आज हम आपको Gond Katira Ke Fayde – गोंद कतीरा खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
गोंद कतीरा के अनेकों फायदे होते हैं जिनमें से कुछ नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
गर्मी से दिलाए राहत Gond katira garmi se dilaye rahat
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गर्मियों में हमें जलन जैसी समस्याएं होती ही रहती हैं इसके लिए आपको दो चम्मच कतीरा को रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में भिगो देना है और सुबह कतीरा जब फूल जाए तो उसे शक्कर में मिलाकर खाएं ऐसा रोजाना करने से आपको गर्मियों में जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी, कतीरा का उपयोग शरबत के रूप में भी किया जा सकता है, इसके लिए आपको 2 चम्मच कतीरा के साथ 1 चम्मच मिश्री मिलाकर शरबत बना लेना है. और उसे पीना है, इससे आपको गर्मी में राहत मिलेगी.
रक्त की समस्याओं से दिलाए राहत Gond katira rakt ki samasya se dilaye rahat
हम आपको बता दें कि गोंद कतीरा में प्रोटीन और फॉलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, और यही कारण है कि यह खून को गाढ़ा कर देता है, 10 से 20 ग्राम गोंद कतीरा रात में सोते समय पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उसी पानी में मिश्री मिलाकर शर्बत बनाकर पिएं, इस शर्बत से रक्त प्रदर की समस्या से बहुत राहत मिलेगी.
कमजोरी करे दूर करने में Gond katira kamjori dur karne me sahayak
अगर आप कतीरा का सेवन रोजाना दूध के साथ कर रहे हैं तो आपके शरीर से थकान, कमजोरी, चक्कर, उल्टी जैसी समस्याएं खत्म हो जाएंगी, आधा ग्लास दूध में गोंद कतीरा भरपूर मात्रा में डालें और साथ में मिश्री डालकर इसका घोल बना लें और इस घोल को पिए इससे आपको पित्त जैसी समस्याओं में अत्यधिक राहत मिलेगी.
महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद Gond katira mahilaon ke liye behad faydemand
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि महिलाओं में मासिकधर्म जैसी बड़ी समस्याओं के चलते अक्सर फॉलिक एसिड या खून की कमी हो जाती है, ऐसे में महिलाओं को गोद कतीरा और मिश्री को साथ में पीस लें और इसे दो चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर पीने से आपके शरीर में रक्त बनना प्रारंभ हो जाएगा और आपको राहत मिलेगी हम आपको बता दें कि गोंद कतीरा से आप गोंद के लड्डू भी बना सकते हैं जो बहुत ही फायदेमंद होते हैं.
पसीने की समस्या से राहत Gond katira dilaye pasine se rahat
जैसा कि आप सभी ने देखा ही होगा. कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पसीना बहुत आता है. उन लोगों के लिए गोद कतीरा बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि गोद कतीरा के उपयोग से पसीने जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
दर्दनाक टान्सिल में राहत Gond katira dardnak tonsil se dilaye rahat
अगर आप भी दर्दनाक टांन्सिल जैसी समस्या से पीड़ित है तो गोंद कतीरा के उपयोग से दर्दनाक टॉन्सिल जैसी समस्या से राहत पा सकते हैं, इसके लिए आपको 2 भाग कतीरा और 2 भाग नानख्वा को बहुत बारीक रूप में पीस लेना है, और फिर उसमें धनिया की पत्ती के रस में मिलाकर रोजाना अपने गले पर उसका लेप लगाएं इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी, इसके अलावा लगभग 10 से 20 ग्राम कतीरा को पानी में भिगोकर फुला लें और फिर इसे मिश्री मिले शर्बत में मिलाकर सुबह – शाम पीने से गले से संबंधित सभी लोगों से राहत मिलती है.
मूत्ररोग में फायदा Gond katira mutra rog me faydemand
गोंद कतीरा का उपयोग मूत्र रोगों से भी राहत पाने के लिए किया जाता है, 10 ग्राम से 20 ग्राम गोंद कतीरा फुलाकर इसे मिश्री के साथ घोंटे और शर्बत बनाकर पीने से आपको मूत्र संबंधी रोगों से जल्द ही राहत मिलेगी.
माइग्रेन में लाभकारी Gond katira migraine me faydemand
लगभग 4 ग्राम मेहंदी के फूल और 3 ग्राम कतीरा मिट्टी के बर्तन में सोने से पहले रात में भिगोकर रख दें. और इसे फिर सुबह मिश्री के साथ मिलाकर पिए इससे आपको सिर दर्द, माइग्रेन जैसी बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, साथ ही इसके सेवन से बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे.
