भारतीय कंपनी महिंद्रा ने अपनी पहली SUV इलेक्ट्रिक कार XUV 400 EV को अधिकारी तौर पर लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा की ये SUV इलेक्ट्रिक कार सीधे टक्कर लेने वाली है, टाटा नेक्सॉन इवी से.
इंतजार हुआ खत्म आ गई महिंद्रा XUV 400 EV
भारतीय बाजार में आ गई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV कार जिसका इंतेजार कार खरीदने के शौकीन कब से कर रहे थें . अगर इस कार की डिजाइन की बात करें तो ये गाड़ी काफी हद तक XUV 300 से मैच करती है. एक्सयूवी 400 EV एक इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसके ग्रिल को फ्रंट से क्लोज किया गया है. इसके फ्रंट में कॉपर कलर में कंपनी का लोगो देखने को मिल जाएगा जो काफी अच्छा लुक देता है.
इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप, नए बंपर, और महिंद्रा का नया लोगो मिलेगा. इसमें 17 इंच का व्हील मिलता है. इस कार में कॉपर एलिमेंट के टच बहुत सी जगह दिए गए हैं ब्लैक कलर के साथ कॉपर कलर का कॉबिनेशन बहुत ही अच्छा लुक दे रहा है. जैसा की आप को आगे ही बता दिया था की इसका लुक काफी हद तक XUV 300 से मिलता जुलता है, लेकिन अगर यहां साइज की बात करें तो कार साइज में XUV 300 से थोड़ी बड़ी है.
सम्बंधित – इस साल लांच होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें
फ्रंट व्हील कंट्रोल
महिन्द्रा XUV400 की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 40 से 45kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 400km तक की हो सकती है. गाड़ी फ्रंट व्हील ड्राइव से चले वाली है. रेंज को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें दो वेरिएंट आ सकते हैं क्लेम किया जा रहा है की 300 से 400 के बीच तक की रेंज आ सकती है. दूसरी तरफ की बारे में बात करें तो बैट्री और सेल जो है वो एलजी कैमिकल के होने वाले हैं.
400 किलोमीटर का रेंज
कंपनी ने क्लेम किया है कि इसकी रेंज 400 किमी तक होगी. महिंद्रा XUV 400 EV को 150 बीएचपी सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश दिया गया है. एक बार चार्ज करने पर XUV400 से 350-400 किमी की रेंज की पेशकश की उम्मीद की जा सकती है. इसकी तुलना में नेक्सॉन ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स की एआरएआई-प्रमाणित रेंज 312 किमी और 437 किमी प्रति चार्ज पर रेट की गई है. इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा दिए गए हैं रिवर्स पार्किंग सेंसर्स की बात करें तो दो रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं. इस कार में लेदर फिनिशिंग सीट देखने को मिलेगी. महिंद्रा अगले कुछ समय में अपनी और इलेक्ट्रिक कार मॉडल मार्केट में लाने की तैयारी में है.
सम्बंधित – जानिए कब लांच होगी टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक कार: कीमत, रेंज, फीचर्स
आप को हमारी ये जानकारी कैसी लगी या आप इस बारे में कुछ बताना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर के बता सकते हैं. ऐसी खबरों के लिए बने रहिए नव जगत के साथ.