हमें अक्सर सोशल मीडिया में यह न्यूज़ देखने को मिलती है, कि सेलिब्रिटीज को अश्लील मैसेज, या धमकियों का शिकार होना पड़ता हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के नाम बताएंगे, जो साइबरबुलिंग का शिकार हुई हैं:-
रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
रश्मि देसाई अपने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में बात कर रही थी, जिसके कारण उन्हें उमर रियाज़ के प्रशंसकों से भद्दे कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा. उसके बाद रश्मि देसाई ने एक ट्वीट में इस बात को मुंबई पुलिस के सामने उजागर किया. और अपने ट्विटर में यह ट्वीट किया कि, “मेरा अनुरोध है कि कृपया इस मामले को ध्यान से देखें, क्योंकि वे मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जानबूझकर मुझे परेशान कर रहे हैं. मेरे परिवार को भी इसमें घसीटा जा रहा है. यह मामला उत्पीड़नका है.”
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक टॉपलेस तस्वीर को शेयर किया, जिसके बाद उनको उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, एक्ट्रेस के ऊपर एक यूजर के पोस्ट से गंदी टिप्पणियां देखने को मिली. और यह बात इतनी बढ़ गई, कि टीना दत्ता ने इस बात की सूचना साइबर सेल को दी, टीना दत्ता ने एक स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया पर शेयर कि, जिसमें वह यूजर की सोशल मीडिया प्रोफाइल शेयर की, और एक साइबर क्राइम पुलिस वाले को टैग किया और उनसे सहायता मांगी.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी का लीड रोल निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी भी 2017 में साइबरबुलिंग का शिकार हुई. इस समय वह बिग बॉस सीजन 13 की प्रतिभागी थी, उसी दौरान इनके प्रति एक फैन वार में अभद्र टिप्पणी की गई. अशाहनवाज गिल नाम के एक फैन ने देवोलीना भट्टाचार्जी को एक ऑडियो क्लिप भेजा, उसमे उनके और उनकी मां के खिलाफ गाली-गलौज की गई थी. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट यूजर के खिलाफ मुंबई साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई.
निया शर्मा (Nia Sharma)
मशहूर टीवी सीरियल “एक हजारों में मेरी बहना है” में लीड रोल निभाने वाली निया शर्मा भी 2017 में सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो था, जिसके कारण निया शर्मा भी साइबरबुलिंग की शिकार हो गई थी.
उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने निया शर्मा के अकाउंट में ही नफरत भरे मैसेज भेजे. निया शर्मा को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उनके फैंस ने उन्हें बताया कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है. उसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई.
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
मशहूर टीवी एक्टर्स काम्या पंजाबी भी साइबर बुलिंग का शिकार हुई, जब वह बिग बॉस सीजन 14 प्रतिभागी के रूप में थी, तब उन्होंने कविता कौशिक पर हुए साइबर बुलिंग के खिलाफ कविता का सपोर्ट की, जिसके बाद इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल किया गया. जिसके बाद काम्या पंजाबी ने साइबर सेल में यह सूचना दी, और टि्वटर में ट्वीट करते हुए साइबर सेल से सहायता मांगी.
कविता कौशिक (Kavita Kaushik)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को भी एक यूजर से गंदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना साइबर सेल में दी, कविता कौशिक ने उस यूजर के सोशल मीडिया प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को टैग किया और उन से सहायता मांगी.
उन्होंने यह लिखा कि, “यह एक सीरियल अपराधी है, कृपया उसे पकड़ें और उसके परिवार का पता लगाएं. मुझे इसके संदेश उनके परिवार वालों को दिखाना अच्छा लगेगा. @yogeshdangi_420 उनकी पहचान है. इससे पहले कि मैं उस पर एफआईआर दर्ज करवाऊं, चलो उसे ढूंढते हैं.”