आज हम आपको Refurbished Meaning In Hindi – Refurbished का मतलब क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
Refurbished एक ऐसा इंग्लिश शब्द है जो कि हमें अधिकतर Online shopping websites जैसे Amazon, flipkart और snapdeal आदि में देखने के लिए मिलता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में लगभग 50% लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जो कि shopping website से refurbished product खरीदते हैं, और सबसे अच्छी बात तो यह है, कि यह सभी refurbished product का price सामान्य price से कम होता है.
Refurbished का मतलब क्या है? (Refurbished matlab kya hota hai)
अगर हम आसान शब्दों में कहें तो Refurbished का अर्थ ठीक करके नए जैसा बनाया गया होता है. यथार्थ जो प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदते हैं, और कुछ दिक्कतों की वजह से वह रिफंड पॉलिसी के तहत वापस कर देते हैं, ऐसे में कंपनियां इस प्रोडक्ट को नया कहकर बेच नहीं सकती इसलिए वह कंपनी उस प्रोडक्ट में जो भी समस्या है, उसको ठीक करती है, और Refurbished प्रोडक्ट का नाम दे कर उसे फिर से मार्केट में बेचने का प्रयास करती है, और इसी प्रक्रिया से बने पदार्थ को Refurbished प्रोडक्ट कहां जाता है.
Refurbished प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान में रखने वाली बातें (Refurbished product kharidte samay kya dhyan dena chahiye)
- किसी भी Refurbished प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग तारीख देख ले और यह भी देख ले कि वह प्रोडक्ट ज्यादा पुराना तो नहीं है.
- हमेशा trusted site और शॉपिंग साइट से ही अपना Refurbished प्रोडक्ट खरीदे.
- Refurbished प्रोडक्ट खरीदते समय कभी भी ऑनलाइन पेमेंट ना करें, प्रोडक्ट आपके पास आ जाने के बाद उसको अच्छी तरह देख लेने के बाद ही पेमेंट करें.
- Refurbished प्रोडक्ट खरीदते समय यह देख ले कि उसमें रिटर्न पॉलिसी है, या नहीं है.
- Refurbished प्रोडक्ट खरीदे समय यह देख ले कि उसमें वारंटी कितने समय की दी गई है.
- जिस वेबसाइट से आप अपना Refurbished प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, उस कंपनी की नियम और शर्तें हमेशा पढ़ ले. और उसके पश्चात ही प्रोडक्ट को खरीदें.
Refurbished प्रोडक्ट के उदाहरण (Refurbished product ke example)
अब हम आपको रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के कुछ उदाहरण देंगे जिसके माध्यम से आप समझ पाएंगे कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट क्या होते हैं.
- किसी एक व्यक्ति ने किसी वेबसाइट से एक फोन खरीदा.
- परंतु उस मोबाइल में ऑडियो जैक की समस्या आ गई, उसके कारण उसने refund policy के माध्यम से वह फोन उस कंपनी को वापस कर दिया. और उसको उस मोबाइल के पैसे मिल गए.
- परंतु वह कंपनी अपने फोन को फेंक तो नहीं सकती इसलिए वह कंपनी ने उस मोबाइल में जो भी समस्या थी वह ठीक की और उसे फिर अपनी वेबसाइट पर में Refurbished प्रोडक्ट का नाम दे कर फिर से बेचने का प्रयास किया.
- अब इसी तरह के प्रोडक्ट को रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट का नाम दे दिया गया, के कारण उस प्रोडक्ट की कीमत में भी गिरावट जाती है. और वह प्रोडक्ट कम से कम दाम में मिलता है.
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के फायदे (Refurbished product ke fayde)
- अगर आप कम पैसों में अच्छी वस्तु लेना चाहते हैं, तो आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट में से ले सकते हैं, क्योंकि इससे आप कम बजट में अच्छी वस्तु प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके माध्यम से आप महंगे से महंगा प्रोडक्ट कम बजट में भी ले सकते हैं.
- अगर आप कम बजट में नया प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो आप इसके उपयोग से ले सकते हैं.
- इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि जिस प्रकार किसी नई प्रोडक्ट में वारंटी और रिटर्न पॉलिसी दी जाती है, उसी प्रकार इस प्रोडक्ट में भी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी दी जाती है.
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के नुकसान (Refurbished product ke nuksan)
- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस प्रोडक्ट के नुकसान तो बहुत वह सकते हैं क्योंकि यह रिपेयर किया हुआ प्रोडक्ट होता है, जिसके वजह से यह दो-तीन महीने के अंदर खराब हो जाता है जिससे आपका नुकसान हो जाता है.
- इस तरह के प्रोडक्ट में उसके साथ आने वाली accessories भी ओरिजिनल नहीं होती है.
- कई बार लोग फर्जी वेबसाइट से खरीदने के कारण उनका पैसा बर्बाद हो जाता है और उनको भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
FAQ
- Refurbished प्रोडक्ट क्या खरीदना चाहिए?
अगर सरल भाषा में कहें तो जी हां आप खरीद सकते हैं, परंतु प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरीके से जांच कर लेना चाहिए, कि उसकी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी है, या नहीं है.
- Refurbished प्रोडक्ट कहां से खरीदें?
जब भी आप Refurbished प्रोडक्ट खरीदने की सोच है, तो उसे हमेशा ट्रस्टेड वेबसाइट से ही खरीदें, जैसे कि Amazon और Flipkart.
- Refurbished प्रोडक्ट में कितनी वारंटी होती है?
अगर आप Refurbished प्रोडक्ट किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से खरीदते हैं, Refurbished प्रोडक्ट पर निर्भर करता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Refurbished (रिफर्बिश्ड) क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.