कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन पेमेंट गेटवे फर्म बिलडेस्क खरीदने की अनुमति दे दी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोजन ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. पेमेंट PayU’s 4.7 अरब डॉलर में बिलडेस्क को खरीदेगी.
एक साल बाद मिली मंजूरी
कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि कमीशन ने PayU’s द्वारा IndiaIdeas.Com यानि BillDesk में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है. Prosus ने 2021 में कहा था कि वो फिनटेक सब्सिडियरी कंपनी PayU के साथ मिलकर BillDesk को खरीदेगी. BillDesk ऑटो भुगतान सेंटलमेंट के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सर्विसेज देती है. एक साल बाद इस डील को मंजूरी मिली है.
2000 में हुआ था बिलडेस्क की स्थापना
फिलहाल इस मामले पर CCI की तरह से विस्तृत आदेश आने का इंतजार है. बता दें साल 2000 में एमएन श्रीनिवासु, अजय कौशल और कार्तिक गणपति द्वारा बनाया बिलडेस्क भुगतान करने, भुगतान स्वीकार करने और उसके कलेक्शन पर केंद्रित है. भारत बिल भुगतान प्रणाली के माध्यम से बिलर नेटवर्क की सेवाएं देता है कंपनी महीने की किस्त रिकरिंग पेमेंट के कलेक्शन भी देती है. इस डील के पूरा होते ही PayU का भारत में चौथा अधिग्रहण होगा. जानकारी के लिए बता दें इसे पहले कंपनी ने सिट्रस पे, विब्मो,और पेसेंस पर कब्जा कर चुकी है. भारत में एक पूरा फिनेटक ईकोसिस्टम खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
सम्बंधित : – महज कुछ मिनटों में ही हो जाएगा फोन फुल चार्ज यह कंपनी कर रही है काम
BillDesk मुंबई बेस्ड है?
PayU India और BillDesk भारत में डिजिटल उपभोक्ताओं, व्यापारियों और सरकारी उद्यमों की भुगतान जरुरतों को पूरा करने में सक्षम है. बिलडेस्क एक भारतीय ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी है. यह मुंबई में बेस्ड है. यह एक वित्तीय रूप से स्वतंत्र कंपनी है और भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत इसकी निगरानी की जाती है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित और पर्यवेक्षण किया जाता है.
बिलडेस्क क्या होता है?
आप बिलडेस्क पेमेंट गेटवे का उपयोग करके अपनी वेबसाइट पर किसी भी करेंसी में पैसों को प्राप्त कर सकते हैं जिसे यह बाद में प्रोसेस करके इंडियन करेंसी में आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा. बिलडेस्क एक ऐसा पेमेंट गेटवे है जिसे सन 2000 में शुरू किया गया था जिसके बाद से लेकर अभी तक यह पेमेंट गेटवे की दुनिया में एक बहुत ही जाना माना नाम बन गया है.
सम्बंधित : – जानिए भारत में कब शुरु होगी 5G सेवाएं