आज हम आप को अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे साउथ की उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो साल 2022 के अंत और 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचा सकती हैं तहलका.
जी हां इन दिनों जिस तरह बॉलीवुड फिल्मों का बॉयकॉट और साउथ की फ़िल्मों के लिए क्रेज दर्शकों में देखा जा रहा है, उसे देख तो यही लग रहा है कि साउथ की अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही सुपरहिट फिल्में पुष्पा, केजीएफ और RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
चलिए एक नजर डालते हैं साउथ की आने वाली फिल्मों पर.
एजेंट (Agent)
एजेंट ये फिल्म साउथ से आने वाली एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हो चुका का टीजर में देख तो लग रहा है ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फिल्म में टॉलीवुड के स्टार अखिल अक्किनेनी एक रॉ एजेंट का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. अक्किनेनी के साथ मलयालम फ़िल्मों के दिग्गज कलाकार ममूटी अहम रोल में नजर आएंगे. साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी की इस अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों में देखने को मिल रहा है, अगर आप भी अक्किनेनी कि फिल्म एजेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है, क्योंकि ये फिल्म जो 12 अगस्त को रीलीज होने वाली थी अब उनकी रिलीज डेट बढ़ाकर दिसंबर में कर दी गई है. बता दें इस फिल्म को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलगू इन पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
सम्बंधित : – भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस स्टाइल और ग्लैमर के मामले में देती हैं बी टाउन की एक्ट्रेस को टक्कर
स्पार्क ऑफ दसरा (spark off Dasara)
साउथ के मशहूर अभिनेता नानी की आने वाली फिल्म “दसरा” जिसका इंतेजार साउथ फिल्म लवर्स कब से कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्शन ड्रामा और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा.इस फिल्म में नानी के साथ नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. बता दें जब दसारा फिल्म का पोस्टर आउट हुआ था तो पोस्टर देख लोगों का कहना था कि ये पुष्पा का यूनिवर्स बन रहा है. आप को बता दें इस फिल्म का पुष्पा फिल्म से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जो पुष्पा के डायरेक्टर हैं उनका नाम शिव कुमार हैं और जो नानी के फिल्म के डायरेक्टर है उनका नाम श्रीकांत ओडेला दोनों का प्रोडक्शन हाउस अलग अगल है तो दोनों फिल्मों का कोई यूनिवर्स नहीं है. यहां आप को बता दें दासरा भी एक पैन इंडिया फिल्म होने के साथ साथ तीन कैमियो रखती है. दो तो एक्टर नानी के इर्द गिर्द घूमेगा और एक कोई आएगा बाहर से फिल्म आएगा . फिल्म को हाइप बनाने के लिए आजकल इस तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं. खबरों की माने तो इस फिल्म में सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन कैमियो कर सकते हैं. इस फिल्म को तीन भाग में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.
टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)
टाइगर नागेश्वर राव एक आगामी पैन इंडिया फिल्म है. इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन लीड किरदार ने नजर आने वाले है. इनके अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
मार्टिन (Martin)
मार्टिन यह एक एक्शन से लबरेज फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में ध्रुवा सरजा और वैभवी शंडीलू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को डायरेक्ट एपी अर्जुन ने किया है. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है. इसे 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
क्रांति (Kranti)
ये फिल्म भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में सभी चीजों का मिक्सचर देखने को मिलेगा. ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर रहने वाली है ये फिल्म. मचअवेटेड इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. ये फिल्म इस साल के अंत में आ सकती है.
हेड बश (Head Bush)
हेड बश साउथ की एक धांसू फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में धनंजय और पायल राजपूत अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह एक बायॉपिक फिल्म है जिसमें हमें बेंगलुरु के पहले डॉन एमपी जयराज की स्टोरी बताई जाएगी. इस फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज करने वाले हैं ये भी एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है. फिल्म की कहानी 60 और 70 पर सेट होने वाली है बताया जा रहा है की इस फिल्म को भी दो भाग में रिलीज किया जाएगा.
सम्बंधित : – देवरकोंडा की ‘Liger’ देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म
कब्ज़ा (Kabzza)
कब्ज़ा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली एक बहुत बड़ी पैन इंडिया फिल्म होने वाली है ये फिल्म पांच नहीं बल्कि सात भाषाओं में रीलीज होने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा मराठी और उड़िया भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड को एकदम नई दुनिया दिखाई देने वाली है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.इस फिल्म में रीयल स्टार उपेंद्र
यश 19 (Yesh 19)
केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद एक बार फिर साउथ सुपरस्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म यश 19 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म है जिसे 2023 में रिलीज किया जाएगा.
केजीएफ 3 (KGF 3)
KGF 1 और KGF 2 की तरह KGF 3 भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अब फिल्म कब बन कर तैयार होगी और कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते, लेकिन जब भी आएगी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला देगी.
ये थीं साउथ इंडस्ट्री की कुछ अपकमिंग फ़िल्मों की लिस्ट जो जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाती नजर आएंगी. इस तरह की मनोरंजन जगत की तमाम ताजा तरीन खबरों के लिए जुड़े रहिए नव जगत के साथ.