आज हम आपको Top 10 Richest Women in India In Hindi – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं जानिए कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर HCL टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) हैं. बीते साल रोशनी नादर मल्होत्रा के नेटवर्थ में 54 फीसदी का लाभ हुआ है. अगर हम इनकी संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 84,853 करोड़ है. यह लगातार 2 वर्षों से भारत की सबसे अमीर महिलाओं सूची में प्रथम स्थान पर बनी हुई है.
फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में दूसरे नंबर पर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) हैं. उन्होंने लगभग 10 साल पहले ब्यूटी फोकस्ड ब्रांड Nykaa शुरू करने के लिए अपने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग करियर को छोड़ दिया. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 57,520 करोड़ रुपये है, एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है, कि 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में पिछले 3 वर्षों में 963 फीसदी का लाभ हुआ है.
किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)
भारत के सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में तीसरे नंबर पर Biocon की फाउंडर और CEO किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) हैं. अगर बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति 29,030 करोड़ रुपये है. इन्होंने बायोकॉन की सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अमेरिका में वायट्रिस के बायोसिमिलर बिजनेस को 3 अरब अमेरिकी डॉलर (22,350 करोड़ रुपये) में हासिल करने पर सहमति दी. बता दें कि बायोकॉन का विस्तार मजूमदार-शॉ के “अफोर्डेबल इनोवेशन” के द्वारा निर्देशित होता है.
नीलिमा मोटापर्ती (Nilima Motaparti)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वूमेन नीलिमा मोटापर्ती हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 28,180 करोड़ रुपये है. बीते 5 वर्षों में उन्होंने Divi’s Laboratories की मटेरियर सोर्सिंग और प्रोक्योरमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टर रिलेशंस की कंपनियों को संभाला है.
सम्बंधित : – भारत के वह नेता जो कम पढ़े लिखे है?
राधा वेम्बु (Radha Vembu)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर पर Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु की बहन 69 वर्षीय राधा वेम्बू हैं. अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 26,260 करोड़ रुपये है. अब वर्तमान समय में यह अपने भाई के साथ कंपनी को लीड करने का कार्य करती हैं. और यह Zoho Mail के प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हैं.
लीना गांधी तिवारी (Leena Gandhi Tewari)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में छठे नंबर पर लीना गांधी तिवारी है, इन्हें देश की सबसे परोपकारी महिला भी माना जाता है. यह ग्लोबल फार्मास्यूटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन की चेयरपर्सन हैं. अगर हम बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 24,280 करोड़ रुपये है. उन्होंने साल 2021 में हेल्थ केयर के लिए 24 करोड रुपए दान किए थे.
अनु आगा और मेहर पुदुमजी (Anu Aga & Meher Pudumjee) –
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सातवें नंबर पर थर्मेक्स की अनु आगा और मेहर पुदुमजी है, अगर हम बात करें, इनकी कुल संपत्ति 14,530 करोड़ रुपये है, मेहर को 2003 में कंपनी की चेयरपर्सन बनाया गया था. वहीं अनु आगा 2018 में जब वह 76 वर्ष की थी, तब निदेशक मंडल से हट गई थी.
नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं के लिस्ट में आठवें नंबर पर नेहा नरखेड़े हैं, अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 13,380 करोड़ रुपये है. यह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में 2021 की रिपोर्ट के अनुसार चुनी गई है.
वंदना लाल (Vandana Lal)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में नौवें नंबर पर वंदना लाल (Vandana Lal) है. वंदना डॉक्टर लाल पैथलैब्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अतिरिक्त वंदना लाल कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट हेड भी हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,810 करोड़ रुपये है.
सम्बंधित : – विश्व में कुल कितने देश हैं?
रेणु मुंजाल (Renu Munjal)
भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में दसवें नंबर पर दिवंगत रमन मुंजाल की पत्नी 67 वर्षीय रेणु मुंजाल हैं. अगर हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें, तो इनकी कुल संपत्ति 6,620 करोड़ रुपये है. रेणु मुंजाल वर्तमान में हीरो फिनकॉर्प की मैनेजिंग डायरेक्टर है, और हीरो मोटोकॉर्प की पूर्व कार्यकारी निदेशक थी.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Top 10 Richest Women in India – भारत की 10 सबसे अमीर महिलाये जानिए उनकी कुल संपत्ति की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.