बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार, रकुल प्रीत और टीवी और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सरगुन मेहता स्टारर फिल्म कठपुतली को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
साइको किलर के ऊपर है फिल्म
सुपर स्टार अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म कठपुतली डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. अक्षय की पिछली सारी फिल्मों की बात करें जैसे बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और रक्षाबंधन ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह पिट गई. साल में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले एक्टर अक्षय कुमार को एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की वजह से ट्रोल का भी सामना करना पड़ा.
सम्बंधित : – लाइगर फिल्म रिव्यु
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है कठपुतली
आप को बता दें कठपुतली एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें हर मोड़ को आप को सस्पेंड देखने को मिलेगा, कहीं कहीं काफी डरावने सीन भी हैं. फिल्म को देख यही लगा रहा है कि अक्षय की पिछली सारी फिल्मों के मुकाबले ये फिल्म बहुत अच्छी बनी हुई है. एक क्राइम सीरियल किलर थ्रिलर फिल्म होने के नाते इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक सीरियल किलर एक के बाद एक कत्ल को अंजाम देता है. और उस सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी अक्षय कुमार के कंधो पर है क्योंकि वे इस फिल्म में एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. तो वहीं सरगुन मेहता की बात करें तो उन्हें जो भी किरदार मिला है उसे बखूबी निभाया है. इस फिल्म में वे भी एक पुलिस वाले के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म के गानों की बात करें तो गाने कुछ खास अच्छे नहीं हैं.
साउथ फिल्म का है रीमेक
फिल्म के लोकेशन की बात करें तो फिल्म में जंगल और पहाड़ों के लोकेशन को बहुत बढ़िया तरीके से दिखाया गया है. फिल्म की शूटिंग मसूरी में की गई है. फिल्म का लोकेशन और अक्षय की एक्टिंग काबिले तारीफ है. ये फिल्म साउथ की सुपर हिट फिल्म “रत्सासन” का हिंदी रीमेक है. रीमेक होने के नाते जिसने साउथ की फिल्म “रत्सासन” देखा है उसे पहले से सस्पेंस का पता चल जाता है. यहां फिल्म के लिए थोड़ा वीक प्वाइंट है. कुल मिलाकर देख जाए तो फिल्म की कहानी अच्छी है और ये फिल्म अक्षय की डूबती नैया को बचा सकती है.
सम्बंधित : – साउथ इंडस्ट्री की अपकमिंग फिल्में, जो 2022-23 में ला सकती हैं बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
दर्शकों को सस्पेंस आ रहा है पसंद
जिस तरह इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट का ट्रेंड चला हुआ है एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट इकट्ठा करने में नाकामयाब हो रही हैं उसे देखते हुए शायद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. कुल मिलाकर फिल्म की कहानी और सस्पेंस कमाल के हैं अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप को जरूर जाना चाहिए.