आज हम आपको Whatsapp Kya Hai? WhatsApp डाउनलोड कैसे करें? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
व्हाट्सएप एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टफोन मैसेजिंग एप है जो आपको संदेश भेजने और कॉल करने के लिए अन्य व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं से जुड़ने में आपकी सहायता करता है, व्हाट्सएप एक ऐसी स्मार्टफोन मैसेजिंग सेवा है जिसके माध्यम से आप जिस व्यक्ति को जिस समय चाहे मैसेज कर सकते हैं और मैसेज प्राप्त भी कर सकते हैं.
WhatsApp स्मार्टफोन मैसेजिंग सेवा की सर्विस पूरी तरह से निःशुल्क होती है इसका आपको कोई भी चार्ज किसी को नहीं देना पड़ता है, पहले यह सेवा निशुल्क नहीं थी, पहले व्हाट्सएप सेवा लेने के लिए हमें साल भर में 0.99$ अमेरिकी डॉलर व्हाट्सएप को चार्ज देना पड़ता था, परंतु कुछ वर्ष पहले WhatsApp के CEO (Mark Zuckerberg) ने यह घोषणा की थी कि, हर देश में WhatsApp सेवा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी.
WhatsApp की खोज कब और किसने की थी? WhatsApp ki khoj kab aur kisne ki thi
व्हाट्सएप की खोज ब्रायन एक्टन (Brian Acton ) और जन कौम (Jan Koum) नाम के वैज्ञानिक ने मिलकर की थी. जैन कॉम ने व्हाट्सएप को पहली बार 24 फरवरी 2009 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में इनकॉरपोरेट किया था. इससे पहले यह दोनों वैज्ञानिक याहू में कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में काम किया करते थे, इन्होंने याहू की नौकरी सितंबर 2007 में छोड़ दी थी.
WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं? WhatsApp kitne prakar ke hote hain
व्हाट्सएप मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- जीबी व्हाट्सएप
- गोल्ड व्हाट्सएप
- बिजनेस व्हाट्सएप
WhatsApp डाउनलोड कैसे करें? WhatsApp download kaise karen
अगर आप एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते हैं, और आप अपने फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाना होगा, जो कि मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के ऐप डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है, अगर आप पहली बार इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले आपको इसमें अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी, और उसे लॉगइन करना होगा, लॉग इन करने के बाद आप अपने प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बड़े ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं, व्हाट्सएप को डाउनलोड करने की कुछ प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसके सहायता से आप व्हाट्सएप बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:-
1- प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें Play store app ko open karen
व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा.
2- अब व्हाट्सएप टाइप करके सर्च करें ab whatsapp type karke search karen
जैसे ही आपका प्ले स्टोर ओपन हो जाए उसमें आपको ऊपर सर्च का ऑप्शन दिखता है. वहां आपको व्हाट्सएप सर्च करना होगा.
3- व्हाट्सएप इनस्टॉल करें WhatsApp install karen
अब आपको ‘Install’ के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप इनस्टॉल पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके फोन में ‘WhatsApp Downloading’ होना शुरू हो जायेगा.
4-अब व्हाट्सऐप को खोले Ab whatsapp ko kholen
अब जैसे ही आपके फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाए तो आपको अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन कर लेना होगा.
व्हाट्सएप ओपन करने के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया WhatsApp open karne ke baad verification prakriya
जैसे ही आप अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे, उसमें आपको agree and continue का ऑप्शन दिखेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. जैसे ही आप agree and continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको आपना मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
ओटीपी वेरीफिकेशन OTP verification
जैसे ही आप मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, वैसे ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी डालने के रिक्त स्थान पर डालना होगा. जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपका व्हाट्सएप वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगा.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको WhatsApp क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
OTP (ओटीपी) क्या है? OTP Kya Hai
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये?
Control Panel Kya Hai – कंट्रोल पैनल क्या है? Control Panel In Hindi
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
यूपीआई आईडी किसे कहते हैं? यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?