आज हम आपको प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? प्ले स्टोर को login कैसे करें? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
प्ले स्टोर गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐसा मार्केट प्लेस है जहा पर आपको Android Apps, Games, Movies, Books और उसके साथ बहुत सारे डिजिटल प्रोडक्ट्स मिल जाते है.
प्ले स्टोर की स्थापना कब हुई थी?
गूगल प्ले स्टोर की स्थापना 22 अक्टूबर 2008 को एंड्रॉयड मार्केट के रूप में हुई थी. लेकिन जिस प्ले स्टोर का उपयोग आप वर्तमान समय में कर रहे हैं इसकी स्थापना 8 वर्ष पहले 6 मार्च 2012 को हुई थी.
प्ले स्टोर के जनक कौन है?
प्ले स्टोर को गूगल कंपनी ने ही बनाया है, इसका असली मालिक गूगल है. और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, की गूगल का मालिक Larry Page और Sergey Brin है.
प्ले स्टोर में कितने ऐप है?
आप कई बार गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करते होंगे पर आपको शायद ही पता होगा, कि गूगल के इस ऐप मार्केट में कितने ऐप्स लिस्टेड हैं. अगर इन्हें आंकड़ों में समझें तो प्ले स्टोर में लगभग 2.56 मिलियन ऐप है, 2020 के आंकड़े के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 25 लाख से ज्यादा ऐप मौजूद हैं.
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
सामान्यता हम आपको बता दें, कि अगर आप मोबाइल फोन कहीं से खरीद रहे हैं. तो उसमें गूगल प्ले स्टोर होता है, परंतु अगर उसमें गूगल प्ले स्टोर नहीं है, या फिर आपसे गूगल प्ले स्टोर गलती से डिलीट हो गया है. तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में क्या करना होगा आज हम आपको उसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे, तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन में इसकी APK फाइल को डाउनलोड करनी होगी. लेकिन आपको यह फाइल एक अच्छी वेबसाइट से ही Install करनी है. तो आइये जानते है, कैसे आप गूगल प्ले स्टोर को डाऊनलोड करे. प्ले स्टोर डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्न रूप में दी गई है.
1. प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना क्रोमियम ब्राउजर ओपन करना पड़ेगा. इसके बाद आपको गूगल सर्च बार में Play Store Apk Download लिखकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
2. जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट ओपन हो जाएंगी, जहां से आप प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं.
3. जैसे ही आप इन में से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया होम पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको एक कोष्टक दिखेगा उसमें डाउनलोड APK लिखा हुआ रहेगा, उसमें आपको क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप उस अवसर पर क्लिक करेंगे, तो आपकी प्ले स्टोर का एपीके फाइल डाउनलोड होने लगेगा. इसके बाद जब आप इसको ओपन करेंगे तो यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, यहाँ पर आपको परमिशन को Allow करना है. इसके लिए आपको Setting में जाकर Unknown Apps पर Click करके Allow From This Source को Enable कर देना है. इसके बाद यह APK File आपके फ़ोन में Install होना शुरू हो जायेगी.
5. जब आपके फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल हो जाएगा, तो इसके बाद यह आपके फ़ोन की स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
प्ले स्टोर को login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा
- जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करेंगे तो इसमें Gmail ID का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें अपनी Gmail ID को डालकर इसे Login करना है.
- और जैसे ही आप Play Store में अपनी Gmail ID से Login कर लेंगे, तो यहाँ पर आपको Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. अगर आप से यह कोई Payment Details पूछता है, तो आपको यह विकल्प Skip कर देना है.
- जैसे ही आप Payment Details विकल्प को Skip कर देते है, तो आपके सामने एक और ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका Play Store आपके फ़ोन में काम करने लगेगा. और आप किसी भी App को यहाँ से Download कर सकते है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? प्ले स्टोर को login कैसे करें? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
यूपीआई आईडी किसे कहते हैं? यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
ईमेल आईडी क्या होती है? ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?
Paytm Postpaid सेवा क्या है? इसके क्या फायदे हैं?
पी.डी.एफ फाइल क्या है? मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे ओपन करें?