Yahoo Kya Hai – Yahoo Search Engine किसने बनाया

आज हम आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? Yahoo में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? Yahoo Search Engine किसने बनाया के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

याहू एक अमेरिकी कॉर्पोरेट निगम (Corporate corporation) और वैश्विक (वर्ल्ड) इंटरनेट सेवा कंपनी है. जोकि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जैसे- वेब पोर्टल, खोज साधन (Search tools), ईमेल, ख़बरें (न्यूज) आदि. याहू की स्थापना जनवरी 1994 में स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग (Jerry Yang) व डेविड फिलो (David Philo) ने मिलकर की थी, याहू कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलीकॉन घाटी के शहर संनिवेल, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में स्थित है. याहू के दो मुख्य उपयोगी ऐप है, जिनका उपयोग लोगों द्वारा अधिकतर किया जाता है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-

  • याहू वेदर
  • याहू सर्च 

याहू (Yahoo) का पूरा नाम क्या है? (yahoo ka full form kya hai)

हम आपको बता दें कि पहले याहू का नाम याहू न रखकर “जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब” (Jerry’s Guide to the World Wide Web) रखा गया था, परंतु जेरी नेदलाव करते हुए कुछ बदलाव करते हुए अप्रैल 1994 में इसका नाम चेंज करके याहू (YAHOO) रख दिया, याहू (YAHOO) का पूरा नाम (Yet Another Hierarchical Officious Oracle) येट अनादर हाइररचिक ऑफिशल है. इस कंपनी की आय लगभग 300 अरब डॉलर है.

Yahoo Search Engine की लोकप्रियता क्यों कम हो गई? (Yahoo Search Engine ki lokpriyata kyo kam ho gayi)

जब याहू लांच हुआ था तब वह, बहुत फेमस सर्च इंजन (Yahoo Search Engine) हुआ करता था. याहू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि गूगल ने याहू को दो बार खरीदने का प्रयास किया, और एक अच्छा ऑफर भी प्रदान किया, परंतु याहू ने दोनों ही बार गूगल के इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद गूगल ने अपने ऑफर के दम पर बहुत सी कंपनियों को जोड़ता चला गया और अपने फीचर्स (features)  में बहुत सारे बदलाव किए, और यही कारण है कि आज गूगल इतना लोकप्रिय बन चुका है, गूगल याहू को खरीदने के लिए याहू को 50 डॉलर ($50) की रकम दे रहा था, जिसे वर्तमान की तारीख के हिसाब से 522 अरब डॉलर से भी ज्यादा महंगी कंपनी मानी जा सकती थी. आज गूगल लोगों का एक सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया है, लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है, तो वह याहू पर नहीं गूगल पर ही सर्च करते हैं.

याहू (Yahoo) में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? (yahoo me account ko verify kaise kare) 

अगर आप भी याहू में अपना अकाउंट वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, इसके सहायता से आप याहू वेरीफाई कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1. याहू वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको याहू की वेबसाइट में जाना होगा.

2. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको साइन अप (Sign Up) का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

3. जैसे ही आप sign up के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, पहला अगर आपका अकाउंट पहले से याहू में बना है, तो आप अपने याहू को लॉगिन कर सकते हैं, और दूसरा अगर आपका अकाउंट याहू में नहीं बना है, तो आपको create new account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. जैसे ही आप create new account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको उसमें अपनी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे आपका नाम, Yahoo account, create password और borth year आदि. यह सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

5. अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद send code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

6. जैसे ही आप send code के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा दर्ज किए गए 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर एक code आएगा.

7. अब आपको उस कोड को रिक्त स्थान में दर्ज करके, वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका याहू अकाउंट बन चुका होगा.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

वर्डप्रेस क्या है और इसके फायदे

VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है?

Yahoo Search Engine किसने बनाया

नोटपैड क्या होता है?

इनपुट डिवाइस क्या होता है?

मोबाइल में ऐप हाइड कैसे करें?

गूगल तुम्हारा क्या नाम है?

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

फ्री फायर रिडीम कोड

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें?

कंट्रोल पैनल क्या है?

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी...

एक व्यापारिक ऐप की आवश्यक विशेषताएँ

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशों (एफपीआई) में बढ़ोतरी के साथ, भारत ने निवेश...

