आज हम आपको WordPress Kya Hai – वर्डप्रेस क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
WordPress क्या है और इसका उपयोग कैसे करें की हिंदी में जानकारी
वर्डप्रेस एक प्रकार का CMS होता है जिस का फुल फॉर्म content management system होता है, इसका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है. यह एक open source software program है, जिसे PHP और MySQL के माध्यम से बनाया गया है. विशेष बात यह है कि इसे इन्टरनेट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, और अपने वेब सर्वर पर install करके बड़ी आसानी से वेबसाइट या ब्लॉग बनाया जा सकता है.
यह बहुत ही सरलता से user interface provide करता है, जहाँ से आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. अगर आपको बिना किसी प्रोग्रामिंग और कोडिंग के वेबसाइट बनानी है, तो ऐसी वेबसाइट को बनाने में वर्डप्रेस आपकी पूर्ण सहायता कर सकता है.
साथ ही अगर आप अपने वेबसाइट की डिजाइन बदलना चाहते हैं तो आप 1 मिनट के अंदर अपनी पसंद की कोई भी theme install कर सकते हैं, कोई नई feature add करनी हो तो उसके लिए पहले से बने-बनाये plugins हैं, जिन्हें इनस्टॉल करके आप ऐड कर सकते हैं, और अगर आपको कोई article publish करना हो तो WordPress की सहायता से आसानी के साथ किया जा सकता है.
वर्डप्रेस का उपयोग (wordpress ke upyog)
W3Techs की वेबसाइट के अनुसार यह साबित किया गया है, कि पूरे विश्व में जितने भी websites हैं, उनमे से लगभग 42.5% वेबसाइट वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं.
हम आपको बता दें कि वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस के अलावा भी कई अन्य प्लेटफार्म उपस्थित हैं, जहां आप बड़े ही आसानी के साथ वेबसाइट को बना सकते हैं, जैसे: Joomla, Drupal, Magento आदि.
परंतु हम आपको बता दें कि आंकड़ों के अनुसार इन्टरनेट पर मौजूद 43.3% website किसी भी प्रकार का कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम उपयोग नही करते हैं. और जितने भी वेबसाइट CMS का उपयोग करते हैं, उनमे से 61.8% CMS WordPress हैं यानि वर्डप्रेस का मार्किट शेयर 61.8% का है, जो की सबसे अधिक है.
वर्डप्रेस से क्या-क्या बनाया जा सकता है? (wordpress se kya kya banaya ja sakta hai)
अब हम आपको बताएंगे कि आप वर्डप्रेस से कौन-कौन से type के websites बना सकते हैं, उन वेबसाइट के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
- Personal website
- Blog
- Static website
- News website
- Job portal
- Portfolio
- Business website
- School/College Websites
- Business directory
- eCommerce site
- Question answer website
- Coupon website
- Online Course selling website
- Social network
- Forum
- Multilingual Websites
- Wiki sites
- Affiliate Website
- Podcast
- Photo Gallery
- Classified Ad
- Job board
- Membership Website
- Review site
- Real Estate Websites
- Online examination site
- Auction website
WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं ? (wordpress se website kaise banate hai)
अगर आपको Programming/Coding की अच्छी Knowledge नहीं है, तो WordPress की सहायता से आप एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं. साथ ही हम आपको बता दें कि आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको Technical Knowledge होना आवश्यक होता है. नहीं तो वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Self Hosted WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name और Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है, Domain Name आप GoDaddy, Big rock, या HostGator से खरीद सकते हैं, और Best Hosting के लिए आप Site ground, Digital Ocean, Dream host, In motion Hosting, Blue Host और HostGator पर भी प्रयास कर सकते हैं.
अब Domain Name और Web Hosting खरीद लेने के पश्चात आपको डोमेन नेम और होस्टिंग को Connect करना होगा. इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने Domain Name के DNS Section में जाकर Name Servers को Update करना होगा.
वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया (wordpress website banane ki prakriya)
- वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Https://Wordpress.Com पर जाना होगा. और Getting Started के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके पश्चात आपको “Start With A Blog” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. और अपनी वेबसाइट का नाम दर्ज करना होगा.
- ध्यान रहे आप जो नाम यहां भरेंगे वही आपकी वेबसाइट का नाम बन जाएगा, और यह फ्री की वेबसाइट है, यही कारण है कि आपको इसमें आपके वेबसाइट के नाम के साथ Aapkiwebsite.Wordpress.Com लिखा हुआ मिलेगा.
- उसके बाद आपको वेबसाइट का एड्रेस भरना होगा और उसके बाद में नीचे आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से एक Free का ऑप्शन होगा, उसको सेलेक्ट करके अगले पेज पर Start With Free के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपनी वेबसाइट को रजिस्टर्ड करने के लिए अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी.
- उसके पश्चात आपको अपना यूजरनेम दर्ज करना होगा, और नीचे आपको पासवर्ड दिया रहेगा, वह भी दर्ज करना होगा.
- और अगर आप अपनी वेब साइट को सीधे गूगल में लॉगिन करना चाहते हैं, तो आपको उसमें सबसे पहले गूगल लॉगइन के ऑप्शन दिया होगा.
- अपनी पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
अब आपको अपनी ईमेल ID ओपन करनी है, जो आपने यहां जानकारी दर्ज की है, वहां पर आपको वर्डप्रेस की तरफ से Website Activate का Email आया होगा. उसे ओपन करें, और उसमें Confirm Now के ऑप्शन पर क्लिक करें. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी फ्री वेबसाइट और फ्री ब्लॉग तैयार हो जाएगा.
वर्डप्रेस के क्या फायदे हैं? (wordpress website ke kya fayde)
हम आपको बता दें, कि वर्डप्रेस से कई फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ फायदा के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
- यह एक प्रकार का Open-source है, जिससे की इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त developers इसके source code का उपयोग कर सकते हैं.
- वर्डप्रेस का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है, इसमें आप वेब डिजाइनिंग से लेकर content publishing जैसे सभी प्रकार के काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं.
- वर्डप्रेस को होस्टिंग सर्वर पर install करना बहुत आसान होता है.
- वर्डप्रेस में पहले से ही हजारों की संख्या में themes होती है.
- वर्डप्रेस एक प्रकार का SEO friendly होता है.
- वर्डप्रेस e-commerce website बनाने की सुविधा प्रदान करता है.
- प्लगइन के माध्यम से साईट functionality को upgrade किया जा सकता है.
- Responsive web design आजकल बहुत आवश्यक हो गई है, साथ ही वर्डप्रेस के द्वारा बनी वेबसाइट responsive और mobile friendly होती है.
- वर्डप्रेस के अंदर बिना coding या programming knowledge के साईट बनाया जा सकता है.
- वर्डप्रेस पर Social media integration करना मुश्किल काम नही है.
वर्डप्रेस के क्या नुकसान हैं? (wordpress ke kya nuksan hai)
- वर्डप्रेस से वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की आवश्यकता होती है, यथार्थ आपको किसी होस्टिंग कंपनी से hosting plans खरीदने पड़ेंगे, जिसके लिए आपको monthly कुछ पैसा देना पड़ेगा.
- वर्डप्रेस के अंदर अगर आपको डिजाईन को customize करना हो तो इसके लिए आपसे coding skills बनने चाहिए, जैसे: HTML, CSS, PHP आदि.
- वर्डप्रेस के अंतर्गत अधिक plugins का उपयोग करने से आपकी site की गति धीमी हो सकती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको WordPress Kya Hai – वर्डप्रेस क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
डिप्रेशन क्यों होता है? अवसाद के लक्षण