आज हम आपको इंट्रानेट क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
इंट्रानेट एक तरह का प्राइवेट नेटवर्क है. जिसका उपयोग किसी कंपनी, कॉलेज संस्थान द्वारा अपने कर्मचारियों की बिच सुरक्षित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है, जिसे LAN (Local Area Network) भी कहा जाता है, यह पूरी तरह से सुरक्षित नेटवर्क होता है. Intranet को Access करने के लिए वैध Username और Password की आवश्यकता होती है.
यह इंटरनेट की तरह ही प्रयोग किया जाने वाला एक नेटवर्क होता है. यह हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन सुखा है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हर जगह इंटरनेट का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन इसे उपयोग करने के लिए यूज़र के पास यूज़र आईडी होना आवश्यक है. बिना यूज़र आईडी के इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसलिए इसके हैक होने का खतरा नहीं रहता है.
इंट्रानेट के फायदे
इंट्रानेट का उपयोग करने से अत्यधिक मात्रा में फायदे भी होते हैं जो किनिम्न रूप में नीचे बताए गए हैं:-
- इसके माध्यम से कम्युनिकेशन में सुधार लाया जा सकता है. लीडर अपनी टीम के विचारों को भलीभांति व्यक्त कर सकते है तथा मैनेजर और कर्मचारी आपस में स्पष्ट बात कर सकते है.
- इससे प्रोडक्टिविटी भी इम्प्रूव की जा सकती है. साथ ही कंपनी का इंट्रानेट कर्मचारियों को सारे टूल्स और इनफार्मेशन का एक्सेस भी दे सकती है. स्टाफ के सदस्य इंट्रानेट में ही ज्यादा से ज्यादा कार्य को करके अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते है.
- बहुत सी कंपनियाँ अपने वर्क प्रोसेस को व्यवस्थित और ऑटोमेट बनाने के लिए इसका उपयोग करती है.
इंट्रानेट के नुकसान
- इंट्रानेट, इन्टरनेट की तुलना में अत्यधिक महंगा मिलता है.
- इंट्रानेट पर अपना कंट्रोल खोने का डर हमेशा बना ही रहता है.
- अगर इंट्रानेट में फेयरवेल सही से उपयोग ना किया जाए, या फिर फ़ायरवॉल इनस्टॉल न किया जाए, तो इससे इंट्रानेट हैक होने की संभावना बनी रहती है.
- इंट्रानेट में कभी-कभी डाटा डुप्लीकेशन भी हो सकता है. जो कर्मचारियों के बीच कन्फूजन पैदा कर सकता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको इंट्रानेट क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
पेजमेकर क्या है? पेजमेकर टूल बॉक्स, पेजमेकर का उपयोग
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
कीबोर्ड (Keyboard) क्या है? कीबोर्ड का क्या कार्य है?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?