आज हम आपको 7th Pay Commission kya hai – सातवां वेतन आयोग क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
भारत को आजादी मिलने के बाद भारत के विकास के लिए भारतीय सरकार ने लोकतंत्रिक राजनीति के अनुसार काम करना प्रारंभ किया था, जिसके अंतर्गत कई अलग-अलग सरकारी कार्यालय स्थापित किए गए. इन कार्यालयों में जो व्यक्ति काम करते थे, वह एक सरकारी कर्मचारी थे, जिसके कारण सरकार द्वारा उनके काम का वेतन दिया जाता था, जिसका निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जाता है.
इस कड़ी में भारतीय सरकार ने वेतन आयोग का गठन किया, जिसके अनुसार भारत में पहले वेतन आयोग का गठन 1946 में किया गया था, इस वेतन आयोग गठन को श्रीनिवास वरादाचरियर की अध्यक्षता में स्थापित किया गया था. उसके पश्चात कई वेतन लागू की गई, जिनमें से एक वेतन आयोग का गठन वर्ष 2014 में किया गया, जिसे सातवें वेतन आयोग कहा जाता है. इस आयोग को सम्मानित न्यायमूर्ति अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्थापित किया गया है, इस वेतन आयोग के अनुसार लगभग 98 लाख सरकारी कर्मचरियों को लाभ प्राप्त होगा.
सातवां वेतन आयोग के लाभ (7th Pay Commission ke labh)
हम आपको बता दें, कि सातवें वेतन आयोग के गठन होने से सरकारी कर्मचारियों को अनेक प्रकार के लाभ हुए हैं, जिनमें से कुछ लाभ के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
न्यूनतम सरकारी सैलरी में बढ़ावा (nyuntam vetan me badava)
इस वेतन के लागू होने से सबसे अधिक फायदा उन सरकारी कर्मचारियों को हुआ है, जिनकी मासिक सैलरी सालाना आय के मुकाबले बहुत कम होती थी. हम आपको बता दें कि अब सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी को बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया गया है.
अधिकतम सैलरी (adhiktam vetan)
सातवें वेतन आयोग के अनुसार अधिकतम सैलरी वाले कर्मचारियों की भी सैलरी को बढ़ा दिया गया है, इसमें कर्मचारियों को 28000 रुपए अधिकतम मिलेंगे.
मिलिट्री सर्विस को इतने रूपए का प्रावधान (military service ko kitne rupaye ka pravdhan)
सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलिट्री सर्विस के सर्विस ऑफिसर, जेसीओ को क्रमश रूपए देने का प्रावधान किया गया है, पहले 15000, 10800. 5200 और 3600 रूपए दिए जायेंगे.
सियाचिन भत्ता में भी बढ़ोतरी (siachen bhatta me badhotri)
भारतीय सैनिकों को ध्यान में रखते हुए, सियाचिन भत्ते को अधिक कर दिया गया है, पहले यह 14 हजार रूपए था, जिसे अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार 30 हजार रूपए कर दिया गया है. सैन्य अधिकारियों के लिए यह भत्ता 21000 रूपए से बढ़ाकर 42500 रूपए निर्धारित किया गया है. भारतीय सरकार के इस आयोग से लगभग 14 लाख सैन्य सैनिकों को लाभ प्राप्त हुआ है.
नर्सिंग कर्मचारियों के अलाउंस को बढ़ाया गया (nursing karmchari ke allowance ko badhaya gaya)
सा दे प्राप्त हुए हैं, जिसके अनुसार इनका अलाउंस को अधिक कर दिया गया है, पहले 4800 रुपए दिए जाते थे, जबकि अब उन्हें बढ़ाकर 7200 रुपए कर दिया गया है, इन सभी के साथ-साथ ऑपरेशन थिएटर के भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है, पहले 360 रुपए मिलते थे जिसे बढ़ाकर 540 रुपए कर दिया गया है.
शिक्षा प्रदान में सहायक (shiksha pradan me sahayak)
सातवें वेतन आयोग के गठन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि उनके बच्चों को भी कई लाभ प्राप्त होंगे, जैसे अगर आपका बच्चा किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा या टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई कर रहा है, तो उस बच्चे की पढ़ाई में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी.
सातवां वेतन आयोग के मुख्य सदस्य (7th pay commission ke mukhya sadasya)
सातवें वेतन आयोग गठन के समय कुछ सम्मान जनक लोग मुख्य रूप से अपना योगदान दे रहे हैं, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
श्री न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर
श्री विवेक राय
डॉ. राथिन रॉय
श्री मति मिना अग्रवाल
सातवां वेतन आयोग का उद्देश्य (7th pay commission ke uddeshya)
भारत में आजादी के बाद चल रही इस वेतन आयोग के गठन का सातवां रूप लागू हो चुका है, जिसमें सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने सरकारी कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ प्राप्त कर आना है, जिसके अनुसार सरकार ने कई क्षेत्रों में अपने सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक और अन्य कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई हैं, और अगर आप रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के सातवें वेतन आयोग के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
रक्षा मंत्रालय सातवाँ वेतन आयोग की अधिक जानकारी यहाँ क्लीक करके प्राप्त करें.
वित्त मंत्रालय सातवाँ वेतन आयोग की अधिक जानकारी यहाँ क्लीक करके प्राप्त करें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको 7th Pay Commission kya hai – सातवां वेतन आयोग क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
वीजा क्या होता है? वीजा कितने प्रकार के होते हैं?
SSC Kya Hota Hai – SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने?
UPSC Kya Hai – यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? UPSC Full Form