आज हम आपको होठों के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
गुलाबी होठ कौन नहीं चाहता है। गुलाबी होठों के कारण हमारी मुस्कुराहट की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। लेकिन होठ जब काले हो जाते हैं। तो वह आपके लिए समस्या बन जाते हैं। अधिक धूम्रपान, चाय या कॉफी के कारण हमारे होंठ काले हो जाते हैं। कुछ घरेलू उपाय के कारण हम काले होठों से छुटकारा पा सकते हैं।
काले होठों से छुटकारा पाने के उपाय
नारियल का तेल :-
नारियल का तेल हमारे होठों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है। नारियल के तेल को होठों में लगाने से होठ मुलायम और गुलाबी होते हैं। इसका इस्तेमाल आप लिप बाम की तरह कर सकते हैं।
ग्लीसरीन-गुलाबजल-नींबू :-
ग्लीसरीन-गुलाबजल-नींबू तीनों को अच्छी तरह घोलकर उसका मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को कपड़े या रुई की सहायता से होठों पर मसाज करने से होठ के कालेपन हट जाते हैं। और हमारे होंठ गुलाबी लगने लगते हैं।
चुकंदर का निचोड़ :-
चुकंदर न सिर्फ हमारे सेहत के लिए अच्छा होता है। बल्कि यह हमारे शरीर को गुलाबी बनाने के काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए 1 चम्मच चुकंदर के रस में नारियल के तेल की 1- 2 बूंद मिला दें। फिर इस मिश्रण को रूई की सहायता से हल्के हाथों से होठो में मसाज करने से होंठ के कालेपन से छुटकारा मिलता है। और होठ कोमल और मुलायम होते है।
नींबू और शहद :-
नींबू का रस हमारे शरीर के काले दाग धब्बों को दूर करने के साथ-साथ हमारे स्किन के सांवलेपन को दूर करता है। और हमारी स्किन को अनेक प्रकार के इन्फेक्शन से भी बचाता है। एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद को मिलाकर रूई की सहायता से होंठों में लगाकर 5 से 10 मिनट तक मसाज करे। उसके बाद गुलाब जल को लगाकर कुछ देर रहने दे इसे होंठों के कालेपन से राहत मिलती है। और होठ गुलाबी और मुलायम बनते है।
गुलाब जल :-
गुलाब जल से हमें रूखी त्वचा से बहुत ही ज्यादा राहत मिलती है। साथ ही अगर हम गुलाब जल को अपने होठों में लगाए तो इससे हमारे होंठ का रूखापन दूर हो जायेगा। और हमारे होठ कोमल और मुलायम हो जायेंगे। गुलाब जल को इस्तमाल करने के लिए हमें 1 चम्मच गुलाब जल में 2 से 3 बूंद नारियल के तेल को मिला कर रुई की सहायता से अपने होंठो में मसाज करे। इससे कुछ ही दिनों में हमारे होंठ का रूखा पन दूर हो जायेगा। और हमारा होठ मुलायमऔर गुलाबी हो जायेगा।
दूध और हल्दी :-
दूध और हल्दी हमारे होठों के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए 1 चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर को मिला कर पेस्ट बना ले। फिर इस पेस्ट को होंठों में 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर इसको हलके हांथो से मसाज करे फिर होंठों को गुनगुने पानी से धो कर लिप बाम या गुलाब जल लगा ले। इससे हमारे होंठ मुलायम और कोमल के साथ साथ गुलाबी दिखेंगे।
चीनी और जैतून का तेल :-
1 चम्मच चीनी में 1 चम्मच जैतून का तेल मिला दे। अब इस मिश्रण को होंठों में लगाए। और कुछ मिनट तक इसको रगड़े फिर साफ और गीले कपडे से होंठो को अच्छे से साफ़ कर ले। उसके बाद होंठों में लिप बाम का इस्तमाल करे। इससे हमरे होंठो का कालापन दूर हो जाता है। और होंठ मुलायम होता है।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको होठों के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Read more – पढ़ाई में मन लगाने के उपाय
Read more – मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार
Read more – रूसी हटाने के कुछ घरेलू उपाय जिनसे आपके सिर से रूसी छूमंतर हो जाएगा।
Read more – बालों को झड़ने से रोकने व मजबूत बनाने के घरेलू उपाय
Read more – चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Read more – अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय
Read more – सर्दी जुकाम के घरेलू उपचार
Read more – सिर दर्द है तो इन 6 घरेलू उपाय से हो जाएगा छूमंतर
Read more – 10वीं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की आसान तरीके
Read more – टॉप 10 व्यवसाय जिससे बने आसानी से करोड़पति
Read more – पैसा इन्वेस्ट करने के आसान तरीके
Read more – कोरोना से बचने के घरेलू व सरल उपाय
Read more – विटामिन ए की कमी के लक्षण और उपाय
Read more – वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय
Read more – सर्दी में रूखी त्वचा की देखभाल करने के घरेलू उपाय