आज हम आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम आपको बता दें, कि जब भी फैशन डिजाइन का नाम आता है तो हमें कपड़ों के फैशन का ख्याल सबसे पहले आता है, परंतु फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है. फैशन डिजाइनिंग में ज्वेलरी, हैंडबैग, फुटवियर आदि भी शामिल होते हैं. अलग- अलग type के material और रंगो का प्रयोग करके कोई नया स्टाइल तैयार करना, फैशन डिजाइनिंग कहलाता है.
फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है? fashion designing course kya hai
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के इस समय में फैशन कितना तेजी से बदल रहा है, आज के समय में कोई भी फैशन ट्रेंड कर रहा है, तो कल कुछ और तरह का फैशन ट्रेंड कर रहा होता है. और यही कारण है कि दुनिया के बदलते इस तौर-तरीके में फैशन के प्रति एक नया रूप बन गया है. हम आपको बता दें कि फैशन अब केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि फैशन एक बहुत दायरे में फैल चुका है, साथ ही फैशन दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है, कि फैशन को इंडस्ट्री हमेशा नया और अलग देखना चाहती है, यदि आप भी एक क्रिएटिव है और आप अच्छी ड्राइंग कर लेते हैं, तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं. आपके designing skills को निखारने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक अहम भूमिका निभाता है, और आपको एक बेहतरीन करियर प्रदान करता है.
फैसनिंग डिजाइन का कोर्स करने के लिए योग्यता fashion designing course karne ke liye yogyata
हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि एक अच्छा फैशन डिजाइनर बनने के लिए डिजाइनिंग के प्रति रुचि और स्किल होनी चाहिए, साथ ही हम आपको बता दें कि आप अपनी 12वीं कक्षा को पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए किसी भी फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 45% से अधिक अंक होने चाहिए और साथ ही आपने 12th किसी govt organization board से की होनी चाहिए तभी आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्य होते हैं.
फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? fashion designing ke liye college batao
अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे भारत के कुछ टॉप के कॉलेज दिए गए हैं जहां से आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं:-
निफ्ट दिल्ली
निफ्ट बैंगलोर
निफ्ट चेन्नई
निफ्ट पटना
निफ्ट गांधीनगर
निफ्ट हैदराबाद
पर्ल एकेडमी, दिल्ली
निफ्ट कोलकाता
सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
पर्ल एकेडमी, जयपुर
फैशन प्रौद्योगिकी के एमिटी स्कूल
फैशन डिजाइन के सेना संस्थान
आईएमएस डिजाइन और नवाचार अकादमी, नोएडा
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कानपुर
वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन
फैशन डिजाइनर कोर्स के सिलेबस fashion designing course ke syllabus
हम आपको बता दें कि प्रत्येक संस्थान या कॉलेज के कोर्स का प्रारूप अलग-अलग होता है. साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए कुछ पाठ्यक्रम का उल्लेख नीचे निम्न रूप में किए हैं:-
1 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 1 year course syllabus
फैशन के सामान
फैशन चित्रण
फैशन बाजार
कंप्यूटर डिजाइन
फैशन प्रबंधन
उत्पाद की विशेषताएं
ड्राइंग और तकनीकी विनिर्देश
पाजी
फैशन डिजिटल डिजाइन आदि।
3 साल के लिए फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस fashion designing 3 year course syllabus
फाउंडेशन कला
फैशन डिजाइन का परिचय
फैशन सिस्टम
कला का इतिहास
प्रतिमान बनाना
कपड़ा और कच्चा माल
फैशन डिजाइनिंग सिलेबस में पीजी डिप्लोमा fashion designing course me post graduation diploma
फैशन डिजाइनिंग प्रक्रिया
प्रस्तुति और तकनीक
प्रासंगिक डिजाइन
फैशन फंक्शन
फैशन डिजाइनिंग में करियर fashion designing me career
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में लगातार बढ़ती ही जा रही है, और यही कारण है कि इस इंडस्ट्री का धीरे-धीरे नाम ग्लोबल इंडस्ट्री होता जा रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बहुत से मौके मिलते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर के अपना करियर किन-किन क्षेत्रों में बना सकते हैं
फैशन डिजाइनर
फैशन विपणक
फैशन अवधारणा प्रबंधक
गुणवत्ता नियंत्रक
फैशन समन्वयक
फैशन स्टाइलिस्ट
फैशन फैब्रिक डिजाइनर
फैशन फोटोग्राफी
फैशन मॉडलिंग
फैशन पत्रकार
फैशन सलाहकार
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? fashion designing course karne ke baad salary kitni milti hai
हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद उसकी सैलरी आपके स्किल और योग्यता पर निर्भर करती है, कि आप कितने अनुभवी और योग्य हैं, हम आपको बता दें कि एक प्रेशर लेवल की सैलरी 13000 से लेकर 20000 के बीच तक होती है. और जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. और लगभग या 18 लाख तक भी हो सकती है.
फैशन डिजाइन कोर्स फीस fashion designing course fees
हम आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई तरह का होता है और सभी कोर्सो की फीस अलग-अलग होती है, जिसमें ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग की फीस 600 से लगभग 16000 तक होती है. और यदि सिर्फ आप फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी फीस आपको 5000 से 600000 तक होगी. अगर आप फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो यह फीस 10 हज़ार से 5,50000 तक हो सकती है. और अगर आप फैशन डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी फीस 10,000 से लेकर 50,0000 तक हो सकती है. और यदि आप फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. तो इस की फीस 6500 से लेकर 4,00000 के बीच होती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? Fashion Designing की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
डीएम (DM) क्या होता है? DM Kaise Bane
IIT Kya Hai? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?
CA Kya Hota Hai? CA का कोर्स कितने साल का होता है?
एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले? Admit Card
बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें। BBA Course
बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें? B Pharmacy Course
डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी | DCA Course in Hindi