आज हम आपको “10th Ke Baad Kya Kare – 10वीं के बाद क्या करें?” के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि हमारे देश में लगभग सभी राज्यों में दसवीं कक्षा तक एक समान विषय पढ़ाया जाता है, और जैसे ही हम 10वीं कक्षा पास कर लेते है, उसके बाद हमे सभी विषयों में से किसी एक विषय को चुनना पड़ता है, जो हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्योंकि इसके जरिए ही हम अपना करियर बना सकते हैं, 10th पास करने के बाद आमतौर पर 4 विषय होते है, जिनमे से किसी एक का चयन करना होता है. जो नीचे निम्नलिखित रूप में दिए गए हैं:-
- विज्ञान (Science)
- वाणिज्य (Commerce)
- कला (Arts)
- आईआईटी(IIT)
इन चार विषयों में से हम जिस विषय का चयन करते हैं, उस विषय का अध्ययन हमें कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं तक करना पड़ता है, और इन्ही विषयों के आधार पर हम कक्षा 12वीं पास करने के बाद अपनी कॉलेज की पढाई करते है. अब हम आपको बताएंगे कि कक्षा दसवीं के बाद आप किस सब्जेक्ट को लेकर किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं?
1. विज्ञान (Science) विषय (Vigyan Vishay)
साइंस एक ऐसा विषय है जिसका सबसे ज्यादा चयन लड़कियां करती हैं, इस विषय को पढ़ने के बाद आप आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बन सकते हैं इस विषय के सिलेबस थोड़ा कठिन होते हैं, परंतु आपके पास स्टेट बोर्ड या सीबीएसई पेटर्न चुनने का भी विकल्प होता है जिसके माध्यम से आपको इसकी पढ़ाई करने में थोड़ी सरलता मिलती है.
Science में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो आपको निचे बताये गए है –
PCM (Physics, Chemistry, Math) – नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए।
PCB (Physics, Chemistry, Biology) – मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए।
General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology
10th के बाद अगर आपको मेडिकल फ़ील्ड जैसे- MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि में जाना है, तो साइंस फ़ील्ड में हमे Physics, Chemistry, Biology (PCB) ग्रुप का चयन करना पड़ेगा. और अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करनी है तो Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप का चयन करना पड़ेगा PCM ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते हैं. साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि, General Group (PCMB) वाले स्टूडेंट दोनों फ़ील्ड Medical Field और Engineering Field में जा सकते है.
2. वाणिज्य (Commerce) विषय (Vanijya Vishay)
कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो 10th क्लास के बाद सबसे ज्यादा लिया जाता है. कॉमर्स वाला विद्यार्थी Business, Finance, Accounts आदि क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है. जिन विद्यार्थी का एकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र में मन लगता हो, उनके लिए कॉमर्स विषय सबसे अच्छी विषय हो सकती है और अगर आप CA बनना चाहते है, तो आपके लिए कॉमर्स विषय सबसे अच्छी विषय है. अगर आप सोंच रहे है की कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है तो कॉमर्स के पाठ्यक्रम विषय के नाम नीचे निम्न रूप में बताए गए हैं-:
एकाउंटिंग
बिज़नेस स्टडीज
मैथ्स/इंफॉर्मेटिव प्रैक्टिस (IP)/अर्थशास्त्र
हिंदी एवं
इंग्लिश
11वीं एवं 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से करने के बाद आगे चलकर आपको ग्रेजुएशन करने के लिए B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी प्रोफेशनल कोर्स को पढ़ना होगा. साथ ही आप इसकी सहायता से बैंकिंग एग्जाम जैसे (IBPS, SBI PO/Clerk) आदि को दे सकते हैं, और अगर आप कॉमर्स विषय से पढ़े हैं तो आपको इन सभी एग्जाम को देने में सहायता मिलेगी.
3. कला (Arts) विषय (Kala Vishay)
आर्ट विषय एक अच्छी विषय होती है, और अगर आप कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए आर्ट विषय सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, या फिर जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए भी आर्ट विषय बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है, क्योंकि इसके अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर इस विषय में पढ़ाया जाता है. आर्ट विषय के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले सिलेबस के नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
इंग्लिश
हिस्ट्री
जियोग्राफी
सोशियोलॉजी
साइकोलॉजी
अर्थशास्त्र
आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी के कई सारे क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं जैसे- फैशन डिज़ाइनिंग, होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म आदि.
4. आईटीआई (ITI) कोर्स (ITI Course)
अगर आप किसी सामान्य परिवार से बिलॉन्ग करते हैं तो आप यही सोचते हैं कि कितना जल्दी हम पढ़ कर नौकरी कर ले जिससे हमारे घर की समस्याएं दूर हो जाएं तो आईटीआई करके आपको 10th Ke Baad Job मिल सकती है, आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड और कोर्स होते है, जिनकी समयावधि में 1 साल एवं 2 साल होती है. आपको जिस विषय में रूचि है वो ट्रेड आप चुन सकते है. आईटीआई करने से सरकारी नौकरी के भी अधिक अवसर होते है.
ITI करने के कुछ मुख्य क्षेत्र होते हैं, जिन्हे आप 10वीं के बाद कर सकते है उनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं, और यह भी बताया गया है, कि यह कोर्स कितने साल के होते हैं:-
1. डीजल – 1 वर्ष
2. फिटर इंजीनियरिंग – 2 साल
3. टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग – 3 साल
4. मैन्युफैक्चर फूट वियर – 1 साल
5. रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग – 1 साल
6. फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग – 1 साल
7. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 1 साल
8. पंप ऑपरेटर – 1 साल
9. स्टेनो – 1 साल
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “10th Ke Baad Kya Kare – 10वीं के बाद क्या करें?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
DM Kya Hota Hai – डीएम (DM) क्या होता है?
IIT Kya Hai? आई आई टी का कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?
CA Kya Hota Hai? CA का कोर्स कितने साल का होता है?
एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) क्या है? रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले?
बीबीए कोर्स क्या है? BBA कोर्स फीस, जॉब, सैलरी जानें।
बी फार्मा क्या है? बैचलर ऑफ फार्मेसी कैसे करें?