आज हम आपको Input Device Kya Hai – इनपुट डिवाइस क्या होता है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
Input Device ऐसी Electronic Device होती हैं, जिसके द्वारा हम Computer में Data या Instruction को Input करते है, उसे Input Device कहते हैं, इनपुट डिवाइस हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को Computer तक पहुँचाती हैं, कंप्यूटर उसे समझता है, और उसके बाद हमें Result देता है. कीबोर्ड, माउस, लाइट पेन, स्कैनर, ट्रैक बॉल आदि इनपुट डिवाइस होते हैं.
Input Device बहुत तरह के होते है, इन सभी का अलग-अलग काम होता है. इनके द्वारा हम कंप्यूटर को Instruction दे सकते हैं, और उसे Operate कर सकते हैं. जैसे, माउस – इसके द्वारा हम Computer के विभिन्न आइकॉन (Icon) को सिलेक्ट कर सकते हैं, साथ ही उन पर क्लिक करके उन्हें ओपन कर सकते हैं.
इनपुट डिवाइस के प्रकार (Input Device ke prakar)
कीबोर्ड (Keyboard)
माउस (Mouse)
ट्रैक बाल (Track Ball)
स्कैनर (Scanner)
लाइट पेन (Light Pen)
माइक्रोफोन (Microphone)
जॉयस्टिक (Joystick)
टच स्क्रीन (Touch Screen)
कीबोर्ड (Keyboard)
यह कंप्यूटर की सबसे Main इनपुट डिवाइस माना जाता है, क्योंकि Keyboard का Use हम Computer में Data डालने के लिए करते है, साथ ही इसका उपयोग Text और Character को Input करने के लिए भी किया जाता है, Computer पर हमें जो भी लिखने का काम होता है इसी कीबोर्ड के सहायता से लिखा जाता है.
कीबोर्ड तीन प्रकार के होते हैं:-
QWERTY Keyboard
AZERTY Keyboard
DVORAK Keyboard
इसके साथ ही Keyboard में बहुत सी Keys होती है. जिसमें अक्षर (Letters), संख्याए (Numbers), चिन्ह (Symbols) शामिल होते है.
माउस (Mouse) –
यह भी Computer की Main Input Device होता है. इसे Pointer Device के नाम से भी जाना जाता है, Mouse की सहायता से हम Computer Screen पर दिखने वाले Arrow के Icon जिसे Cursor कहते है, उसको एक जगह से दूसरी जगह तक ले जा सकते हैं. Mouse में 3 Button होते है, जिन्हें Left Click और Right Click कहते है, और बीच में एक Middle Key होती है जिसे Scroll Button कहते हैं, इन सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:-
- Left Click –
left Click का उपयोग Computer पर Icons को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है और साथ ही Menu में किसी भी फाइल, फोल्डर पर Click करके ओपन करने के लिए किया जाता है.
- Right Click –
Right Click का उपयोग कंप्यूटर पर Sub Menu ओपन करने के लिए किया जाता है.
- Scroll Button-
Scroll Button के सहायता से आप स्क्रीन पर दिया गया कंटेंट ऊपर नीचे Scroll कर सकते हैं.
ट्रैक बाल (Track Ball)
यह एक Pointer Device के रूप में कार्य करता है, या दिखने में Mouse की तरह ही होता है. इस पर एक Ball लगी होती है. जिसे उंगलियों या अँगूठे के द्वारा उपयोग किया जाता है. इसका Use Computer पर Point करने के लिए किया जाता है. इसका ज्यादातर उपयोग गेम खेलने के लिए किया जाता है.
स्कैनर (Scanner)
यह किसी Page पर बने Photo या Information को Computer में सीधे Input करता है. यह किसी भी Document को Photo के रूप में Computer में Save कर देता है. आप इसमें Scan किये गए Document को Edit भी कर सकते है, और साथ ही हम आपको बता दें कि इसमें User को Information Type करने की जरूरत नही होती है.
लाइट पेन (Light Pen)
यह एक Pen के रूप में होता है, इसका उपयोग Computer की Screen पर किसी Photo या Graphics को बनाने के लिए किया जाता है. यह एक Pointer Device होता है.
माइक्रोफोन (Microphone)
यह कंप्यूटर की वह इनपुट डिवाइस होती है, जो Sound को Detect करता है, और उसके बाद उसे Digital Signal के रूप में Transmit करता है.
जॉयस्टिक (Joystick)
Joystick इस इनपुट का उपयोग ज्यादातर बच्चे गेम खेलने के लिए करते हैं, यह भी एक Input Device है, और यह आमतौर पर कंप्यूटर को कोण या दिशा का निर्देश देता है. इसमें एक या एक से अधिक नियंत्रण करने के लिए बटन भी दिए जाते हैं, जिसका उपयोग बड़े लोग भी कर सकते हैं, क्योंकि इसमें गेम आसानी से खेला जा सकता है, और बिना किसी कंप्यूटर के जानकारी के भी कंप्यूटर में गेम खेल सकते हैं.
टच स्क्रीन (Touchscreen)
टच स्क्रीन एक electronic visual display होता है जिसे की एक user अपने उँगलियों को screen के ऊपर touch करके control कर सकता है, कंप्यूटर के किसी स्थान को नियंत्रित करने के लिए Touchscreen का उपयोग किया जा सकता है, हम आपको बता दें कि कंप्यूटर में माउस के प्रत्येक कार्य को Touchscreen के द्वारा किया जा सकता है. वर्तमान समय में टच स्क्रीन का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है, इसका उपयोग मुख्य रूप से स्मार्टफोन, एटीएम, कंप्यूटर और लैपटॉप आदि में किया जाता है.
वेब कैमरा (Web Camera) –
हम आपको बता दें कि Web Camera को ही वेबकैम के नाम से जाना जाता है. यह एक प्रकार का कैमरा होता है, जो कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत आता है, यह एक Input Device होता है, जो चित्र या विडियो को डिजिटल रूप में बनाता है, इसका उपयोग मुख्य रूप से विडियो रिकॉर्ड करने या लाइव विडियो स्ट्रीमिंग करने के लिए किया जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Input Device Kya Hai – इनपुट डिवाइस क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.