पांच बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार जिनके फीचर्स हैं कमाल के, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों की चिंता खत्म इस्तेमाल करें इलेक्ट्रिक कार्स
जिस तरह आए दिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं इसे देख लगता है आने वाले दिनों में इनके दाम दुगने हो जाएंगे और आम आदमी के बजट से बाहर. लोगों को अपनी गाड़ी बाहर लेकर जाने के बारे में 10 बार सोचना पड़ेगा. ऐसे में एकमात्र उपाय है इलेक्ट्रिक कार जी हां पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. आप को बता दें इस साल की पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो फीचर्स और लुक में हैं सबसे बेहतर.
इस साल देसी कंपनी महिंद्रा और टाटा ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया जो आप की जेब पर बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों के भार को कम कर सकते हैं. जो लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हो गए हैं उनके लिए इलेक्ट्रिक कार्स सबसे अच्छा विकल्प होगा.
महिंद्रा E- KUV 100
सबसे पहले बात करेंगे भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा ब्रैंड महिंद्रा की जो अपनी मॉडल E- KUV 100 को मार्केट में लाई है. इस लग्जरी कार में कुछ यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा. हेड लाइट और टेल लाइट पर कुछ ब्लू कलर के डिजाइन देखने को मिलेगी. महिंद्रा E-KUV 100 एक इलेक्ट्रिक कार है और ये 15.9 किलो घंटे के साथ आती है जो सिंगल मोटर को पावर देती है. 54.4 फोर्स पावर और 120 NM का उत्पादन करती है. इसकी बैटरी रोजाना चार्जर पर 5 घंटे 45 मिनट में 100 परसेंट चार्ज होने की कैपिसिटी रखती है. ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर रेंज कवर कर सकती है. ये महिंद्रा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.
टाटा ALTROZ EV इलेक्ट्रिक कार
भारत की एक और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा भला ये कहां पीछे रहने वाली. TATA ALTROZ EV इलेक्ट्रिक कार टॉप स्पेसिफिकेशन ( specification) के साथ आती है और मार्केट में पॉपुलर भी है. EV बैजिंग के साथ ब्लू कलर की ग्रिल और बंपर देखा जा सकता है. फॉग लाइट पर ब्लू कलर का हाईलाइट देखने को मिलेगी. इसकी बैटरी एक घंटे में 85 परसेंट चार्ज होती है. ये कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
महिंद्रा E – XUV 300
अब बात करते हैं महिंद्रा की एक और कार महिंद्रा E – XUV 300 काफी लंबे वक्त के बाद महिंद्रा ने EV का नेक्स्ट मॉडल E – XUV 300 को लॉन्च किया है यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है. इसकी बैटरी की क्षमता 80 किलो वोल्ट आवर है जो तेजी से चार्ज करती है. रेंज की बात करें तो सुपर इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 375 किलोमीटर की दूरी कवर कर सकती है.
महिंद्रा FUNSTER
महिंद्रा फंस्टर(FUNSTER) कार ये 2022 में लॉन्च होने वाली सबसे स्टाइलिश कार है. इस कार का लुक आप का स्टैंडर्ड बढ़ा देने वाला है. फोर सीटर एल शेप वाली DRL और तीन बैरल LED हैंड लैंप इलेक्ट्रिक कार छोटी फैमिली या कुछ दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए एक बेहतरीन गाड़ी है. ये स्टाइलिश लुक वाली महिंद्रा FUNSTER एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता रखती है.
टाटा पंच EV
अब बात कर लेते हैं टाटा पंच ईवी (TATA PUNCH EV) की ये टाटा की एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसमे 26 से 30 वोल्ट आवर बैटरी हो सकती है जो एक बार चार्ज करने पर 200 से 220 किलोमीटर दूरी बिना रुके तय कर सकती है.
सम्बंधित – जानिए कब लांच होगी टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक कार: कीमत, रेंज, फीचर्स