आज हम आपको notepad kya hota hai computer mein – नोटपैड क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
नोटपैड की फुल फॉर्म या नोटपैड (Notepad) एक सामान्य Text Editor Program है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है. Notepad के उपयोग कर्ता को Plain Text File को खोलने में, पढ़ने में तथा उसे बनाने में सहायता करता है. नोटपैड में बनी Text File को ‘Text’ Extension के साथ Save किया जाता है.
Notepad Windows 10 और Windows 7 जैसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने संस्करणों में मुख्य रूप से एक समान दिखता है, एवं एक सामान्य ही कार्य भी करता है. परन्तु अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्लिकेशन संस्करणों के कारण इसके खुलने का तरीका थोड़ा अलग होता है.
नोटपैड कब बनाया गया था? (notepad kab banaya gaya tha)
नोटपैड को Richard Brodie ने बनाया था और इसे सन् 1983 में पहली बार रिलिज किया था. नोटपैड में आप Bold, Italic, Font Size का उपयोग कर सकते है. यह सभी प्रकार के System Software के अंदर ही होते हैं. यह सभी पहले से ही (Microsoft Windows) कंप्यूटर में रहता है. इसे Download करके Install करने की जरूरत नहीं होती है.
नोटपैड की विशेषताएं (notepad ki visheshta)
माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा नोटपैड में बहुत सारी विशेषताएं जोड़ी गई है, जिन्हें आप अपनी फाइल बनाते समय उपयोग कर सकते है, उन सभी विशेषताओं के नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं, साथ ही उन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है:-
- Backspace Key
- Status Bar
- Text Zooming
- Menu Bar
1. Backspace Key –
नोटपैड में आप एक साधारण शॉर्टकट ‘Ctrl+Backspace’ का उपयोग करके अपने द्वारा लिखे गए/दर्ज किए गए पिछले शब्द को हटाने के लिए कर सकते है.
2. Status Bar –
यार फीचर्स आपको नोटपैड स्क्रीन के सबसे निचे दिखाई देता है, जो उपयोग में आने वाली टेक्स्ट फाइल की अंतिम पंक्ति प्रदर्शित करता है, मतलब इसमें आप पेज का Zooming स्तर के साथ कॉलम और लाइन नंबर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
3. Text Zooming –
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोटपैड में टेक्स्ट को जूम करने के विकल्प भी है, ताकि उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकतानुसार टेक्स्ट का लेआउट बदल सके, जो आपको नोटपैड के स्टेटस बार में दिख रहा होगा, आप इस विकल्प के द्वारा तब तक टेक्स्ट बदल सकते है, जब तक आपको पसंदीदा ज़ूम स्तर न मिल जाए.
4. Menu Bar –
यह नोटपैड का सबसे उपयोगी भाग होता है, जिसके द्वारा Notepad में सारी एडिटिंग की जाती है. Menu Bar टाइटल बार के ठीक निचे होता है, जिसमें आपको बहुत से ऑप्शन दिए होते हैं, जैसे- File, Edit, Format, View, Help आदि.
नोटपैड Window का उपयोग
नोटपैड का कई तरीके से उपयोग किया जाता है, और इसके कई फायदे भी होते हैं, जिसके बारे में नीचे निम्न लिखित रूप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
- नोटपैड का मुख्यता उपयोग Web Page क्रिएट करने के लिए किया जाता है.
- नोटपैड का उपयोग एक डायरी के रूप में भी किया जाता है.
- नोटपैड का उपयोग आप पढ़ाई के दौरान आप नोट्स तैयार करने के लिए भी कर सकते हैं.
- नोटपैड का उपयोग Text Files को Create करने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है.
नोटपैड ओपन कैसे करें?
Windows OS आधारित कंप्यूटर में नोटपैड ओपन करने कई तरीके होते हैं, जिनमें से तीन मुख्य तरीकों के बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
पहला तरीका:-
नोटपैड ओपन करने के लिए सबसे पहले आप Start Button पर क्लिक करें और उसके बाद All Program के ऑप्शन पर जाएं.
अब आपको Accessories का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
अब आपको यहां नोटपैड का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप Notepad बड़े ही आसानी के साथ ओपन कर सकते हैं.
दूसरा तरीका:-
नोटपैड को ओपन करने के लिए दूसरे तरीके में आपको सबसे पहले अपने कीबोर्ड पर Windows+R बटन दबाकर Run Command Box को ओपन करना होगा.
अब आपको यहां एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिस पर आपको notepad टाइप करना होगा. इसके बात आपको OK पर क्लिक कर देना होगा. अब आप देखेंगे कि आपके विंडो पर नोटपैड ओपन हो जाएगा.
तीसरा तरीका:-
नोटपैड ओपन करने का तीसरा तरीका यह है कि आप सबसे पहले अपने Windows Search Bar में जाएँ. और फिर वहां आप नोटपैड टाइप करके सर्च करें.
उसके बाद आपके Search List में सबसे ऊपर Notepad दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके विंडो में नोटपैड ओपन हो जाएगा.
नोटपैड के फायदे
नोटपैड के कई फायदे होते हैं, जिनमें से कुछ फायदा के बारे में निम्नलिखित रुप में नीचे बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
- आप नोटपैड का उपयोग एक डायरी के रूप में भी बड़े आसानी के साथ कर सकते हैं.
- नोटपैड का उपयोग आप वेब पेज बनाने में भी कर सकते हैं.
- नोटपैड का उपयोग आप अपने एग्जाम में नोट तैयार करने में भी कर सकते हैं.
- नोटपैड का उपयोग टेक्स्ट फाइल बनाने के लिए भी किया जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Notepad Kya Hai – नोटपैड क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.