UPSC Kya Hai – यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? UPSC Full Form

आज हम आपको UPSC Kya Hai – यूपीएससी क्या है? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी का Full Form क्या है ? यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

यूपीएससी (UPSC) भारत कि एक केंद्रीय संस्था है. इसे नेशनल एजेंसी के नाम से भी जाना जाता है. यह संस्था सिविल सेवाओं के लिए 24 पदों पर परीक्षा (Exam) आयोजित करती है. देश में प्रतिवर्ष लाखो विधार्थी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते है. लेकिन UPSC में सिमित पद होने के कारण कुछ ही विद्यार्थी जो होनहार होते हैं, वही परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस (IPS), भारतीय प्रशासन सेवा (IAS), IRS जैसे उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ? (UPSC Full Form in Hindi)

यूपीएससी (UPSC) का फुल फॉर्म Union Public Service Commission और इसे हिंदी में हिंदी में “संघ लोक सेवा आयोग” कहते हैं, यह एक भारतीय संस्था है, जो सिविल सर्विस से जुड़े विभिन्न पदों पर छात्रों को नौकरी प्रदान करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है, संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्टुम्बर 1926 को हुई थी. इस संस्था की एक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ यह है. यह अखिल भारतीय सिविल सेवा, Group A और Group B के पदों के लिए परीक्षा लेती है. इसी वेबसाइट के माध्यम से आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी(UPSC) में कितने प्रकार की पोस्ट होते हैं ? (UPSE me kitne prakar ke post hote hai)

यूपीएससी (UPSC) में तीन प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  1. अखिल भारतीय सिविल सेवा
  2. ग्रुप- ए सिविल सर्विस 
  3. ग्रुप- बी सिविल सर्विस

1. अखिल भारतीय सिविल सेवा (akhil bhartiya seva)

अखिल भारतीय सिविल सेवा भी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है, जिसके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  • आईएएस (IAS) जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian administrative service) के नाम से जाना जाता है.
  • आईपीएस (IPS) इसे भारतीय पुलिस सेवा (Indian police Service) के नाम से जाना जाता है.
  • आईएफएस (IFS) जिसे की भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के नाम से जाना जाता है.

2. Group – A सिविल सर्विस (civil service)

Group- A सिविल सर्विस में कुल 16 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  • भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service -IFS) कहा जाता है.
  • भारतीय लेखा परीक्षा सेवा (Indian Audit And Accounts – IAAS) कहा जाता है.
  • भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service- ICAS) कहा जाता है.
  • भारतीय करपोरेट विधि सेवा (Indian Corporate Law Service- ICLS) कहा जाता है.
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service – IDAS) कहा जाता है.
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian defence estates service – IDES) कहा जाता है.
  • भारतीय सूचना सेवा (Indian information service- IIS) कहा जाता है.
  • भारतीय आयुध कारखाने सेवा (Ordnance Factories service – LOFS) कहा जाता है.
  • भारतीय संचार वित्त सेवा (Indian Communication Finance Service – ICFS) कहा जाता है.
  • भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service – IPoS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल्वे लेखा सेवा  (Indian Railway Accounts Service – IRAS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल्वे कार्मिक सेवा (Indian Railway Personnel Service – IRPS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल यातायात सेवा (Indian Railway Transport Service – IRTS) कहा जाता है.
  • भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service – IRS) कहा जाता है.
  • भारतीय व्यापार सेवा (Indian Business Service – IBS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल सुरक्षा बल (Indian Railway Protection Force – IRPF) कहा जाता है.

3. Group- B सिविल सर्विस (civil service)

Group – B सिविल सर्विस में कुल 5 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में बताए गए हैं:-

  • सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा 
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा
  • पांडिचेरी सिविल सेवा
  • पांडिचेरी पुलिस सेवा

यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यताएँ (upsc pariksha ke liye qualification)

अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपके अंदर नीचे दी गई योग्यताएं होनी अनिवार्य होती हैं, अगर वह योग्यताएं आपके अंदर होंगी. तभी आप यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  • यदि आप यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.

यूपीएससी (UPSC) के एग्जाम देने के लिए उम्र सीमा (upsc ka exam dene ke liye age limit)

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ग जाति के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, जैसे GEN के लिए 21 से 32 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 6 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, वही OBC के लिए 21 से 35 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, इसके अंतर्गत वह 9 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, और ST/SC के लिए 21 से 37 वर्ष तक की उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 11 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं.

