आज हम आपको Kailash Parvat Kahan Sthit Hai? – कैलाश पर्वत कहां है? कैलाश पर्वत का इतिहास, ऊंचाई, रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें, कि कैलाश पर्वत कश्मीर से लेकर भूटान तक फैली हुई एक पर्वत माला है, कैलाश पर्वत ल्हा चू और झोंग चू के बीच स्थित है, इसके उत्तरी शिखर को कैलाश नाम से जाना जाता है, इस शिखर की आकृति विराट् शिवलिंग के आकार की दिखाई देती है, ऐसा माना जाता है कि कैलाश पर्वत पर्वतों से बने षोडशदल कमल के मध्य स्थित है. यह पर्वत सदैव बर्फ से ढका हुआ रहता है. हिंदू पुराणों के अनुसार कैलाश पर्वत की परिक्रमा का विशेष ही महत्व माना जाता है, तिब्बत के लोग कैलाश मानसरोवर की तीन अथवा तेरह परिक्रमा करने को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, साथ ही यह भी मानना है, कि जो कैलाश पर्वत के मानसरोवर की दस परिक्रमा करता है. उसके सारे कल्प पाप नष्ट हो जाते हैं. और जो व्यक्ति कैलाश पर्वत के मानसरोवर की 108 बार परिक्रमा करता है, तो ऐसा माना जाता है, कि उसके साथ जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है.
कैलाश पर्वत में स्थित पवित्र स्थान (kailash parvat me sthit pavitra sthan)
हम आपको बता दें, कि कैलाश पर्वत की परिक्रमा तारचेन से आरंभ होती है, और वहीं पर समाप्त भी होती है, और तकलाकोट से 40 किमी पर मंधाता पर्वत स्थित है, जो कि गुर्लला का दर्रा 4,938 मीटर की ऊँचाई पर है. इसके मध्य में पहले बाय ओर मानसरोवर झील स्थित है, और दाएं ओर राक्षस ताल झील स्थित है. और फिर उत्तर की ओर दूर तक कैलाश पर्वत के हिमाच्छादित धवल शिखर का रमणीय दृश्य दिखाई देता है. और दर्रा समाप्त होने पर तीर्थपुरी नामक एक पवित्र स्थान है, जहां गर्म पानी का झरना स्थित है. इस झरने के पास चुनखडी के टीले स्थित है. ऐसा माना जाता है कि भस्मासुर ने इसी टीले में तपस्या की थी, और वरदान प्राप्त किया था. और इसी पीले में बस में भी हो गया था. इस टीले के आगे डोलमाला और देवीखिंड ऊँचे स्थान है, उनकी ऊँचाई 5,630 मीटर है. इसके थोड़ा निकट ही गौरीकुंड नामक एक कुंड स्थित है. साथ ही इसके मार्ग में अनेक स्थानों पर तिब्बती लामाओं के मठ स्थित है.
कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाला व्यक्ति कौन है? (kailash parvat par chalne wala vyakti kaun hai)
हिंदू पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि 11वीं सदी में बौद्ध भिक्षु योगी ही एक ऐसे व्यक्ति थे, जो कि कैलाश पर्वत पर चढ़े थे, बौद्ध भिक्षु योगी ही एक ऐसे व्यक्ति थे, जोकि इस पवित्र और रहस्यमयी पर्वत पर जाकर जिंदा वापस लौटे, इनके बाद आज तक कोई भी कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया, वैज्ञानिकों का भी यह मानना है, कि कैलाश पर्वत पर कोई भी नहीं चढ़ सकता है, वहां चढ़ते ही आदमी की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है, और वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा भी माना जाता है, कि जो व्यक्ति कैलाश पर्वत पर चढ़ता है उसे वहां डमरु बजने की और ओम के उच्चारण की ध्वनि सुनाई देती है.
कैलाश पर्वत का इतिहास (kailash parvat ka itihas)
हिंदू पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि कैलाश पर्वत में स्वयं भगवान शिव का निवास है. साथ ही लोगों का आज भी यह कहना है, कि कैलाश पर्वत पर भगवान शिव निवास करते हैं. और यही कारण है, कि आज तक कोई कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया, इसके अलावा यह भी माना जाता है, कि कैलाश पर्वत पर सबसे पवित्र जल की झील है, जिसका नाम मानसरोवर है, और ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण भी स्वयं भगवान शिव ने किया था. कैलाश पर्वत पर कई ऐसे रहस्यमई स्थान मौजूद हैं, जिसके कारण कैलाश पर्वत को सबसे रहस्यमई पर्वत माना जाता है.
कैलाश पर्वत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य (kailash parvat ke bare mein mahatvpurn jankari)
- कैलाश पर्वत कहां स्थित है?
कैलाश पर्वत तिब्बत की पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है.
- कैलाश पर्वत की दो सबसे प्रसिद्ध झीलों के नाम क्या है?
कैलाश पर्वत में मुख्य रूप से दो प्रसिद्ध झील है जिनका नाम नीचे निम्न रूप में दिया गया है:-
- मानसरोवर
- राक्षसताल
- कैलाश पर्वत पर किसका निवास है?
हिंदू पुराणों के अनुसार कैलाश पर्वत पर भगवान शिव का निवास है.
- कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?
कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति का नाम बौद्ध भिक्षु योगी है, जो कि 11 वी सदी में कैलाश पर्वत पर चढ़े थे, और जिंदा वापस लौट आए थे.
- कैलाश मानसरोवर से कौन सी प्रसिद्ध नदियां निकलती हैं?
कैलाश मानसरोवर से मुख्य रूप से तीन सबसे प्रसिद्ध नदियां निकलती हैं, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- ब्रह्मापुत्र
- सतलज
- सिंधु
- कैलाश पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
कैलाश पर्वत की ऊंचाई लगभग 6638 मीटर है.
- कैलाश पर्वत को किस नाम से जाना जाता है?
कैलाश पर्वत को शिव पिरामिड के नाम से भी जाना जाता है.
- कैलाश पर्वत का आकार किसके समान दिखाई देता है?
कैलाश पर्वत का आकार भगवान शिव की शिवलिंग के आकार का दिखाई देता है.
- कैलाश पर्वत के निकट सबसे प्रसिद्ध कौन सी पर्वत श्रृंखला है?
कैलाश पर्वत के निकट सबसे प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखला का नाम ओम पर्वत श्रृंखला है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Kailash Parvat Kaha Sthit Hai? – कैलाश पर्वत कहां स्थित है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
RIP का फुल फॉर्म क्या होता है?
बुध ग्रह (Mercury), बुध ग्रह को कब देखा जा सकता है?
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है?
अरुण ग्रह क्या है? अरुण को लेटा हुआ ग्रह क्यों कहते हैं?