आज हम आपको प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) किट क्या है? प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
प्रेगनेंसी किट जिसके द्वारा गर्भावस्था की जांच करने में सहायता मिलती है इसकी सहायता से आप बिना डॉक्टर के ही घर बैठे गर्भावस्था का पता लगा सकते हैं, इसमें एक स्टिक होती है, जिसमें मूत्र की कुछ बूंदें डालकर गर्भावस्था का पता लगाया जाता है.
प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे यूज़ करते हैं?
- गर्भावस्था (प्रेगनेंसी) की जाँच आपको संभोग के एक दो सप्ताह के बाद करना चाहिए, क्योंकि महिलाओं में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन (HCG) हार्मोन बनाने में 7 से 14 दिन लगते है, जो कि महिलाओं के पेशाब में पाया जाता है.
- इसके लिए सबसे पहले आप सुबह उठकर अपने पेशाब को किसी साफ और सूखे बर्तन में रख ले. क्योंकि जांच करने के लिए सुबह का समय बहुत अच्छा होता है.
- यह सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको एक टेस्ट किट लेना है.
- और आपको टेस्ट किट के साथ दिए गये निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना है, क्योंकि हर टेस्ट किट अलग-अलग तरीकों से काम करती है जैसे – किसी किट में पट्टी पर पेशाब करना होता है, किसी किट में ड्रॉप की मदद से पेशाब की कुछ बूंदे डालना होता है. इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें.
- मूत्र की बूंदें निर्देशित जगह पर डालने के बाद कुछ समय प्रतीक्षा करें और टेस्ट किट को एक साफ जगह पर थोड़े समय के लिए रख दें.
- थोड़े समय के बाद ही परिणाम आपके सामने होगा, हालांकि कुछ में यह समय कम या अधिक हो सकता है, इसलिए बेहतर यह होगा, कि आप टेस्ट किट में दिए गए दिशानिर्देशानुसार ही परिणाम का इंतजार करें.
- डिजिटल किट में Pregnant और Not Pregnant लिखा हुआ दिखता है, और कुछ किट में गुलाबी और नीली धारिया दिखाई जाती है. तो अपनी प्रेगनेंसी किट के हिसाब से परिणाम प्राप्त कर लें.
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय
1. विनेगर –
अगर आप घर में प्रेगनेंसी चेक करना चाहते हैं तो एक विनेगर ले लें, और उसमें से पेशाब मिलाकर यह आप टेस्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद उसको रख देना होगा, अगर आप प्रेग्नेंट है तो विनेगर में पेशाब मिलने के बाद उसके रंग में परिवर्तन होने लगेगा.
2. कांच के ग्लास –
कांच के गिलास से भी आप प्रेगनेंसी बड़े आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कांच के गिलास में यूरिन को मिलना होगा, अगर उसमें सफेद रंग की परत आ जाए तो इसका मतलब यह होगा कि आप प्रेग्नेंट है.
3. ब्लीच का प्रयोग –
ब्लीच के माध्यम से भी प्रेगनेंसी बड़े आसानी से चेक किया जा सकता है, इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ी सी ब्लीच लेकर उसमें पेशाब मिला देना होगा, इसके बाद अगर ब्लीच में बुलबुले दिखाई देने लगे तो इसका मतलब यह होता है कि आप प्रेग्नेंट है.
4. चीनी से टेस्ट –
चीनी का प्रयोग करके भी आप प्रेगनेंसी बड़े आसानी से चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ी सी चीनी लेकर उसमें थोड़ा सा पेशाब मिला देना होगा अगर चीनी आपस में चिपक जाती है तो यह मान ले की आप प्रेग्नेंट है.
5. साबुन टेस्ट –
साबुन की सहायता से भी प्रेगनेंसी को बड़े ही आसानी से चेक किया जा सकता है, इसके लिए आपको साबुन में थोड़ा सा पेशाब मिलाना होगा, अगर उसमें बुलबुले निकलने लगे तो आप यह समझ ले कि आप प्रेग्नेंट हैं.
6. डेटॉल टेस्ट –
डेटॉल के सहायता से भी आप प्रेगनेंसी बड़े आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी कांच के बर्तन में बराबर मात्रा में यूरिन और डेटॉल मिला ले अगर डेटॉल और यूरिन घुल जाता है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हैं लेकिन यदि यूरिन ऊपर परत बना लेता है और तैरने लगता है तो हो सकता है आप प्रेग्नेंट है.
7. टूथपेस्ट टेस्ट –
सफेद टूथपेस्ट में यूरिन सैंपल मिलाकर आप प्रेग्नेंसी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं अगर टूथपेस्ट का रंग नीला हो जाता है तो आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं.
घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करने से पहले रखें इन चीजों का ध्यान
घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
- प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए सुबह की पहली यूरिन से ही टेस्ट सेंपल लेने चाहिए. क्योंकि इससे सही तरीके से पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं.
- प्रेगनेंसी टेस्ट का सही रिजल्ट पाने के लिए यूरिन को एक साफ और सूखे कंटेनर में जमा करना चाहिए.
- प्रेगनेंसी टेस्ट का सही रिजल्ट पाने के लिए टेस्ट स्ट्रिप के बीच वाले हिस्से (टेस्ट विंडो ) को नहीं छूना चाहिए. क्योंकि उसको छूने से टेस्ट स्ट्रिप खराब हो जाती है, और रिजल्ट सही तरीके से पता नहीं चल पाता.
- प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय टेस्ट किट के साथ दिए गए ड्रॉप की सहायता से ही टेस्ट स्ट्रिप में यूरिन डालें.
- सही तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट पाने के लिए टेस्ट स्ट्रिप को 10 से 5 (जितना गाइड में लिखा हो) के बाद ही देखें.
- प्रेगनेंसी टेस्ट का सही रिजल्ट जानने के लिए टेस्ट का मूल्यांकन 30 मिनट के बाद नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि देर से मूल्यांकन करने में सही रिजल्ट नहीं प्राप्त होता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या है की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
गैलन (Gallon) क्या होता है ? 1 गैलन में कितने लीटर होते हैं ?