आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि किसी के सामने हिंदी में अपना परिचय कैसे देना चाहिए (Self Introduction in Hindi). अपना परिचय तो सभी देना जानते हैं, लेकिन इंट्रोडेक्शन देने का सही तरीका क्या है ये शायद कम लोग ही जानते हैं. इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि हिंदी में अपना परिचय कैसे देना चाहिए.
सिर्फ इंटरव्यू में ही नहीं बल्कि कोई भी सोशल मुलाकात हो स्कूल हो, पार्टी और इंटरव्यू में परिचय देना होता है. बहुत सी जगह लोग पूछते हैं अपने बारे में बताइए (tell me about yourself). आप का परिचय देने का तरीका तय करता है कि लोग आप के बारे में क्या इमेज बना रहे हैं. आप का परिचय बहुत ही अहम रोल अदा करता है. अगर आप हमारे द्वारा दिए गए कुछ टिप्स को इंटरव्यू के दौरान फॉलो करेंगे तो निश्चित तौर आपको हर जगह और मौके पर अपना इंट्रोडक्शन देने में नही होगी किसी भी तरह की हिचकिचाहट.
सम्बंधित – पिता की संपत्ति में होगा अब बेटियों का भी बराबर हक, अब नहीं रहेंगी बेटियां भी पीछे
नमस्ते से करें शुरूआत
अपना परिचय देते समय नमस्ते से शुरूआत करें, जैसे नमस्ते मेरा नाम (…..) है. आप से मिलकर खुशी हुई उसके बाद आप कहां से हो बताना होता है जैसे की मैं मुंबई से हूं. ये सारी चीजे तो आसान हो गई जिसके लिए शायद आप को कोई प्रेक्टिस भी ना करनी पड़े. अब आप को इसमें कुछ और बातें जोड़नी होती है. जैसे आप अपनी उम्र बता सकते हो, जैसे मैं 25 साल का हूं फिर अपना पद बता सकते हैं अगर फ्रेशर हैं तो कहिए मैंने अभी अभी अपनी पढ़ाई खत्म की है और अगर आप को काम का अनुभव है तो कहना है उदाहरण के लिए , मुझे वेबसाइट डेवलमेंट में 2 साल का अनुभव है या फिर मै पिछले दो सालों से सेल्स मार्केटिंग से जुड़ा हूं. आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं इसके बारे में बताइए. उसके बाद आप अपने परिवार के बारे में भी बता सकते हो जैसे मेरे परिवार मेरे माता पिता के अलावा एक बड़ा भाई है या फिर आप कुल परिवार की संख्या भी बता सकते है जैसे की मेरे परिवार में कुल चार सदस्य हैं. फिर अपने शौक के बारे में बता सकते हैं , जैसे मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है या फिर खाली समय में मुझे टीवी देखना पसंद है.
अपने बारे में कोई दिलचस्प बात बता सकतें हैं
इसके बाद आता है थोड़ा मुश्किल सवाल जैसे इंटरव्यू लेने वाला आप से पूछ सकता है जो आपके रिज्यूमे में ना हो उसके बारे में बताइए तो अपने लाइफ का कोई भी दिलचस्प बात बता सकते हैं लाइफ का कोई भी एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं. और अंत में आप को कहना है मेरे बारे में बस इतना ही धन्यवाद.
सम्बंधित – एशिया में कितने देश है?