स्वप्नदोष Gond katira swapandosh dur karne me faydemand
अगर आपको स्वप्नदोष की समस्या है तो आप एक कप पानी में 6 ग्राम गोद कतीरा रात को सोने से पहले भिगोकर रख दें और जब सुबह यह खुल जाए तो 12 ग्राम मिश्री के साथ इसको मिलाकर खाएं, इससे आपको कुछ दिनों में ही स्वप्नदोष जैसी समस्याओं में राहत मिलेगी.
गोंद कतीरा की तासीर Gond katira ki taseer
गोद कतीरा का तासीर ठंडा होता है, इसलिए गर्मियों के समय में गोंद कतीरा के तासीर का सेवन करना हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक साबित होता है. लेकिन गोंद कतीरा के तासीर का सेवन सर्दियों के समय में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, सर्दियों में इसका सेवन अत्यधिक हानिकारक माना गया है. गोंद कतीरा के तासीर का सेवन करने से शरीर में निरंतर ऊर्जा बनी रहती है. और पेशाब में होने वाली जलन या पेशाब से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी का रामबाण इलाज माना गया है. गोंद कतीरा का उपयोग हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. यह हमें बीमारी से लड़ने के लिए ऊर्जा भी प्रदान करता है.
गोंद कतीरा कितने प्रकार के होते हैं?
गोंद कतीरा कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ मुख्यता गोद कतीरा का ही उपयोग किया जाता है, जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
बबूल या कीकर का गोंद कतीरा
यह गोद कतीरा सबसे पौष्टिक होता है जो मनुष्य के स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने में काफी ज्यादा सहायता करता है,
नीम का गोंद कतीरा
इस गोंद कतीरा में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. या गोद कतीरा हमारे शरीर को स्फूर्ति देने का कार्य करता है. इस गोंद कतीरा में नीम के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इलसिए यह हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता हैं. इस गोंद को इष्ट इंडिया गम के नाम से भी जाना जाता हैं.
हींग का गोंद कतीरा
यह भी गोंद कतीरा का एक प्रकार होता है. जोकि अत्यंत ही सुगंधित होता है. हींग गोंद कतीरा भी दो प्रकार के होते हैं. एक पानी में घुलने वाला गोंद और दूसरा तेल में घुलने वाला गोंद.
आम का गोंद कतीरा
यह गोंद कतीरा भी शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. इस गोंद कतीरा का उपयोग कुछ मुख्य बीमारियों के लिए किया जाता है, जैसे कि चर्म रोग जैसी समस्या होने पर नींबू के रस में आम का गोंद कतीरा मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाने से चर्म रोग जैसी समस्या से राहत मिल जाती है.
इसके अतिरिक्त गोंद कतीरा पीपल, अर्जुन, बेर, सहजन आदि पेड़ो में भी पाए जाते हैं. इनमें भी अलग-अलग औषधीय गुण होते हैं चीन का उपयोग अलग-अलग बीमारियों से राहत पाने के लिए किया जाता है.
गोंद कतीरा खाने के नुकसान Gond katira khane ke nuksan
- गोंद कतीरा का सेवन करने के पहले अपने शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेट कर ले, इससे आंत और नस ब्लॉक होने से बची रहती हैं.
- गोंद कतीरा का किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है, इसका उपयोग आप खाने के लिए तो कर ही सकते हैं साथ ही इसको अपनी त्वचा पर लगा भी सकते हैं.
- जिन्हें क्विलिया की छाल (सोपबर्क) से एलर्जी है, वह व्यक्ति इसका सेवन बिल्कुल भी ना करें, गोंद कतीरा का सेवन करने से आपको सांस लेने की समस्या हो सकती है. इसलिए इसका सेवन करने से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.
- गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बिना गोंद कतीरा का सेवन बिल्कुल भी ना करें. यह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
- आप किसी भी एलोपैथिक दवा का सेवन करने से कम से कम एक घंटे पहले इस जड़ी बूटी का सेवन करें. नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Gond Katira Ke Fayde – गोंद कतीरा खाने के फायदे और नुकसान की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
ओट्स क्या होता है? ओट्स खाने के फायदे
जल प्रदूषण क्या है? – इसके कारण, प्रभाव और रोकथाम क्या है?
प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या है? प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय