टीक टॉक स्टार बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट की मौत मिस्ट्री में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं, सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन जब उनके परिवार वाले ने इसे नेचुरल डेथ मानने से इंकार करते हुए सोनाली की हत्या होने की आशंका जताते हुए सोनाली के पीए पर हत्या का आरोप लगाया था. मामले की जांच के बाद अब इस मामले में ड्रग्स से सोनाली की मौत होने की संभावना जताई जा रही है.
सोनाली को जबरन दिया गया था ड्रग्स
अभिनेत्री और राजनेता सोनाली फोगाट मौत मामला उलझा जा रहा है. इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और एक शख्स सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि सोनाली को सिंथेटिक ड्रग्स दिया गया था, संभावना है उसी ड्रग्स से उनकी मौत हुई होगी. ड्रग्स देने की बात आरोपियों ने कुबूल किया है. आरोपियों ने कुबूला है कि उन्होंने जबरन लिक्विड में मिलाकर सोनाली को ड्रग्स दिया था. सोनाली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट लगने की बात सामने आई है. रिर्पोट आने के बाद इस मामले में गोवा पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
आप को बता दें पुलिस ने जब रेस्त्रा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उस फुटेज में सोनाली लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं और उन्हें संभालते हुए उनका पीए सुधीर सांगवान नजर आ रहा है. फुटेज से साफ पता चल रहा है कि सोनाली की तबियत खराब है. गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने जल्द से जल्द मामले की तह तक जाने की बात कही है.
सम्बंधित : – भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के पीछे क्या वजह है?
आखिर 2 घंटे तक बाथरूम में सोनाली के साथ क्या कर रहे थें आरोपी
बता दें 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हुई थी, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी. लेकिन अब वही पुलिस सोनाली की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई होगी ऐसी संभावना जता रही है. पुलिस का कहना है आरोपियों ने सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया और जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो उन्होंने उन्हें बाथरूम में 2 घंटे तक बंद रखा और खुद भी बाथरूम में मौजूद थें. उसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने सोनाली को मृत घोषित कर दिया. सवाल ये उठता है कि दोनों आरोपी सोनाली के साथ दो घंटे तक बाथरूम में क्या कर रहे थें. पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए रेस्त्रां के मालिक और एक ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सम्बंधित : – PM मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ‘अमृता’ का उद्घाटन, जानें खासियत
सोनाली की मौत बनी एक मिस्ट्री
बहरहाल सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी जल्द ही सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई , ड्रग्स देने से हुई या फिर उनके शरीर पर जो चोट के निशान पाए गए उससे हुई इन सारी बातों का खुलासा अब जांच पूरी होने के बाद ही होगी. देखना अब ये होगा कि गोवा पुलिस किस तरह इस मामले को सुलझाती है और सच्चाई के तह तक जाती है ताकि सोनाली की डेथ मिस्ट्री से पर्दा उठ सके और उनके परिवार वालों को इंसाफ मिल सके.