आज हम आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? Yahoo में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? Yahoo Search Engine किसने बनाया के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
याहू एक अमेरिकी कॉर्पोरेट निगम (Corporate corporation) और वैश्विक (वर्ल्ड) इंटरनेट सेवा कंपनी है. जोकि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जैसे- वेब पोर्टल, खोज साधन (Search tools), ईमेल, ख़बरें (न्यूज) आदि. याहू की स्थापना जनवरी 1994 में स्तयाँनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट छात्र जेरी याँग (Jerry Yang) व डेविड फिलो (David Philo) ने मिलकर की थी, याहू कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलीकॉन घाटी के शहर संनिवेल, कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में स्थित है. याहू के दो मुख्य उपयोगी ऐप है, जिनका उपयोग लोगों द्वारा अधिकतर किया जाता है, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
- याहू वेदर
- याहू सर्च
याहू (Yahoo) का पूरा नाम क्या है? (yahoo ka full form kya hai)
हम आपको बता दें कि पहले याहू का नाम याहू न रखकर “जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब” (Jerry’s Guide to the World Wide Web) रखा गया था, परंतु जेरी नेदलाव करते हुए कुछ बदलाव करते हुए अप्रैल 1994 में इसका नाम चेंज करके याहू (YAHOO) रख दिया, याहू (YAHOO) का पूरा नाम (Yet Another Hierarchical Officious Oracle) येट अनादर हाइररचिक ऑफिशल है. इस कंपनी की आय लगभग 300 अरब डॉलर है.
Yahoo Search Engine की लोकप्रियता क्यों कम हो गई? (Yahoo Search Engine ki lokpriyata kyo kam ho gayi)
जब याहू लांच हुआ था तब वह, बहुत फेमस सर्च इंजन (Yahoo Search Engine) हुआ करता था. याहू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि गूगल ने याहू को दो बार खरीदने का प्रयास किया, और एक अच्छा ऑफर भी प्रदान किया, परंतु याहू ने दोनों ही बार गूगल के इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद गूगल ने अपने ऑफर के दम पर बहुत सी कंपनियों को जोड़ता चला गया और अपने फीचर्स (features) में बहुत सारे बदलाव किए, और यही कारण है कि आज गूगल इतना लोकप्रिय बन चुका है, गूगल याहू को खरीदने के लिए याहू को 50 डॉलर ($50) की रकम दे रहा था, जिसे वर्तमान की तारीख के हिसाब से 522 अरब डॉलर से भी ज्यादा महंगी कंपनी मानी जा सकती थी. आज गूगल लोगों का एक सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया है, लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है, तो वह याहू पर नहीं गूगल पर ही सर्च करते हैं.
याहू (Yahoo) में अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? (yahoo me account ko verify kaise kare)
अगर आप भी याहू में अपना अकाउंट वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा, इसके सहायता से आप याहू वेरीफाई कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-
1. याहू वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपको याहू की वेबसाइट में जाना होगा.
2. इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको साइन अप (Sign Up) का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
3. जैसे ही आप sign up के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, पहला अगर आपका अकाउंट पहले से याहू में बना है, तो आप अपने याहू को लॉगिन कर सकते हैं, और दूसरा अगर आपका अकाउंट याहू में नहीं बना है, तो आपको create new account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप create new account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको उसमें अपनी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी, जैसे आपका नाम, Yahoo account, create password और borth year आदि. यह सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
5. अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद send code के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
6. जैसे ही आप send code के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा दर्ज किए गए 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर एक code आएगा.
7. अब आपको उस कोड को रिक्त स्थान में दर्ज करके, वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका याहू अकाउंट बन चुका होगा.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Yahoo Kya Hai – याहू क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
वर्डप्रेस क्या है और इसके फायदे
VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है?
Yahoo Search Engine किसने बनाया