आज हम आपको IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? IMEI नंबर क्या होता है? मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले? चोरी हुआ मोबाइल IMEI नंबर से कैसे लॉक करें? चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
हम जानते हैं कि लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो जाते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे. आज हम आपको IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे इसके बारे में बताने जा रहे हैं. मोबाइल ढूंढने कि जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है. ईएमईआई नंबर का हैं जी हां आप अपने खोए हुए मोबाइल को सिर्फ इसी एक नंबर से खोज सकते हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है. यह हमारे जीवन में रोजमर्रा के कार्यों में उपयोग में लाया जाता है. जैसे पढ़ाई करना, मीटिंग अटेंड करना आदि. ऐसे में अगर हमारा फोन कहीं गुम जाता है या चुरा लिया जाता है तो हमें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमें यह पता होना चाहिए कि ई एम ई आई से मोबाइल कैसे ढूंढे.क्योंकि मोबाइल में हमारे कई जरूरी इंफॉर्मेशन सेव होती है जिससे हमारा काम रुक जाता है।
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI एक 15 अंक का Digit नंबर होता है जो कि हर एक मोबाइल का अलग-अलग ई एम ई आई नंबर होता है। इसका full form ‘International Mobile Equipment Identity होता है जो कि हमारे मोबाइल फोन के फिंगरप्रिंट की तरह होता है यानी कभी भी किसी दो मोबाइल फोन के एक ई एम ई आई नंबर नहीं हो सकता हैं.
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले?
सबसे पहले मोबाइल के phone ( dialer) ऐप को ओपन करें, इसके बाद यह कोड टाइप करें *#06# इसके बाद दो ई एम ई आई नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा, ई एम ई आई फर्स्ट, ई एम ई आई सेकंड हर मोबाइल के दो ई एम ई आई नंबर होता है इन्हीं दो ई एम ई आई नंबर की मदद से चोरी हुए मोबाइल को ढूंढा जा सकता है.
चोरी हुआ मोबाइल IMEI नंबर से कैसे लॉक करें?
अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो वह चोर या तो मोबाइल बेच देता है या फिर खुद ही इस्तेमाल करता है .अगर आप चाहते हैं कि यह दोनों काम ना कर पाए तो आप अपने मोबाइल को ईएमई आई नंबर की सहायता से लॉक करा सकते हैं.
मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें?
अगर आपका फोन गुम गया है, या चोरी हो गया है, तो आप अपने जीमेल के माध्यम से बड़े ही आसानी से पता कर सकते हैं, कि आपका फोन कहां है, फोन को ढूंढने की यह प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है:-
- मोबाइल खो जाने पर पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Android Device Manager एप्प ‘Google Find My Device‘ एप्लीकेशन को डाउनलोड या इंस्टॉल करना होगा.
- अब आपको अपने गूगल अकाउंट या Email ID से इसेN‘Sign In’ कर लेना होगा, जिसे आप अपने चोरी हुए मोबाइल में उपयोग कर सकते हैं.
- इसके पश्चात आपको अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन पर वह सभी डिवाइस दिखाई देंगे, जिनमें आप अपने इस Gmail Id से लॉग इन किया होगा.
- अब आपको अपने चोरी हुए मोबाइल के मॉडल नंबर को पहचान कर उस पर क्लिक कर देना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर आपके खोए हुए फोन या चोरी हुए फोन की लोकेशन आ जाएगी.
चोरी हुआ फोन कैसे लॉक करें?
अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको ऐसा लगता है, कि अब मेरा फोन नहीं मिलेगा, ऐसे में आप नीचे दिए गए कुछ प्रक्रिया को दोहरा कर अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. जो इस प्रकार है:-
- अपने चोरी हुए फोन को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन के एंड्राइड डिवाइस मैनेजर ऐप ‘Google Find My Device’ पर जाए.
- उसके पश्चात यहां अपने उस जीमेल आईडी को लॉग इन करें जो आपके खोए हुए फोन में लॉगिन थी.
- जैसे ही आप अपनी जीमेल आईडी डालेंगे लोकेशन आपके फोन को ट्रैक कर लेगा, और आपके खोए हुए फोन का ‘Model No.’ शो होने लगेगा.
- मॉडल नंबर दिखने के बाद आपको तीन ऑप्शन Play Sound, Secure Device और Erase Device दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ‘Secure Device’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कुछ जानकारियां भरनी होंगी.
- और साथ ही अपना एक नया पासवर्ड भी डालना होगा.
- अब आपको अपने पासवर्ड को कंफर्म करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- मोबाइल स्क्रीन पर अब एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा, उसे “OK” कर देना होगा
- इसके पश्चात आपको‘Alert Message’ Type करना होगा.
- अंतिम में आपको ‘Secure Device’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका फ़ोन लॉक हो जायेगा.
चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप उसकी शिकायत ऑनलाइन करना चाहते हैं .तो सरकार ने इस प्रक्रिया को भी काफी सरल बना दिया है Telecommunication Technology Center के द्वारा चोरी हुए मोबाइल को पता लगाने के लिए ई एम ई आई वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CIER) तैयार किया गया है। जिससे चोरी हुए मोबाइल की शिकायत के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना ना पड़े इसके लिए मोबाइल खो जाने पर हेल्पलाइन नंबर – 14422 द्वारा संपर्क करें.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको IMEI नंबर की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?