आज हम आपको Mass Communication Kya Hai – मास कम्युनिकेशन क्या है? मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के बाद जॉब कौन सी मिल सकती है? मास कम्युनिकेशन कोर्स कितने वर्ष का होता है? मास कम्युनिकेशन कोर्स, भारत के टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
Mass Communication का हिंदी में अर्थ जनसंचार होता है, मास कम्युनिकेशन एक ऐसा शब्द है जिसके अंतर्गत रेडियो, समाचारपत्र, टेलीविजन और रेडिओ आते हैं. मास कम्युनिकेशन दुनिया भर में बड़े स्केल पर स्प्रेड करने के लिए क्रिएटिव तरीके से ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रक्चरिंग न्यूज़ करने की पढ़ाई होती है, इसके अंतर्गत छात्रों को मीडिया, लॉ एंड एथिक, मीडिया प्लानिंग एंड स्ट्रेटेजी, ब्रॉडकास्टिंग, रिसर्च सब्जेक्ट आदि के माध्यम से प्रभावी ढंग से रेडियो, टीवी चैनल, इंटरनेट, डिजिटल मीडिया आदि प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करना मास कम्युनिकेशन कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है.
मास कम्युनिकेशन के लिए योग्यता (mass communication ke liye qualification)
अगर आप मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) और मीडिया प्रोफेशनल बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे मीडिया प्रोफेशनल बन सकते हैं जो इस प्रकार है:-
- क्रिएटिविटी
- कॉन्फिडेंस
- गुड कम्युनिकेशन स्किल
- क्रिटिकल थिंकिंग
- कमांड ऑन लैंग्वेज
- राइटिंग एबिलिटी
- नेटवर्किंग स्किल
- रिसर्च स्किल्स
- ऑब्जर्विंग स्किल
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
मास कम्युनिकेशन कोर्स (mass communication course)
अगर आपको लोगों से बातें करना अच्छा लगता है, या फिर आपकी रुचि मीडिया रिलेटेड जॉब्स में ज्यादा है, तो आप मास कम्युनिकेशन से जुड़े ग्रेजुएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज करके अपने स्किल्स और नॉलेज को एक साथ मिलाकर एक बेहतर करियर ऑप्शन पा सकते हैं. अब हम आपको मास कम्युनिकेशन के कुछ मुख्य कोर्स के बारे में नीचे निम्न रूप में बताएंगे:-
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा
- पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन हिंदी जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन (BJMC)
- बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन
- पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन
- मास्टर ऑफ जर्नलिज्म
- मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन
- मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
भारत के टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज (mass communication colleges in india)
मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के लिए भारत में कुछ मुख्य कॉलेज है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-
संस्थानों स्थान
अनवर जमाल किदवई मास कम्युनिकेशन सेंटर – दिल्ली
जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन – मुंबई
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन – पुणे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया – बैंगलोर
एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन – नोएडा
NSHM इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड डिज़ाइन कॉलेज – कोलकाता
मणिपाल स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन – मणिपाल
डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिकेशन – हैदराबाद
दिल्ली विश्वविद्यालय – दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन – दिल्ली
मास कम्युनिकेशन के लिए डॉक्युमेंट्स (mass communication ke liye documents)
अगर आप भी मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होने चाहिए, तभी आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं.
- आधार कार्ड
- 10th और 12th मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
मास कम्युनिकेशन कोर्स कितने वर्ष का होता है? (mass communication course kitne saal ka hota hai)
वर्तमान समय में अनेकों मीडिया संस्थानों द्वारा Mass Communication course कराये जा रहे हैं. साथ ही हम आपको बता दें, कि मास कम्युनिकेशन को कई नामों से जाना जाता है, मास कॉम्युनिकेशन के अंतर्गत डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर और पीजी डिप्लोमा जैसे अनेक कोर्स कराए जाते हैं. डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन का कोर्स 1 वर्ष का होता है, मास कम्युनिकेशन इन बैचलर का कोर्स 3 वर्ष का होता है.
मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के बाद जॉब कौन-कौन सी मिल सकती है? (mass communication karne ke baad kaun kaun si job milti hai)
मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के बाद आप बहुत से क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं उनमें से कुछ क्षेत्रों के नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- डेस्क राइटर
- रिपोर्टर्स
- एडिटर्स
- साउंड मिक्सर एंड साउंड रिकॉर्डर
- रेडियो जॉकी
- एंकर
- टीवी एंड रेडियो प्रोड्यूसर
- फोटोजर्नलिस्ट
- इलस्ट्रेटर
- कार्टूनिस्ट
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
- ब्लॉग राइटर
- स्क्रिप्ट राइटर
एडवरटाइजिंग क्षेत्र में जॉब (advertising kshetra me job)
- क्लाइंट सर्विस मैनेजर
- कॉपीराइटर
- क्रिएटिव डायरेक्टर
- आर्ट डायरेक्टर
- मार्केट रिसर्च एक्जीक्यूटिव
- मीडिया प्लानर
इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में जॉब (event management kshetra me job)
- इवेंट प्लानर
- इवेंट मैनेजर
- स्टेज डेकोरेशन
- वेडिंग प्लानर
- लॉजिस्टिक मैनेजर
पब्लिक रिलेशन (PR) के क्षेत्र में जॉब (public relation ke kshetra me job)
- पीआर ऑफिसर
- अकाउंट प्लानर
- अकाउंट मैनेजर
- पीआर मैनेजर
- सेलिब्रिटी मैनेजर
मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (mass communication course karne ke baad kya salary hoti hai)
हम आपको बता दें कि मास कम्युनिकेशन में आप अपने अनुभव के अनुसार कमाई कर सकते हैं, आप मास कम्युनिकेशन के जिस भी क्षेत्र में अपना करियर शुरू करते हैं, उसकी वार्षिक सैलरी कुछ इस प्रकार होती है:-
क्षेत्र वार्षिक आय
पत्रकार – 3-5 लाख
संपादक – 4-5 लाख
रेडियो जॉकी – 4-5 लाख
वीडियो जॉकी – 6-7 लाख
सार्वजनिक संबंधो के विशेषज्ञ – 6-8 लाख
फिल्म निर्माता – 5-7 लाख
कंटेंट लेखक – 4-5 लाख
फोटोग्राफर – 4-5 लाख
कम्युनिकेशन मैनेजर – 9-10 लाख
कॉपीराइटर – 5-7 लाख
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Mass Communication Kya Hai – मास कम्युनिकेशन क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
DM Kya Hota Hai – डीएम (DM) क्या होता है?
IIT Kya Hai? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?
CA Kya Hota Hai? CA का कोर्स कितने साल का होता है?
एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले?
बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें।
बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें?