ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि टाटा मोटर्स इस महीने के अंत तक में अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को बाजार में पेश करेगी. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार के दिन हो रहे विश्व इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन पर यह कहा, कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.
अभी टाटा मोटर्स ने इस कार की कीमत के बारे में कोई भी विशेष रूप से निर्णय नहीं लिया है, इस कार की कीमत इस कार के लांच होने के बाद ही पता चलेगी.
कार के पोर्टफोलियो का अनाउसमेंट
टाटा मोटर्स कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंधक शैलेश चंद्र ने कहा कि, “यह दिन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मौका होगा, क्योंकि इस दिन हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार की अनाउसमेंट करते हैं.” जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स की कंपनी वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कार के मामले में सबसे टॉप पर चल रही है, टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी लगभग 88% है, जिसमें नेक्सन ईवी ने अपनी जगह बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर बना रखी हुई है, इस वर्ष सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी है.
सम्बंधित – महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV 400 EV हुई लॉन्च
Tiago EV में मिलेंगे आपको यह फीचर्स
अगर हम टाटा मोटर्स की टियागो EV के फीचर्स की बात करें, टियागो EV फ्लोर पैन, सस्पेंशन सेटअप और ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसके अलावा इसमें आपको बड़ी बैटरी पैक भी देखने को मिलेंगे, जो लंबी दूरी की रेंज तय करने में सक्षम होगी.
Tiago EV को 26 किलोवाट के बैटरी पैक के साथ लाया जा सकता है, यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज को तय करने में सक्षम होगी, वहीं इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 8 घंटे का समय लगेगा, ऑल टियागो EV की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपये तक होगी.