आज हम आपको Kadam Ka Ped – कदम्ब का पेड़ औषधीय गुणों के लिए मशहूर, कदंब वृक्ष के फायदे और दुष्प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें कि, कदम्ब एक प्रसिद्ध फूलदार वृक्ष होता है, ऐसा माना जाता है, कि कदम्ब के पेड़ ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं. इसके पत्ते बड़े और मोटे होते हैं, जिनसे गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है, कदम्ब के पत्ते महुए के पत्तों के आकार के होते हैं. और फल नीबू की तरह गोल होता है, और कदम्ब के फूल फलों के ऊपर लगे हुए होते हैं, फुल अत्यंत ही छोटे और महकदार होते हैं, वर्षा ऋतु में जब यह फूल खिलता है, तब पूरा वृक्ष अपने हल्के पीले रंग के छोटे-छोटे फूलों से लग जाता है. जिसके कारण यह अत्यंत ही सुंदर दिखाई देता है. उस समय इसके फूलों की सुगंध से ब्रज के समस्त वन और उपवन महकने लगते हैं. कदम्ब के वृक्ष में एल्केलायड कदम्बाई, अल्फाडीहाइड्रो कदम्बीन, ग्लैकोसीड्स एल्केलायड, आइसो- डीहाइड्रो कदम्बीन, बीटासिटोस्तीराल, क्लीनोविक एसिड, पेंतासायक्लीक, ट्रायटार्पेनिक एसिड, कदम्बाजेनिक एसिड, सेपोनिन, उत्पत्त तेल, क्वीनारिक एसिड आदि रासायनिक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, और यही कारण है, कि कदम्ब के पेड़ को देव वृक्ष के श्रेणी में शामिल किया गया है.
कदंब के वृक्ष की वानस्पतिक नाम क्या है? (kadam ke vriksh ka vanaspati name kya hai)
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि कदंब के वृक्ष का उपयोग प्राचीन समय से वर्तमान समय तक वनस्पति के रूप में किया जा रहा है, प्राचीन समय में कदंब के वृक्ष का नाम नॉक्लिया कदम्बा था. कदंब के वृक्ष की ऊंचाई लगभग 15 से 25 फीट होता है. कदम वृक्ष की पत्तियां हरे रंग की होती है, और कदंब के वृक्ष की टहनी दूसरे वृक्ष के टहनी की तुलना में बहुत ही कमजोर होती है.
कदंब के पेड़ की अन्य भाषाओं में नाम (kadam ke ped ka anya bhashaon me naam)
हम आपको बता दें कि कदम के पेड़ को प्रत्येक भाषा में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. कुछ के नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
मराठी – मराठी में कदंब के पेड़ को राजकदम, कलंब और कदंब के नाम से जाना जाता है.
अंग्रेजी – अंग्रेजी भाषा में कदंब के पेड़ को Wild cinchona के नाम से जाना जाता है.
संस्कृत – संस्कृत भाषा में कदंब के पेड़ को वृत्त पुष्य, आवृष्य चलना प्रिय, कदंब और नीम के नाम से जाना जाता है.
हिंदी – हिंदी भाषा में कदंब के पेड़ को कदंब और कदम के नाम से लोग जानते हैं.
बंगाली – बंगाली में कदंब के पेड़ को कदंब गाछ के नाम से जाना जाता है.
गुजराती – गुजराती में कदंब के पेड़ को कदंब के नाम से जाना जाता है.
कदंब के सेवन के फायदे (kadam ke sevan ke fayde)
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि प्राचीन समय से ही कदम के पेड़ को जड़ी-बूटी के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, इसके सेवन से आप कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं, जो इस प्रकार हैं :-
उल्टी में – अगर आप उल्टी जैसी समस्या से परेशान हैं, तो आप उल्टी qकदंब का सेवन करें इससे आपको उल्टी आना बंद हो जाएगी और आपको राहत मिलेगी.
अलसन में – अगर आपको अलसन जैसी कोई समस्या है, तो आप कदंब का सेवन करें, इससे आपको इस समस्या से आसानी से राहत मिल जाएगी.
बुखार में – यदि आप बुखार जैसी समस्या से परेशान हैं, तो आप कदंब का सेवन करें. इससे आपकी बुखार एक-दो दिन के अंदर ही ठीक हो जाएगी, और आपको अवश्य ही राहत मिलेगी.
पेट दर्द में – अगर आप भी पेट दर्द जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो आप 1 हफ्ते लगातार कदंब का सेवन करें, इससे आपको पेट दर्द में राहत मिलेगी.
दस्त में – अगर आप दस्त जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो आप कदंब का सेवन करें. इससे आपको राहत मिलेगी.
छोटे घाव में – यदि आपके शरीर में कहीं भी छोटे-मोटे घाव हो जाते हैं, तो आप उस घाव को कदंब के उपयोग से आसानी से ठीक कर सकते हैं.
कदंब के सेवन का सही खुराक
कदम्ब की छाल के सेवन की मात्रा – 3 से 6 ग्राम
कदम्ब के काढ़े के सेवन की मात्रा – 10 से 20 मिग्रा
बता दे, कि कदम के सेवन की मात्रा इस बात पर निर्भर करती है, कि व्यक्ति की उम्र और शारीरिक स्थिति कैसी है. और इससे अतिरिक्त जानकारी के लिए डॉक्टर से उचित सलाह लें और उनके बताए अनुसार इसका खुराक ले.
कदंब के पेड़ में मौजूद गुण
कदंब के पेड़ में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं, जिनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
- आइसो-डीहाइड्रो कदम्बीन
- बीटा-सिटोस्टेरॉल
- सैपोजिन कैडामबेजेनिक एसिड
- ट्रायटार्पेनिक एसिड
- एल्केलायड कदम्बाई
- सैपोनिन ए, बी, सी, डी
- डायहाइड्रोसिनकोइन
- अल्फाडीहाइड्रो कदम्बीन
- ग्लैकोसीड्स एल्केलायड
- स्टेरॉयड
- क्विनोविक एसिड
- टटैनि
कदंब के पेड़ का किन किन रूपों में उपयोग किया जा सकता है?
कदंब के पेड़ का उपयोग निम्नलिखित रूपों में किया जा सकता है जो इस प्रकार हैं:-
- कदम्ब के पेड़ की छाल
- कदम्ब का फल
- कदम्ब का काढ़ा
कदंब का उपयोग
कदंब एक औषधीय है, जिसका उपयोग कई तरह की समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा सकता है, अब हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताएंगे जिनमें आप कदंब का उपयोग करके राहत पा सकते हैं, उनके नाम नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए:-
- डायबिटीज की समस्या से राहत पाने के लिए
- कैंसर की समस्या से राहत पाने के लिए
- उच्च कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स की समस्या से राहत पाने के लिए
- फंगल इंफेक्शन जैसी समस्या से राहत पाने के लिए
- एंटी-बैक्टीरियल ट्रीटमेंट के लिए
- हड्डियों से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए
कदंब के नुकसान (kadam ke nuksan)
हम आपको बता दें, कि कदंब का पेड़ एक प्राकृतिक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है, इसलिए इसके कोई भी नुकसान नहीं होते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि किसी भी खाद्य पदार्थ का अधिक सेवन करने से यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए किसी भी खाद्य पदार्थ का उचित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए, जिससे यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ना हो.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Kadam Ka Ped – कदम्ब का पेड़ की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
बुध ग्रह (Mercury), बुध ग्रह को कब देखा जा सकता है?
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है?
अरुण ग्रह क्या है? अरुण को लेटा हुआ ग्रह क्यों कहते हैं?