Nokia ने धमाके के साथ की एंट्री
मोबाइल प्रेमियों का सबसे लोकप्रिय और पुराना ब्रांड नोकिया ने काफी लंबे समय के बाद मार्केट में अपने नए मॉडल के साथ कमबैक किया है. ये मोबाइल उन लोगों के लिए खास तौर पर है जो लोग स्मार्ट फोन रखने का शौक तो रखते हैं, लेकिन मार्केट में फोन की महंगी कीमत की वजह से वे स्मार्ट फोन नहीं खरीद पाते. उनके लिए नोकिया का ये नया मॉडल किसी तोहफे से कम नहीं है जी हां नोकिया ने डबल स्क्रीन वाला मोबाइल लॉन्च किया जिसकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे.
डबल डिस्प्ले वाला Nokia का नया फीचर फोन
नोकिया क्लासी लुक वाला फ्लिप 2660 मॉडल के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर मार्केट में कदम रखा है. लुक की बात करें तो ये फोन दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो 2.8 TFT लीड डिस्प्ले दिया हुआ है. स्क्रीन रेजॉल्यूशन 240 और 320 है. इस मॉडल में 143 PPI की डेंसिटी मिलती है. आप को इस फोन में बाहर के आउटर में जो डिस्प्ले देखने को मिलता है वो 1.7 TFT लीड का है.
कैमरे को लेकर हो सकती है निराशा
अब बात कर लेते हैं फोन के सबसे जरूरी चीज के बारे में जो है कैमरा आज के समय में लोग कैमरे की क्वॉलिटी अच्छा चाहते हैं तो यहां आप को थोड़ी निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि नोकिया ने अपने इस मॉडल में बेहद ही सादा कैमरा दिया है जो सिर्फ 0.3 मेगापिक्सल का है, साथ ही फ्लैश लाइट दिया है. मॉडल के आउटर डिस्प्ले देख आप सब अंदाजा लगा रहे होगें तो कि इस मोबाइल में सेल्फी कैमरा होगा, तो जानकारी के लिए बता दें इस मोबाइल में सेल्फी कैमरा भी नही दिया गया है.
सम्बंधित – जानिए भारत में कब शुरु होगी 5G सेवाएं
कीमत में कम और लुक में स्टाइलिश
इस फोन में 48 MB का रैम और 128 MB का रॉम मिलता है. फोन 2 GB तक मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है. इस फोन में सबसे अच्छी बात ये है कि यह फोन 4G सपोर्ट होने के नाते आप को इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी मिलने वाली है. इस फोन के मेन्यू में प्रीलोडेड एप में आपको फेसबुक देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया यूजर्स के लिए थोड़ी डिस्पॉइंटमेंट यहां हो सकती है वो ये कि फोन में आप दूसरे सोशल मीडिया एप जैसे व्हाट्सएप और इंस्ट्राग्राम को डाउनलोड नहीं कर सकते. जो लोग नोकिया के सबसे फेमस गेम स्नेक गेम के लवर्स हैं उसके लिए खुशी की बात है कि इस फोन में स्नेक गेम प्रीलोडेड है. म्यूजिक के लिए इसमें रेडियो का भी ऑप्शन दिया गया है. नोकिया 2660 फ्लिप में ब्लूटूथ v 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही 3.5 MM का ऑडियो जैक भी है. फोन का वजन 123 ग्राम है. कलर ऑप्शन की बात करें तो ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन है. फोन में दिए गए फीचर्स के हिसाब से इस फोन की कीमत बेहद ही कम है. नोकिया का फ्लिप 2660 के लिए आप को पांच हजार से भी कम कीमत यानी सिर्फ 4,699 रुपए ही चुकाना पड़ेगा.