आज हम आप को अपने इस स्पेशल रिपोर्ट में 2022 खत्म होने से पहले कौन कौन सी SUV कार इंडिया में लॉन्च होने वाली हैं उसके बारे में जानकारी देंगे. क्या होगी कार की कीमत क्या होंगे फीचर्स ये सारी जानकारी हम आप को बताएंगे इसके लिए बने रहिए नव जगत के साथ.
बता दें फेसलिफ्ट से स्पेशल एडिशन, हाइब्रिड से लेकर ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी तक, टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टोयोटा समेत कई कार कंपनियां बाजार में अपनी करें उतारने के लिए तैयार हैं.
भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है बहुत जल्द दिवाली भी आने वाली है. और इस सीजन में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नई नई कार मार्केट में लॉन्च करती है. यहां दिवाली दशहरा इन त्योहारों पर लोग गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है की सितंबर आते ही मार्केट कंपनियां नई नई मॉडल को लॉन्च करती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं सितंबर महीने में आने वाली कुछ कारों की लिस्ट पर.
जो लोग नई नई कार में सवारी करने का शौक रखते हैं उनके लिए ये खबर खास है. सबसे पहले बात करेंगे हुंडई वेन्यू N लाइन की.
हुंडई वेन्यू N लाइन
इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें आप को एक लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा साथ ही 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ. यहां पर ये N 6 और N 8 दोनों में आएगी. साथ ही इसके इंटीरियर में बहुत से अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स जैसे स्पोर्टी बंपर, न्यू कलर और लाइन न्यू की बैजिंग आप को पीछे की सीट पर देखने को मिल सकता है. खास बात ये हैं कि इसमें एल्यूमीनियम का पैडल मिलेगा. इस कार की प्राइज की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख के लगभग हो सकती है.
सम्बंधित – एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10
महिंद्रा XUV 400 EV
ये कार XUV 300 पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार गाड़ी है. 8 सितंबर को कंपनी इस कार को मार्केट में उतारेगी. ये कार XUV 300 से बड़ी है. इस बार की लंबाई लगभग चार मीटर होगी. साथ ही साथ आप को इसकी डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा काफी प्रीमियम इंटीरियर है इस कार की. एक इलेक्ट्रिक कार होने पर इसे फुल चार्ज करने पर ये 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस कार को पहले 2020 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट लुक में दिखाया गया था. इसके फाइनल लुक में थोड़े बदलाव किए गए हैं जैसे XUV 400 में क्लोज ऑफ फ्रंट ग्रिल के साथ नए डिजाइन में
हेडलैम्प्स, , रीवाइज्ड टेलगेट और नए टेललैंप क्लस्टर्स हैं. इसकी कीमत 14 से 16 लाख के आसपास हो सकती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर
इसके बाद आती है टोयोटा की अर्बन क्रूजर हायराइडर जो कि मिड साइज में SUV के सेगमेंट में टोयोटा की तरफ से पहली SUV कार होने वाली है. इसे जुलाई के महीने में ही रिवील कर दिया गया था. मिड साइज SUV में ये अच्छा परफॉर्म कर सकती है, ये कार सभी मॉर्डन फीचर्स से लैस है. साथ ही सारे मस्ट हैव फीचर्स भी मिल जा रहे है. इस कार में बताने के लिए कोई कमी नहीं नजर आ रही है. आप को इसमें 1.5 लीटर के माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि टॉप वेरिएंट में आप को वो इंजन देखने को मिलेगा. ऑल व्हील होने के नाते इस कार को और स्टाइलिश बनाती है. अगर आप कार खरीदने का बजट 10 से 11 लाख तक बना रहे हो तो ये कार आप के लिए बेस्ट ऑप्शन होगी.
सम्बंधित – जानिए कब लांच होगी टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ये भी मिड साइज SUV सेगमेंट में आने वाली कार है. मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन है, जो एस-क्रॉस, XL6, सियाज़ और अर्टिगा में भी मौजूद पाया जाता है. टोयोटा हाइराइडर से मिलती जुलती है ये कार. इसकी बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है इसे भी आप 11 से 12 लाख के बीच की कीमत पर खरीद सकते हैं. सितंबर तक ये कार मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी.
ये थीं कुछ गाडियों की लिस्ट जो दिवाली से पहले मार्केट में कर सकती हैं धमाका और कार लवर्स को और कई धमाके देखने को मिल सकता है. हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप को कैसे लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताइए.