आज हम आपको Lily Flower Information in Hindi – लिली का फूल के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
लिली का फूल एक ऐसा फूल है, जो हमारे देश में सबसे ज्यादा प्रचलित है, यह फूल दिखने में बहुत ही सुंदर और सुगंधित होते हैं, इसलिए लिली का फूल अत्यधिक लोकप्रिय होते हैं, यह फूल बारहमासी होते हैं, जिसके कारण यह हमें प्रत्येक सीजन में बाजार में मिल जाते हैं.

लिली के फूल की लगभग 100 से भी अधिक प्रजातियां पूरे विश्व में पाई जाती हैं, और यह सभी प्रजातियां अत्यंत ही सुंदर रंग की और सुगंधित होती है.
लिली के फूल की प्रजातियों के अनुसार ही लिली के फूल के रंग भी अलग-अलग होते हैं, जिनमें से लाल, सफ़ेद, पिले, गुलाबी, और नरगी रंग इसके मुख्य रंग हैं. इस फूल की सामान्य प्रजातियों के नाम टाइगर लिली, ईस्टर लिली, पीस लिली, और सफ़ेद लिली आदि है.
लिली के फूल की कुछ तस्वीरें







लिली के फूल की ऊंचाई लगभग 2 फीट से 6 फीट तक होती है, यह फूल दुनिया के सबसे सुगंधित फूलों में से एक है.
लिली का फूल दिखने में इतना सुंदर होता है, कि यह कीड़े मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है,
लिली फूल की कई ऐसी प्रजातियां होती है, जो गंधहीन होती हैं, इन प्रजातियों में मुख्यतः सफेद लिली और टाइगर लिली होती है, इन दोनों को सूघकर बड़े ही आसानी के साथ पहचाना जा सकता है, क्योंकि यह दोनों ही गंधहीन होती हैं.
सम्बंधित : – केतकी फूल का महत्व
लिली के उपयोग एवं फायदे (Lily ke upyog aur fayde)
लिली का फूल इतना सुंदर होता है, कि इसे कई तरह से उपयोग किया जाता है, जैसे सजावट, तोहफे आदि. लिली की कुछ ऐसी भी प्रजातियां होती है, जिन्हें खाने के रूप में उपयोग किया जाता है, लिली के फूल की सब्जी भी बनाई जा सकती है.
लिली के फूल का औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है, कई चिकित्सक इस के फूल का उपयोग मानव के तनाव को दूर करने के लिए करते हैं.
लिली का फूल गहरी बालुई और दोमट मिट्टी में उगाया जाता है, लिली के फूल को आप 6 इंच गहराई में लगा दे, तो यह बड़े ही आसानी के साथ उग जाते हैं.
लिली के प्रत्येक फूल के रंग अलग-अलग चीजों के प्रतिक होते हैं, जैसे सफेद लिली सादगी और शांति का प्रतीक होती है. और टाइगर लिली धन और संपत्ति की प्रतीक होती है.
लिली का फूल किस मौसम में खिलता है? (Lily ka phool kis mausam mein khilta hai)
लिली के फूल बारहमासी होते हैं, परंतु लिली की कुछ प्रजातियां ऐसी होती है, जो सर्दियों के मौसम में खिलती है, लिली के फूल मार्च महीने के मध्य में खिलने शुरू हो जाते हैं, लिली का फूल जब खिलता है, तो वातावरण मनमोहक लगने लगता है.
सम्बंधित : – गेंदे का फूल
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Lily flower in Hindi – लिली का फूल की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.