आज हम आपको Mozilla Firefox kaise download kare – मोज़िला फायरफॉक्स कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
मोजिला फ़ायरफ़ॉक्स एक सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है, जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें आप कस्टम ऐड – इंस्टाल करके इसे अपने लिये और उपयोगी बना सकते हैं, mozila firefox को आप पी सी के साथ – साथ मैक और एंड्रॉइड डिवाइस पर भी डाउनलोड कर सकते है. अब हम आपको बताएंगे कि Mozilla Firefox kaise download kare? मोज़िला फायरफॉक्स को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है:-
1. Opening any Other Browser
Mozilla Firefox को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में पहले से इंस्टॉल कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना होगा, वह वेब ब्राउजर गूगल क्रोम हो सकता है, माइक्रोसॉफ्ट विंडो का अपना माइक्रोसॉफ्ट या इंटरनेट एक्सप्लोरर हो सकता है.
2. Mozilla Firefox Downloading Page
अब आपको उस ब्राउज़र के गूगल सर्च में मोज़िला फायरफॉक्स टाइप करके सर्च करना होगा.
सम्बंधित – गूगल क्रोम क्या है?
3. Mozilla Firefox Website से installer file को कैसे डाउनलोड करें
उस पेज में आपको फायरफॉक्स डाउनलोड का ऑप्शन ढूंढना होगा. जब आपको डाउनलोड फायरफॉक्स का बटन मिल जाये तो आपको उस पर क्लिक करना होगा.
4. Mozilla Firefox Installer फाइल को कैसे डाउनलोड करें
अब आपके कंप्यूटर के browser में एक Firefox Installer.exe फाइल डाउनलोड हो जाएगी. यह Firefox Installer.exe फाइल आपको अपने browser के डाउनलोड फोल्डर में मिल जाएगी. जिसमें आपको क्लिक करना होगा.
सम्बंधित – वर्डप्रेस क्या है और इसके फायदे
5 .Mozilla Firefox First Time Setting
मोज़िला फायरफॉक्स download होने के बाद आपको Mozilla Firefox का आइकॉन कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू या डेस्कटॉप पर दिखने लगेगा. और जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, Mozilla Firefox browser ओपन हो जाएगा. Mozilla Firefox ओपन करने के बाद आपको इसकी फर्स्ट टाइम सेटिंग करनी होती है. और उसके बाद आपका मोज़िला firefox browser आपके विंडो पीसी में कार्य करने लगेगा, और आप इसमें कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Mozilla Firefox kaise download kare – मोज़िला फायरफॉक्स कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.