी सेक्टर में जॉब मिल सकती है, और अगर आप चाहे तो घर से भी कार्य कर सकते हैं.
Microsoft Office
यह एक प्रकार का बेसिक कोर्स होता है, जो कि ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है, इस कोर्स के अंतर्गत एकाउंटिंग के लिए MS Office के Tools का उपयोग करना सिखाया जाता है, एमएस ऑफिस में जॉब करने के लिए आपको इस कोर्स को करना आवश्यक होता है, चाहे आप एकाउंटिंग में हो, या सेल्स, इंश्योरेंस एडवाइजरी में हो. इसके अंतर्गत Power Point, MS Word और Excel आदि भी सिखाया जाता है, इस कोर्स को करने में 3 से 6 महीने का समय लगता है.
सम्बंधित – होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?
Multimedia Aur Animation Computer Course
कंप्यूटर फोर्स में विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कंप्यूटर कोर्स मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन का कोर्स है, क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत एनिमेशन, टेक्स्ट, वीडियो, साउंड, ग्राफिक्स, वेब डिजाइनिंग के आदि रूपों को पढ़ाया जाता है, यह कोर्स 3 से 6 महीने का होता है, और इस कोर्स को करने के बाद नौकरी के भी काफी ज्यादा अवसर मिलते हैं, इसलिए यह कोर्स विद्यार्थियों के द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाता है.