Gripe Water Uses In Hindi | बच्चों के लिए ग्राइप वाटर से जुड़ी जानकारी

ग्राइप वॉटर (Gripe Water) एक प्रसिद्ध बच्चों की सुखी और अपाची...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको Yahoo Kya Hai - याहू क्या है? Yahoo में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? Yahoo Search Engine किसने बनाया के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

याहू एक अमेरिकी कॉर्पोरेट निगम (Corporate corporation) और वैश्विक (वर्ल्ड) इंटरनेट सेवा कंपनी है. जोकि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जैसे- वेब पोर्टल, खोज साधन (Search tools), ईमेल, ख़बरें (न्यूज) आदि. याहू की स्थापना जनवरी 1994 में स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग (Jerry Yang) व डेविड फिलो (David Philo) ने मिलकर की थी, याहू कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलीकॉन घाटी के शहर संनिवेल, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में स्थित है. याहू के दो मुख्य उपयोगी ऐप है, जिनका उपयोग लोगों द्वारा अधिकतर किया जाता है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-

  • याहू वेदर
  • याहू सर्च 

याहू (Yahoo) का पूरा नाम क्या है? (yahoo ka full form kya hai)

हम आपको बता दें कि पहले याहू का नाम याहू न रखकर “जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब” (Jerry’s Guide to the World Wide Web) रखा गया था, परंतु जेरी नेदलाव करते हुए कुछ बदलाव करते हुए अप्रैल 1994 में इसका नाम चेंज करके याहू (YAHOO) रख दिया, याहू (YAHOO) का पूरा नाम (Yet Another Hierarchical Officious Oracle) येट अनादर हाइररचिक ऑफिशल है. इस कंपनी की आय लगभग 300 अरब डॉलर है.

Yahoo Search Engine की लोकप्रियता क्यों कम हो गई? (Yahoo Search Engine ki lokpriyata kyo kam ho gayi)

जब याहू लांच हुआ था तब वह, बहुत फेमस सर्च इंजन (Yahoo Search Engine) हुआ करता था. याहू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि गूगल ने याहू को दो बार खरीदने का प्रयास किया, और एक अच्छा ऑफर भी प्रदान किया, परंतु याहू ने दोनों ही बार गूगल के इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद गूगल ने अपने ऑफर के दम पर बहुत सी कंपनियों को जोड़ता चला गया और अपने फीचर्स (features)  में बहुत सारे बदलाव किए, और यही कारण है कि आज गूगल इतना लोकप्रिय बन चुका है, गूगल याहू को खरीदने के लिए याहू को 50 डॉलर ($50) की रकम दे रहा था, जिसे वर्तमान की तारीख के हिसाब से 522 अरब डॉलर से भी ज्यादा महंगी कंपनी मानी जा सकती थी. आज गूगल लोगों का एक सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया है, लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है, तो वह याहू पर नहीं गूगल पर ही सर्च करते हैं.

याहू (Yahoo) में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? (yahoo me account ko verify kaise kare) 

अगर आप भी याहू में अपना अकाउंट वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, इसके सहायता से आप याहू वेरीफाई कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1. याहू वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको याहू की वेबसाइट में जाना होगा.

2. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको साइन अप (Sign Up) का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

3. जैसे ही आप sign up के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, पहला अगर आपका अकाउंट पहले से याहू में बना है, तो आप अपने याहू को लॉगिन कर सकते हैं, और दूसरा अगर आपका अकाउंट याहू में नहीं बना है, तो आपको create new account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. जैसे ही आप create new account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको उसमें अपनी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे आपका नाम, Yahoo account, create password और borth year आदि. यह सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

5. अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद send code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.

6. जैसे ही आप send code के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा दर्ज किए गए 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर एक code आएगा.

7. अब आपको उस कोड को रिक्त स्थान में दर्ज करके, वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका याहू अकाउंट बन चुका होगा.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Yahoo Kya Hai - याहू क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

वर्डप्रेस क्या है और इसके फायदे

VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है?

Yahoo Search Engine किसने बनाया

नोटपैड क्या होता है?

इनपुट डिवाइस क्या होता है?

मोबाइल में ऐप हाइड कैसे करें?

गूगल तुम्हारा क्या नाम है?

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

फ्री फायर रिडीम कोड

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें?

कंट्रोल पैनल क्या है?