आज हम आपको पैसा इन्वेस्ट करने के आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
पैसे को बचाकर रखने से अच्छा है। हम पैसे को किसी अच्छी जगह पर इन्वेस्ट कर दें। ऐसे में आपको ऐसा लगेगा कि हम पैसे कहां इन्वेस्ट करें। इसलिए आज हम पैसे इन्वेस्ट करने के आसान और अच्छे तरीके बताएंगे।
वैसे तो पैसे को तभी इन्वेस्ट कर सकते हैं। जब आपके पास पैसे हो, पैसे को सेव करना और इन्वेस्ट करने में बहुत अंतर है। सेविंग का मतलब है कि जब आपको पैसे की जरूरत हो तब आप कहीं भी कभी भी पैसे को निकाल सकते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट में आपको पैसे निकालने के सही समय का इंतजार करना होगा। नहीं तो इससे हमें नुकसान भी हो सकता है।
बैंक में पैसा इन्वेस्ट :-
बैंक में केवल उतना ही पैसा रखे हैं। जितने कि आपको आवश्यकता हो क्योंकि बैंक के माध्यम से आप कहीं भी पैसे निकाल सकते हैं। और इस्तेमाल कर सकते हैं। और बचा पैसा कहीं ना कहीं इन्वेस्ट कर देना चाहिए। बैंक में ज्यादा पैसा इसलिए नहीं रखना चाहिए। क्योंकि बैंक आपको साल भर में ज्यादा से ज्यादा 3 से 4% ब्याज देता है। और बैंक आपके पैसे को किसी और को लोन दे देता है। और उससे अधिक ब्याज ले लेता है। इससे वह ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।
Real Estate इन्वेस्टमेंट :-
इन्वेस्टमेंट अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं। और आप उस पैसे को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं। तो आप उस पैसे को रियल स्टेट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। रियल एस्टेट का मतलब है। की आप कहीं रोड या बाईपास के किनारे जमीन लेकर उसको छोड़ दें। कुछ साल या महीने के बाद उसको दुगने दाम में बेच दे, इससे आपको 2 गुना फायदा होगा। आज के युग में जमीन की महगाई आए दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए पैसे को इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा साधन है। रियल स्टेट में पैसे को लगाएं और 2 गुना लाभ लें सकते हैं। इससे आप का पैसा लाइफ टाइम बढ़ता ही रहेगा।
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट :-
अगर आपके पास पैसे हैं। और आप उस पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे को दोगुना करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है। कि शेयरमार्केट क्या है। और यह कैसे काम करता है। शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट भी कहते हैं। शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर सभी कंपनियों के शेयर दिखाए जाते हैं। और आप उन शेयर को आसानी से खरीद सकते हैं। शेयर को खरीदने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे जोड़ने होते हैं। अगर आपके पास किसी कंपनी का पहले से ही शेयर है तो आप उसे बेचकर अधिक पैसे कमा सकते हैं
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट :-
म्यूचुअल फंड में ठीक उसी प्रकार पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। जैसे आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं।और उस शेयर कीमत आए दिन बढ़ती रहती है। ठीक उसी प्रकार म्यूचुअल फंड में पैसों को लगाया जाता है। अब यह निर्भर करता है। कि फंड मैनेजर पैसों को कैसे इन्वेस्ट करता है। उसके दिमाग पर निर्भर करता है। कि वह कहां और कितना पैसा लगाएगा। और उस पैसे को दोगुना कैसे बनाएगा। जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा। म्यूचुअल फंड में पैसे को इन्वेस्ट करके आसानी से अपने पैसों को बढ़ा या दोगुना कर सकते हैं। या फिर उससे भी ज्यादा कर सकते हैं।
एफडी इन्वेस्टमेंट :-
एफडी का मतलब है। फिक्स डिपॉजिट इसमें आप पैसों की सेविंग कर सकते हैं। बैंक की जगह पर आप एफडी में अपने पैसों को डिपॉजिट कर सकते हैं। क्योंकि बैंक से ज्यादा एफडी में आपको 8% से ज्यादा लाभ हर साल मिल सकता है। अगर आपका पैसा एफडी में रहता है। तो आपके पैसे का वैल्यू महगाई के हिसाब से बढ़ता रहेगा। या उसके बराबर रहेगा, लेकिन कम नहीं होगा। एफडी से आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। इसलिए आप एफडी को भी इन्वेस्टमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको अधिक लाभ होगा।
फिक्स्ड डिपॉजिट :-
यह पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे आसान माध्यम है। इसलिए पहली बार निवेश करने वाले अपनी बचत से कुछ बेहतर रिटर्न पाने के लिए एफडी करवाते हैं। बाजार में उतार चढ़ाव या ब्याज दरों में कमी आपके निवेश पर रिटर्न को प्रभावित नहीं करेगी। यही कारण है कि ज्यादातर अनुभवी इन्वेस्टर भी एफडी में निवेश करना करते हैं।
किसान विकासपत्र :-
किसान विकास पत्र को के.वी.पी. भी कहा जाता है यह जमा किए गए राशि को दोगुना करने का आसान तरीका है इसकी आय पहले से ही निर्धारित होती है और इसे किसी भी डाकघर से लिया जा सकता है। यह स्कीम भी एफडी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह ही सुरक्षित है और इसमें निवेश पर जोखिम नहीं होता है।
पीपीएफ और ईपीएफ :-
पी.पी.एफ. (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) और ई.पी.एफ. (इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड) में इन्वेस्ट करने में कम से कम खतरा होता है। इन दोनों तरीकों से निवेश करने पर लगभग 9 परसेंट की दर से रिटर्न मिलता है। इसमें किया गया इन्वेस्टमेंट टैक्स फ्री भी होता है। निवेश किए रकम पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है।इनकम टैक्स की धारा 80 के तहत 1,50,000 तक इन्वेस्ट पर टैक्स छूट लाभ प्राप्त होता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको पैसा इन्वेस्ट करने के आसान तरीके की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें
RELATED –
लोन कितने प्रकार के होते हैं | Types of Loans in Hindi