बार्सिलोना में टेक की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) शुरू किया जा चुका है इस बार MWC 2022 में फास्ट चार्जिंग सबसे बड़ा ट्रेड बन चुका है, कई कंपनियां नए-नए माइलस्टोर टच कर रही हैं. ऐसे में Oppo कहां पीछे रहने वाले था, Oppo ने भी अपने 150W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया. और Oppo इससे भी फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर कार्य कर रहा है.
Oppo ने MWC के समय 240W SuperVOOC Fast Charge टेक्नोलॉजी की घोषणा कर दी थी, यह टेक्नोलॉजी 4,500mAh की बैटरी को केवल 9 मिनट में ही चार्ज कर सकती है. Edward Tian ने अपने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है, कि इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से 3 से 4 मिनट के अंदर डिवाइस को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
Oppo एक्जीक्यूटिव ने कहा
Edward Tian ने यह भी बताया कि हम एक ऐसे पॉइंट पर कार्य कर रहे हैं, अगर आपके पास 150W का चार्जर है. तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपना स्मार्टफोन मात्र 15 मिनट में चार्ज कर सकते है.
सम्बंधित – Nokia ने ड्यूल कैमरे वाले फीचर फोन के साथ किया कमबैक, मॉडल 2660 फ्लिप की कीमत उड़ा देंगे आपके होश
क्यों आसान नहीं है? फास्ट चार्जिंग
Edward Tian ने यह भी बताया है कि ‘बतौर फास्ट चार्जिंग के टेक्निकल इंजीनियर मेरा काम टाइम लिमिट को तोड़ना है. हम उस दिन तक इस पर रिसर्च करते रहेंगे, जब तक हम किसी भी स्मार्टफोन को महज कुछ सेकंड में ही चार्ज ना कर ले.
कंपनी इसे एक पॉसिबिलिटी की तरह देखती है. इसके लिए कंपनी को कई तरह की रिसर्च करनी होगी. Edward Tian ने खुद माना. कि इस पॉइंट तक पहुंच पाना अत्यंत ही कठिन है.
उन्होंने यह बताया कि फास्ट चार्जिंग की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाना कठिन नहीं होता है, बल्कि यूजर्स को बेहतर चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना कठिन होता है. इसमें सेफ्टी, चार्जिंग टेम्परेचर, बैटरी सेल की डेंसिटी, बैटरी की लाइफ स्पैम जैसे कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है.