आज हम आपको UPSC Kya Hai – यूपीएससी क्या है? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी का Full Form क्या है ? यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यता के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
यूपीएससी (UPSC) भारत कि एक केंद्रीय संस्था है. इसे नेशनल एजेंसी के नाम से भी जाना जाता है. यह संस्था सिविल सेवाओं के लिए 24 पदों पर परीक्षा (Exam) आयोजित करती है. देश में प्रतिवर्ष लाखो विधार्थी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते है. लेकिन UPSC में सिमित पद होने के कारण कुछ ही विद्यार्थी जो होनहार होते हैं, वही परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस (IPS), भारतीय प्रशासन सेवा (IAS), IRS जैसे उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ? (UPSC Full Form in Hindi)
यूपीएससी (UPSC) का फुल फॉर्म Union Public Service Commission और इसे हिंदी में हिंदी में “संघ लोक सेवा आयोग” कहते हैं, यह एक भारतीय संस्था है, जो सिविल सर्विस से जुड़े विभिन्न पदों पर छात्रों को नौकरी प्रदान करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है, संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्टुम्बर 1926 को हुई थी. इस संस्था की एक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ यह है. यह अखिल भारतीय सिविल सेवा, Group A और Group B के पदों के लिए परीक्षा लेती है. इसी वेबसाइट के माध्यम से आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी(UPSC) में कितने प्रकार की पोस्ट होते हैं ? (UPSE me kitne prakar ke post hote hai)
यूपीएससी (UPSC) में तीन प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- अखिल भारतीय सिविल सेवा
- ग्रुप- ए सिविल सर्विस
- ग्रुप- बी सिविल सर्विस
1. अखिल भारतीय सिविल सेवा (akhil bhartiya seva)
अखिल भारतीय सिविल सेवा भी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है, जिसके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- आईएएस (IAS) जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian administrative service) के नाम से जाना जाता है.
- आईपीएस (IPS) इसे भारतीय पुलिस सेवा (Indian police Service) के नाम से जाना जाता है.
- आईएफएस (IFS) जिसे की भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के नाम से जाना जाता है.
2. Group – A सिविल सर्विस (civil service)
Group- A सिविल सर्विस में कुल 16 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service -IFS) कहा जाता है.
- भारतीय लेखा परीक्षा सेवा (Indian Audit And Accounts – IAAS) कहा जाता है.
- भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service- ICAS) कहा जाता है.
- भारतीय करपोरेट विधि सेवा (Indian Corporate Law Service- ICLS) कहा जाता है.
- भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service – IDAS) कहा जाता है.
- भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian defence estates service – IDES) कहा जाता है.
- भारतीय सूचना सेवा (Indian information service- IIS) कहा जाता है.
- भारतीय आयुध कारखाने सेवा (Ordnance Factories service – LOFS) कहा जाता है.
- भारतीय संचार वित्त सेवा (Indian Communication Finance Service – ICFS) कहा जाता है.
- भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service – IPoS) कहा जाता है.
- भारतीय रेल्वे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service – IRAS) कहा जाता है.
- भारतीय रेल्वे कार्मिक सेवा (Indian Railway Personnel Service – IRPS) कहा जाता है.
- भारतीय रेल यातायात सेवा (Indian Railway Transport Service – IRTS) कहा जाता है.
- भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service – IRS) कहा जाता है.
- भारतीय व्यापार सेवा (Indian Business Service – IBS) कहा जाता है.
- भारतीय रेल सुरक्षा बल (Indian Railway Protection Force – IRPF) कहा जाता है.
3. Group- B सिविल सर्विस (civil service)
Group – B सिविल सर्विस में कुल 5 प्रकार की पोस्ट होती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में बताए गए हैं:-
- सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा
- दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा
- दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा
- पांडिचेरी सिविल सेवा
- पांडिचेरी पुलिस सेवा
यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के लिए योग्यताएँ (upsc pariksha ke liye qualification)
अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपके अंदर नीचे दी गई योग्यताएं होनी अनिवार्य होती हैं, अगर वह योग्यताएं आपके अंदर होंगी. तभी आप यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:-
- यदि आप यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
यूपीएससी (UPSC) के एग्जाम देने के लिए उम्र सीमा (upsc ka exam dene ke liye age limit)
यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ग जाति के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, जैसे GEN के लिए 21 से 32 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 6 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, वही OBC के लिए 21 से 35 वर्ष तक उम्र निर्धारित की गई है, इसके अंतर्गत वह 9 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, और ST/SC के लिए 21 से 37 वर्ष तक की उम्र निर्धारित की गई है, जिसमें वह 11 बार यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं.
यूपीएससी (UPSC) मुख्य परीक्षा पैटर्न (UPSC main exam pattern)
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने के पश्चात आपको यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करनी होती है, इसके लिए 9 पेपर आयोजित कराए जाते हैं जिसमें से पेपर A और B टीम 300 अंक के होते हैं, और बाकी के 7 पेपर 250 अंकों के होते हैं, इसके बारे में नीचे निम्न रूप में विस्तार से बताया गया है:-
- पेपर A – अनिवार्य भारतीय भाषा
- पेपर B – अंग्रेजी
- पेपर I – निबंध
- पेपर 2 – सामान्य अध्ययन II
- पेपर 3 – सामान्य अध्ययन- II
- पेपर 4 – सामान्य अध्ययन– III
- पेपर 5 – सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता
- पेपर 6 & 7 – वैकल्पिक विषय पेपर I और II उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (upsc exam ki taiyari kaise kare)
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कठिन परीक्षाओं से होकर गुजरना होता है, ऐसे में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए हमें 10वीं या 12वीं से ही इसकी तैयारी शुरू करनी होती है, यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए कई प्रकार की तैयारियां करनी होती है, जिसके बारे में नीचे निम्न रूप में बताया गया है:-
- यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले 4 वर्षों के यूपीएससी पेपर को हल करें.
- समय सारणी के अनुसार रोजाना पढ़ाई करें.
- प्रतिदिन अखबार पढ़ें इससे आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सरलता होगी.
- मन को एकाग्र करके पढ़ाई करें, इससे आपको याद की गई चीज नहीं भूलेगी.
- महापुरुषों के बारे में अध्ययन करें.
- एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन करें.
- भारतीय इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित करके उसका अध्ययन करें.
- प्रत्येक विषय को बराबर समय दें.
- जो विषय आपसे ना बने उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करें.
- रोजाना नोट्स तैयार करें. और उसका अध्ययन करें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको UPSC Kya Hai – यूपीएससी (UPSC) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.