यूपीएससी (UPSC) मुख्य परीक्षा पैटर्न (UPSC main exam pattern)

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने के पश्चात आपको यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करनी होती है, इसके लिए 9 पेपर आयोजित कराए जाते हैं जिसमें से पेपर A और B टीम 300 अंक के होते हैं, और बाकी के 7 पेपर 250 अंकों के होते हैं, इसके बारे में नीचे निम्न रूप में विस्तार से बताया गया है:-

  • पेपर A – अनिवार्य भारतीय भाषा
  • पेपर B – अंग्रेजी
  • पेपर I – निबंध
  • पेपर 2 – सामान्य अध्ययन II
  • पेपर 3 – सामान्य अध्ययन- II
  • पेपर 4 – सामान्य अध्ययन– III
  • पेपर 5 – सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता
  • पेपर 6 & 7 – वैकल्पिक विषय पेपर I और II उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (upsc exam ki taiyari kaise kare)

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है, ऐसे में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए हमें 10वीं या 12वीं से ही इसकी तैयारी शुरू करनी होती है, यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए कई प्रकार की तैयारियां करनी होती है, जिसके बारे में नीचे निम्न रूप में बताया गया है:-

  • यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले 4 वर्षों के यूपीएससी पेपर को हल करें.
  • समय सारणी के अनुसार रोजाना पढ़ाई करें.
  • प्रतिदिन अखबार पढ़ें इससे आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सरलता होगी.
  • मन को एकाग्र करके पढ़ाई करें, इससे आपको याद की गई चीज नहीं भूलेगी.
  • महापुरुषों के बारे में अध्ययन करें.
  • एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन करें.
  • भारतीय इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित करके उसका अध्ययन करें.
  • प्रत्येक विषय को बराबर समय दें.
  • जो विषय आपसे ना बने उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करें.
  • रोजाना नोट्स तैयार करें. और उसका अध्ययन करें.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको UPSC Kya Hai – यूपीएससी (UPSC) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

पैन कार्ड कैसे चेक करें?

सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

डीएसपी कैसे बने?

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

निःशुल्क सिलाई मशीन योजना 2023 – Haryana Free Sewing Machine Scheme 2023

फ्री सिलाई मशीन योजना 2023:- फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत...

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना 2023 – Haryana Free Scooty Scheme 2023

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना:- हरियाणा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों/कॉलेज में...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको UPSC Kya Hai - यूपीएससी क्या है? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी का Full Form क्या है ? यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

यूपीएससी (UPSC) भारत कि एक केंद्रीय संस्था है. इसे नेशनल एजेंसी के नाम से भी जाना जाता है. यह संस्था सिविल सेवाओं के लिए 24 पदों पर परीक्षा (Exam) आयोजित करती है. देश में प्रतिवर्ष लाखो विधार्थी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते है. लेकिन UPSC में सिमित पद होने के कारण कुछ ही विद्यार्थी जो होनहार होते हैं, वही परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस (IPS), भारतीय प्रशासन सेवा (IAS), IRS जैसे उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ? (UPSC Full Form in Hindi)

यूपीएससी (UPSC) का फुल फॉर्म Union Public Service Commission और इसे हिंदी में हिंदी में "संघ लोक सेवा आयोग" कहते हैं, यह एक भारतीय संस्था है, जो सिविल सर्विस से जुड़े विभिन्न पदों पर छात्रों को नौकरी प्रदान करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है, संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्टुम्बर 1926 को हुई थी. इस संस्था की एक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ यह है. यह अखिल भारतीय सिविल सेवा, Group A और Group B के पदों के लिए परीक्षा लेती है. इसी वेबसाइट के माध्यम से आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी(UPSC) में कितने प्रकार की पोस्ट होते हैं ? (UPSE me kitne prakar ke post hote hai)

यूपीएससी (UPSC) में तीन प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  1. अखिल भारतीय सिविल सेवा
  2. ग्रुप- ए सिविल सर्विस 
  3. ग्रुप- बी सिविल सर्विस

1. अखिल भारतीय सिविल सेवा (akhil bhartiya seva)

अखिल भारतीय सिविल सेवा भी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है, जिसके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  • आईएएस (IAS) जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian administrative service) के नाम से जाना जाता है.
  • आईपीएस (IPS) इसे भारतीय पुलिस सेवा (Indian police Service) के नाम से जाना जाता है.
  • आईएफएस (IFS) जिसे की भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के नाम से जाना जाता है.

