आज हम आपको फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको फॉरेस्ट द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आवेदन करना होगा. फिर राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित वन विभाग फारेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा देनी होगी. और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें उन आवेदन कर्ताओं का नाम आता है जिन्होंने इस परीक्षा को अत्यधिक अंको से उत्तीर्ण किया है यह सब प्रक्रिया के बाद अगले राउंड यानि फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
जहां वनरक्षक फिजिकल टेस्ट विशेषज्ञों की देखरेख में देना पड़ता है, जिसमें लंबी कूद, दौड़, हाइट और चेस्ट की चौड़ाई मापी जाती है और चिन-अप्स/पुल-अप्स लगवाएं जाते हैं. इस फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है.
इसके बाद इंटरव्यू देना होता है, जो की बहुत ही आसान होता है. और उसके बाद चुने गए अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग पूरी करने के लिए नियुक्ति पत्र भेज दिया जाता है.
फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है?
फारेस्ट गार्ड एक प्रकार की सेना होती है जो किसी देश या उसके राज्यों के जंगलों में उपस्थित पेड़-पौधे, जीव-जन्तु आदि चीजों की सुरक्षा करती है, भारत सरकार द्वारा हर राज्य के लिए फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती आयोजित करवाई जाती है. इसमें आवेदन करने के लिए आपको 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक होता है और फारेस्ट गार्ड में नौकरी करना चाहते है तो आप इसमें आवेदन करके इसकी भर्ती प्रक्रिया से गुज़र कर इसमें नौकरी प्राप्त सकते है.
फॉरेस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए
फॉरेस्ट गार्ड में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक की होनी चाहिए. इसमें राज्यों के हिसाब से SC/ST आयु वर्ग उम्मीदवार को 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक छूट भी दी जाती है.
फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए
फारेस्ट गार्ड में पुरुष की लंबाई 163 सेंटीमीटर तथा महिला की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC/OBC) को इसमें 5 सेंटीमीटर की छूट भी प्रदान की जाती है.
फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी होती है?
फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी उसके पद और योग्यता पर निर्धारित होती है, फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी 5,200 रूपए से लेकर 20,200 रुपए मासिक होता है. इसके अलावा उसके सैलरी में कई भत्ते भी जोड़े जाते हैं जो उसे पेंशन के रूप में दिए जाते हैं. और प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग-अलग सैलरी होती है.
फारेस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें?
- अगर आप भी फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ना होगा.
- साथ ही एक टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार अध्ययन करें इसके माध्यम से आप प्रत्येक विषय को पढ़ पाएंगे.
- पिछले 4 वर्षों के फारेस्ट पेपर को पढ़ें, इससे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होगी.
- करेंट अफेयर से अपडेट रहने के लिए रोजाना सुबह 2 घंटे मैगजीन और न्यूज़पेपर को पढ़ें.
- अच्छे राइटर की बुक ले ले और उसे अध्ययन करें, इससे आप महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.
- पढ़ाई के लिए इंटरनेट एवं यूट्यूब की सहायता भी ले सकते है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है?