आज हम आपको एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10 के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
अगर आप नई नई गाड़ियों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपको खुश कर देगी. जी हां मारुति ने ऑल्टो के नेक्स्ट जनरेशन ऑल्टो K10 के नए अवतार को लॉन्च कर दिया है. देश में लाखों लोग ऑल्टो की सवारी करते हैं. अब ऐसे में ऑल्टो K10 का आना सोने पर सुहागा है.
नई ऑल्टो K10 की बात करें तो इसके काफी एडवांस फीचर्स हैं. साथ साथ कमाल के वेरिएंट हैं. इसकी डिजाइन की बात करें तो काफी क्लासी लुक है. इसका फ्रंट लुक जब आप देखोगे तो आप को इस इसमें I10 की झलक दिखाई देगी.
चार वेरिएंट में बांटा गया है
अब बात करते हैं, इसके वेरिएंट के बारे में इस गाड़ी को चार वेरिएंट में बांटा गया है.सबसे नीचे STD वेरिएंट फिर LXI उसके बाद VXI और सबसे टॉप पर VXI+. इस गाड़ी में हर एक ववेरिएंट में आप को स्टैंडर्ड फीचर देखने को मिलेगा. नई K10 के बाहरी हिस्से में आप को बहुत से बदलाव देखने को मिलेगा. फ्रंट लुक में बोल्ड हेडलाइट को काफी जगह दिया गया है. इस बार गाड़ी के अंदर पैसेंजर के बैठने के लिए काफी स्पेस दिया है. इस बार आप को गाड़ी के चारों दरवाजे पर स्पीकर देखने को मिलेगा.
नए नए फीचर्स से लैस है कार
काफी आधुनिक और नई तकनीकी से लैस इस गाड़ी में सेफ्टी का भी बहुत ख्याल रखा गया है. Alto K10 में ड्यूल एयर बैग, AVS, EVD और सीट बेल्ट अलार्म जैसी तमाम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. अल्टो k10 में कुल 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, आप अपने पसंद के हिसाब से गाड़ी ले सकते हैं. कलर के हिसाब से उसके दामों में कुछ फर्क होगा.
नई Alto K 10 एक हैचबैक गाड़ी है
बता दें ऐसी आशा की जा रही है हैचबैक के टॉप वेरिएंट में एडवांस फीचर्स होंगे. इसमें 7 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इनफोटेबल सिस्टम देखने को मिलेगा, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड को सपोर्ट करेगा साथ ही ब्लूटूथ और Usb साथ ही मल्टी स्टेन विल्स भी देखने को ऑल्टो कम पेट्रोल में ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस कार की लंबाई तीन हजार पांच सौ तीस MM और चौड़ाई एक हजार चार सौ 90 MM और ऊंचाई एक हजार पांच सौ बीस MM है.
अल्टो k10 में नई जनरेशन की पेट्रोल इंजन मिलेगा. 1.0 लीटर नेचुरली स्पिरिटेड यूनिट पांच हजार पांच सौ RPM पर और 67 BPH का पावर और 3500 RPM पर जनरेट करता है. इसमें वही इंजन है जो सेलेरियो और वेगनार में लगा हुआ है, आप की जानकारी के लिए बता दे इसके अलावा मारूति सुजुकी इंजन में 5 गेयर मैनुअल और गेयर बॉक्स भी देगी. ये तो बात हो गई इंजन की.
अब बात कर लेते हैं बड़े बदलाव की तो सबसे बड़ा बदलाव स्टेयरिंग व्हील में देखने को मिला है इसमें कंट्रोल बटन दिया गया है, जिससे आप अपने म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं, फोन उठा सकते हैं और ब्लूटूथ भी आप कनेक्ट कर सकते हैं, वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं ये अच्छी चीज दी गई है, कि आप स्टेयरिंग व्हील्स से ये सारी चीजे कंट्रोल कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी के एक खास बात ये है कि ये कंपनी आम लोगो के बजट को ध्यान में रख कर कार मार्केट में लाती है. आम आदमी के बजट का ख्याल रखते हुए नई ऑल्टो K 10 को भी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नई ऑल्टो K 10 को चार लाख से भी कम कीमत में लॉन्च किया है ताकि जो परिवार गाड़ी खरीदने का सपना तो देखता है पर कीमत की वजह से कार खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है, अब वे लोग भी इस गाड़ी को अफोर्ड कर सकेंगे.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10 की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.