2. Group - A सिविल सर्विस (civil service)

Group- A सिविल सर्विस में कुल 16 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-

  • भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service -IFS) कहा जाता है.
  • भारतीय लेखा परीक्षा सेवा (Indian Audit And Accounts – IAAS) कहा जाता है.
  • भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service- ICAS) कहा जाता है.
  • भारतीय करपोरेट विधि सेवा (Indian Corporate Law Service- ICLS) कहा जाता है.
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service – IDAS) कहा जाता है.
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian defence estates service – IDES) कहा जाता है.
  • भारतीय सूचना सेवा (Indian information service- IIS) कहा जाता है.
  • भारतीय आयुध कारखाने सेवा (Ordnance Factories service – LOFS) कहा जाता है.
  • भारतीय संचार वित्त सेवा (Indian Communication Finance Service – ICFS) कहा जाता है.
  • भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service – IPoS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल्वे लेखा सेवा  (Indian Railway Accounts Service – IRAS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल्वे कार्मिक सेवा (Indian Railway Personnel Service – IRPS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल यातायात सेवा (Indian Railway Transport Service – IRTS) कहा जाता है.
  • भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service – IRS) कहा जाता है.
  • भारतीय व्यापार सेवा (Indian Business Service – IBS) कहा जाता है.
  • भारतीय रेल सुरक्षा बल (Indian Railway Protection Force – IRPF) कहा जाता है.

3. Group- B सिविल सर्विस (civil service)

Group - B सिविल सर्विस में कुल 5 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में बताए गए हैं:-

  • सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा 
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा
  • दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा
  • पांडिचेरी सिविल सेवा
  • पांडिचेरी पुलिस सेवा

यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यताएँ (upsc pariksha ke liye qualification)

अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपके अंदर नीचे दी गई योग्यताएं होनी अनिवार्य होती हैं, अगर वह योग्यताएं आपके अंदर होंगी. तभी आप यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  • यदि आप यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.

यूपीएससी (UPSC) के एग्जाम देने के लिए उम्र सीमा (upsc ka exam dene ke liye age limit)

यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ग जाति के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, जैसे GEN के लिए 21 से 32 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 6 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, वही OBC के लिए 21 से 35 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, इसके अंतर्गत वह 9 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, और ST/SC के लिए 21 से 37 वर्ष तक की उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 11 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं.

यूपीएससी (UPSC) मुख्य परीक्षा पैटर्न (UPSC main exam pattern)

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने के पश्चात आपको यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करनी होती है, इसके लिए 9 पेपर आयोजित कराए जाते हैं जिसमें से पेपर A और B टीम 300 अंक के होते हैं, और बाकी के 7 पेपर 250 अंकों के होते हैं, इसके बारे में नीचे निम्न रूप में विस्तार से बताया गया है:-

  • पेपर A - अनिवार्य भारतीय भाषा
  • पेपर B - अंग्रेजी
  • पेपर I - निबंध
  • पेपर 2 - सामान्य अध्ययन II
  • पेपर 3 - सामान्य अध्ययन- II
  • पेपर 4 - सामान्य अध्ययन– III
  • पेपर 5 - सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता
  • पेपर 6 & 7 - वैकल्पिक विषय पेपर I और II उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (upsc exam ki taiyari kaise kare)

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है, ऐसे में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए हमें 10वीं या 12वीं से ही इसकी तैयारी शुरू करनी होती है, यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए कई प्रकार की तैयारियां करनी होती है, जिसके बारे में नीचे निम्न रूप में बताया गया है:-

  • यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले 4 वर्षों के यूपीएससी पेपर को हल करें.
  • समय सारणी के अनुसार रोजाना पढ़ाई करें.
  • प्रतिदिन अखबार पढ़ें इससे आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सरलता होगी.
  • मन को एकाग्र करके पढ़ाई करें, इससे आपको याद की गई चीज नहीं भूलेगी.
  • महापुरुषों के बारे में अध्ययन करें.
  • एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन करें.
  • भारतीय इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित करके उसका अध्ययन करें.
  • प्रत्येक विषय को बराबर समय दें.
  • जो विषय आपसे ना बने उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करें.
  • रोजाना नोट्स तैयार करें. और उसका अध्ययन करें.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको UPSC Kya Hai - यूपीएससी (UPSC) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

पैन कार्ड कैसे चेक करें?

सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

डीएसपी कैसे बने?