आज हम आपको Makar Sankranti Essay – मकर संक्रांति पर निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
प्रस्तावना
मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है, मकर संक्रांति का त्यौहार सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है. इस त्यौहार की विशेष बात यह है, की यह त्यौहार अन्य त्योहारों के तरह अलग-अलग तारीखों पर नहीं, बल्कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है, इसी समय सूर्य उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यह भगवान सूर्य की उपासना का दिन है,मकर संक्रांति के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान, दान और सूर्य देव की आराधन करते हैं. मकर संक्रांति को काईट फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है, स्कूलों में छात्रों को मकर संक्रांति पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है, ऐसे में यदि आपको भी मकर संक्रांति पर निबंध लिखना है, तो हम आपके लिए सबसे बेस्ट मकर संक्रांति पर निबंध लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से मकर संक्रांति पर निबंध लिख सकते हैं.
मकर संक्रांति का अर्थ क्या है
मकर संक्रांति दो शब्दों मकर और संक्रांति से मिलकर बना है, मकर का अर्थ मकर राशि से है, और संक्रांति का अर्थ है, परिवर्तन. जब सूर्य मकर राशि में परिवर्तित होता है, तो उसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. मकर संक्रांति के दिन आकाश में रंग-बिरंगी पतंगों को उड़ाया जाता है, छतों पर दाल, बाटी, चूरमा, जैसे कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं.
मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है
मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हुई है, हिंदू धर्म के अनुसार जब सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है, तो उस दिन को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. और इन राशियों की संख्या कुल मिलाकर बारह होती है, लेकिन इनमें मेष, मकर, कर्क, तुला जैसी चार राशियां अधिक महत्वपूर्ण होती है, और जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तो मकर संक्रांति का यह विशेष त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति को हिंदू धर्म के अनुसार अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है, और यह भी माना जाता है, कि इस दिन किया जाने वाला दान अन्य दिनों के अपेक्षा कई गुना अधिक फलदायी होता है.
सम्बंधित – प्रदूषण पर निबंध
मकर संक्रांति कैसे मनाते हैं
मकर संक्रांति उत्साह और आनंद से परिपूर्ण एक त्यौहार होता है, क्योंकि सभी किसान इसी दिन अपने अपने खेतों में खरीफ की नई फसल उगाने की तैयारी करते हैं, मकर संक्रांति त्योहार के समय लोगों में काफी प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिलता है. क्योंकि इसी दिन देश के किसान भगवान से अपनी अच्छी फसल के उत्पादन की प्रार्थना करते हैं, और यही कारण है, कि मकर संक्रांति के त्यौहार को फसलों और किसानों के त्यौहार के नाम से जाना जाता है, इस दिन प्रत्येक क्षेत्रों में लोग अपने अपने तरीके से इस त्यौहार को मनाते हैं. महाराष्ट्र की महिलाएं मकर संक्रांति के दिन एक दूसरे को तिल और गुड़ बांटते हुए “तिल गुड़ ध्या आणि गोड़ गोड़ बोला” बोलती हैं. इसका अर्थ यह होता है, कि तिल गुढ़ लो खाओ और मीठा बोलो. भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मकर संक्रांति के त्यौहार में खिचड़ी खाकर इस त्यौहार को मनाया जाता है, और वही पश्चिम बंगाल में इस त्यौहार को गंगासागर में स्नान करके मनाया जाता है, मकर संक्रांति के दिन गंगा यमुना या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, और साथ ही इस दिन वहां विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों के संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं.
मकर संक्रांति का महत्व
मकर संक्रांति का हमारे देश में विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि हिंदू ग्रंथों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि इसी दिन गंगा जी राजा भागीरथ के पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए सागर में मिलती है, और यही कारण है, कि इस दिन गंगा नदी के स्नान करने को इतना महत्वपूर्ण माना जाता है, हम आपको बता दें कि हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर संक्रांति को बहुत ही विशेष माना जाता है. और यही कारण है कि इस दिन दान, स्नान, तप, तर्पण आदि जैसे कार्यों को करना पुण्य का कार्य माना जाता है, साथ ही ऐसा माना जाता है, कि मकर संक्रांति के दिन जो व्यक्ति गरीबों में घी और कंबल का दान करते हैं, वह अपनी मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति करता है
सम्बंधित – दशहरे पर निबंध
उपसंहार
मकर संक्रांति एक ऐसा पावन त्योहार माना जाता है, जिसे भारत के साथ-साथ कई और देश भी बड़े उत्साह से मनाते हैं और इस त्यौहार में एक साथ एकजुट होकर आनंद प्राप्त करते हैं, जैसे कि छोटे-छोटे बच्चे और बड़े सहित पतंगबाजी करते हैं, और घर की महिलाएं स्वादिष्ट पकवान बनाती है, और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इस दिन गरीबों को दान देते हैं. और यही कारण है, कि मकर संक्रांति के त्यौहार को इतना महत्वपूर्ण माना जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Makar Sankranti Essay – मकर संक्रांति पर निबंध की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

