उत्तर प्रदेश में अब दिल्ली एनसीआर (NCR) के तर्ज पर एससीआर(SCR) बनाने का फैसला सीएम आदित्यनाथ योगी ने किया है. यूपी के शहरी इलाकों में बढ़ती आबादी को देखते हुए योगी सरकार ने एनसीआर बनाने का फैसला लिया है.
सीएम योगी ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है और इस पर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. योगी ने कहा की विशेष पहलुओं पर विचार विमर्श कर विस्तृत कार्ययोजना पेश किया जायेगा. इसमें राजधानी लखनऊ सहित सात जिले शामिल होंगे. इससे यूपी के शहरी इलाकों में जो आबादी बढ़ रही है वो काफी हद तक कम हो जाएगी. चलिए एक नजर डालते हैं उन जिलों पर जो इस योजना में शामिल किए जायेंगे.
सम्बंधित : – यू पी नगर निकाय में सपा की रणनीति
सात जिलों को किया जायेगा शामिल
यूपी में सात जिलों को लेकर एनसीआर का निर्माण किया जाएगा. यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र में बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली , सीतापुर, रायबरेली, कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले शामिल किए जा सकते हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवास और शहरी नियोजन विभाग आवास विकास परिसर और सभी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की. और सभी जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आदेश दिए की अगले 50 सालों का प्लान तैयार किया जाए साथ ही कहा उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र के लिए लखनऊ समेत आसपास के जिलों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार किया जाए. सीएम योगी ने ये भी कहा की सभी कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए.
सीएम ने कहा भूमाफिया नहीं स्वीकार
सीएम आदित्यनाथ योगी ने भूमाफियों के मुद्दे पर कहा उत्तर प्रदेश में भूमाफिया स्वीकार नहीं हैं उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जाए. योगी ने इसके अलाव आवास एवं शहरीय नियोजन विभाग परिषद और शहरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा की और दिशानिर्देश जारी किए. सीएम योगी ने इसी दौरान लखनऊ मेट्रो के दुसरे फेज के लिए प्रस्ताव भी मांगा. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के तारीफ करते हुए कहा उनकी प्रेरणा से पिछले 5 साल में यूपी में विश्वस्तरीय नगरी अवस्थापना में तेजी से विस्तार हुआ है. योगी ने आगे कहा की हमें नगरी प्राधिकरण का मॉडल देना होगा सभी प्राधिकरण अपने विजन के हिसाब से प्रयास करें. विकास प्राधिकरण या नगरी निकाय में टाउन प्लेनर की तैनाती की जाए. प्राधिकरण को अपनी परियोजनाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन खुद ही करने पर विचार करना होगा.
सम्बंधित : – नोएडा के ट्विन टॉवर को बम से उड़ा दिया गया, जानिए आखिर क्यों इन गगनचुंबी इमारतों को जमींदोज कर दिया गया
CM ने कहा कमर्शियल गतिविधियों को मिले बढ़ावा
यूपी के मुखमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा नए शहर बसाने हो या ग्रीन फिल्ड हो इनकी योजना ऐसे बननी चाहिए कि यहां कमर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. इससे प्राधिकरण को फायदा होगा जो उससे संबंधित परियोजना में उपयोगी होगी. सीएम योगी ने ये भी दिशानिर्देश दिया की किसी भी परिस्थितियों में अवैध बस्तियां या रिहायशी कॉलोनी बसनी ना पाए.